हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया / Haryana Manohar Jyoti Yojana 2023

0
Haryana Manohar Jyoti Yojana in Hindi
Haryana Manohar Jyoti Yojana in Hindi

 

Haryana Manohar Jyoti Yojana aavedan kaise kare | Haryana Manohar Jyoti Yojana | Haryana Manohar Jyoti Yojana Status Kaise dekhe | हरियाणा मनोहर ज्योति योजना आवेदन कैसे करें।  Haryana Manohar Jyoti Yojana 2023 | हरियाणा मनोहर ज्योति योजना का स्टेटस कैसे चेक करें। 

Haryana Manohar Jyoti Yojana / हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 

हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने हरियाणा मनोहर ज्योति योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत प्रदेश के नागरिकों को गवर्नमेंट सोलर पैनल खरीदने पर अनुदान प्रदान करेगी। आप सभी इस बात को बहुत अच्छे से जानते है कि हरियाणा राज्य में तमाम ऐसे घर है जहां पर विद्युत् की सुविधा नहीं है जिसकी  वजह से वहां के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है, लोगों की इन्ही सभी समस्याओं के निराकरण और घर-घर बिजली की सुविधा पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने हरियाणा मनोहर ज्योति योजना को शुरू किया है। Haryana Manohar Jyoti Yojana Status Kaise dekhe आज के अपने इस लेख में आप लोगों को Haryana Manohar Jyoti Yojana 2023 के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी बताने वाले है। आप सभी से निवेदन है योजना के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। Haryana Manohar Jyoti Yojana aavedan kaise kare

यह भी पढ़ें-घर बैठे पायें सहारा इंडिया में जमा पैसा, रिफंड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें। Sahara India Refund Portal Online Registration Kaise kare

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना / Haryana Manohar Jyoti Yojana 

Haryana Manohar Jyoti Yojana 2023  हरियाणा मनोहर ज्योति योजना  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने शुरू किया है। इस योजना के तहत प्रदेश के नागरिकों को सोलर पैनल खरीदने पर अनुदान ( Subsidy ) दिया जायेगा।  इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाया जायेगा जिसमे 80 AH बैट्री लगी होगी। इस सोलर पैनल में लगी हुई बैट्री सूर्य की रोशनी से चार्ज होगी। इस सोलर पैनल को घर की छत पर आसानी से लगाया जा सकता है। यह पैनल 150 W का होगा। Haryana Manohar Jyoti Yojana 2023 के तहत सोलर पैनल लगाने का कुल व्यय 22500 रूपये तक होता है। Haryana Manohar Jyoti Yojana में होने वाले कुछ व्यय का, 15000 रूपये की अनुदान राशि सोलर पैनल लगवाने वाले को दिया जायेगा तथा शेष धनराशि को अपने पास से खर्च करना पड़ेगा।  

 हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2023 का लक्ष्य / Target of Haryana Manohar Jyoti Yojana 2023

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य हरियाणा राज्य के ऐसे नागरिकों को जिनके घरों तक बिजली की सुविधा नहीं पहुंची है, उन लोगों के घरों से बिजली की समस्या को ख़त्म करने के लिए प्रदेशवासियों को सोलर पैनल लगाने के लिए, सोलर पैनल की खरीद पर अनुदान / Subsidy प्रदान करना और साथ ही बिजली की समस्या को खत्म करना। Haryana Manohar Jyoti Yojana का मुख्य लक्ष्य है। 

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना का लाभ पाने की पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज  / Haryana Manohar Jyoti Yojana 

  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स 
  • पासपोर्ट आकार की फोटो 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • बिजली बिल
  • गरीबी रेखा का राशन कार्ड ( BPL )
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • लाभार्थी हरियाणा का स्थायी निवासी हो। 
  • इस योजना का लाभ एक परिवार को मात्र एक ही बार प्रदान किया जायेगा

 हरियाणा मनोहर ज्योति योजना आवेदन कैसे करें / How to Apply Haryana Manohar Jyoti Yojana 

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी को सर्वप्रथम  Haryana Manohar Jyoti Yojana / हरियाणा मनोहर ज्योति योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगइन करें।  
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगइन के बाद मुख्य पेज खुलेगा इस पेज पर आपको New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।  
  • उसके बाद आपके सामने Registration Form खुलेगा कर इस आवेदन पत्र में जो भी डिटेल्स मांगी गयी है उसके सही-सही दर्ज करें।  
  •  फिर आपको अपने राज्य का चयन करके कैप्चा कोड को भरकर सबमिट कर देना है।  
  • इस तरह से आपकी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।  
  • उसके बाद आपको प्राप्त लॉगिन आईडी, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड के को दर्ज करके साइन इन / Sign In करें। 
  • साइन इन के बाद आपके सामने हरियाणा मनोहर ज्योति योजना में आवेदन करने का लिंक दिखेगा। 
  • आपको उसी पर क्लिक करना होगा।  
  • क्लिक करने के बाद आवेदन पत्र खुलेगा आपको इस आवेदन पत्र में जो भी जानकारी मांगी गयी है उसको सही-सही भरना है।  
  •  आवेदन पत्र को सही तरह से भरने के बाद जो योजना के लिए जो भी दस्तावेज जरूरी है उनको अपलोड करें।  
  • सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।  
  • क्लिक करने के बाद आपकी हरियाणा मनोहर ज्योति योजना में आवेदन की प्रक्रिया में पूर्ण हो जाएगी।  

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना का स्टेटस कैसे देखें Haryana Manohar Jyoti Yojana Status Kaise dekhe 

  • लाभार्थी को Haryana Manohar Jyoti Yojana / हरियाणा मनोहर ज्योति योजना  के तहत आवेदन किये हुए आवेदन पत्र का स्टेटस देखने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगइन करें।  
  • लॉगइन करने के बाद वेबसाइट का मुख्य पेज खुलेगा जहां पर Track Application Online के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • फिर सामने एक नया पेज खुलेगा, वहां पर विभाग एवं सर्विस को सेलेक्ट करना होगा एवं आवेदन पत्र संख्या को दर्ज करना होगा।  
  • फिर Check Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।  
  • इस तरह से आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके आवेदन पत्र की डिटेल्स सामने होगी। 

  

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here