आखिर क्या है हलाल सेनिटाइजर (Halal Sanitizer)?, जिसकी मुस्लिम कर रहे हैं मांग

0
आखिर क्या है हलाल सेनिटाइजर (Halal Sanitizer)?, जिसकी मुस्लिम कर रहे हैं मांग

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दुनिया भर में कोरोना वायरस ने मौत का कोहराम मचा रखा है, जिससे बचाव के लिए सभी लोग फेस मास्क और अल्कोहलयुक्त हैंड सैनिटाइज़र का अधिक से अधिक प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक खबर सामने आयी है कि मलेशिया में हलाल सैनिटाइजर (Halal Sanitizer) बेचा जा रहा है।

दरअसल, यहां के करीब 61 फीसदी मुस्लिम आबादी को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच मलेशिया के कई व्यापारियों ने हलाल सैनिटाइजर बेचना शुरू कर दिया है, जो अल्कोहल फ्री इथेनॉल से बने है। इतना ही नहीं कई मुस्लिम भाई इस सैनिटाइजर को खरीद रहें हैं, जो कि यह सोचते हैं कि इसमें शराब नहीं हैं और इसका प्रयोग हराम नहीं हैं।

जिसके चलते मलेशिया के कुछ व्यापारी अपने हलाल हैंड सैनिटाइजर को ज्यादा दामों पर बेच रहे हैं। जिस कारण कुछ मलेशियाई इस बात से दुखी हैं कि ये व्यापारी कोविड-19 के खतरे के बीच फायदा कमाने के लिए महंगे दाम पर Hand Sanitizer बेच रहे हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सा Hand Sanitizer ज्यादा असरदार है अल्कोहलयुक्त और इथेनॉलमुक्त?-

चलिए अब इंतजार कैसा हम आपको  बताते हैं कि आपको कोराना वायरस से सुरक्षित रखने में कौन सा हैंड सैनिटाइज़र ज्यादा मददगार है?-

1.इसलिए किसी भी धर्मिक भावना को आधार न बनाएं और अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरोनावायरस से बचने के लिए अल्कोहलयुक्त हैंड सैनिटाइजर का ही इस्तेमाल करें।

2.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइजर शक्तिशाली कोरोनोवायरस के खिलाफ एक अच्छा निवारक है, इसलिए यह हराम या निषिद्ध नहीं है।

3.अल्कोहल प्रोटीन लिफाफे को नष्ट करती है, जो कोरोनोवायरस को घेर लेती है, और प्रोटीन लिफाफे का विनाश प्रभावी रूप से वायरस को मार देता है। लेकिन वायरस के खिलाफ प्रभावी होने के लिए हैंड सैनिटाइज़र में अल्कोहल की मात्रा कम से कम 60% होनी चाहिए।

3.यही वजह है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर की जरूरत है न कि इथेनॉल युक्त।

अब, शराब के उपयोग के बारे में इस्लाम क्या कहता है, इसका निरीक्षण करते हैं-

  • इस्लाम में, केवल शराब का सेवन निषिद्ध है, दवा के रूप में इसका उपयोग नहीं। तो वायरस और कीटाणुओं से सुरक्षा प्रदान करने वाले किसी भी हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाना चाहिए।
  • इसके अलावा, ये औद्योगिक अल्कोहल हैं, जो पेय पदार्थों के रूप में सेवन करने के लिए नहीं हैं। इसलिए दवा के रूप में इसका उपयोग पूरी तरह से अनुमितप्राप्त है।

जैसे कि पैगंबर मोहम्मद (PBUH) ने एक बार कहा था, “स्वच्छता आधा विश्वास (ईमान) है।” हदीस संदर्भ: साहिह मुस्लिम

 

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और किसी भी तरह की भ्रांतियों में न आएं और अल्कोहलयुक्त Hand Sanitizer का ही इस्तेमाल करें। साथ ही कोरोनावायरस से जुड़ी अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट जनहितमेंजारी.com पर विजिट करना न भूलें।

YOU MAY ALSO READ

जानिए कैसे फैलता है कोरोना वायरस और कैसे आप कर सकते हैं  अपना बचाव?

Coronavirus से बचना है, तो ऐसे बनाएं Immune Sytem स्ट्रॉंग

जानिए कोरोना वायरस से जुड़े सच और झूठ

Coronavirus से जुड़े 6 जरूरी सवाल, जिनके जवाब आप जानना चाहते हैं

आप जानतें है Coronavirus का Test कैसे किया जाता है, जानें इसकी सारी डिटेल

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here