Driving License: नाम और पता ऑनलाइन कैसे बदलें- How to change Name and Address Online

1
Driving License: नाम और पता ऑनलाइन कैसे बदलें- How to change Name and Address Online

दोस्तो मैं आज आपको बताउंगी कि आप ड्राइविंग लाइसेंस में घर का पता और  नाम कैसे बदल सकते हैं। मजे की बात तो यह है कि इसके लिए आपको RTO ऑफिस जाकर कोई भागदौड़ भी नहीं करनी पड़ेगी। आप आराम से घर पर बैठकर Driving License में अपनी व्यक्तिगत डिटेल में बदलाव कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं Driving License की डिटेल (Name,  Address) में ऑनलाइन बदलाव करने के Steps –

Step 1- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर क्लिक करना है।

Step 2- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस वेबसाइट का होमपेज खुलेगा, जहां पर आपको दिए गए Driving License Related Services ऑपशन पर क्लिक करना है।

Step 3- उसके बाद एक टैब खुलेगा, जहां पर आपको अपने राज्य का चुनाव करना है।

Step 4- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको Driving License विकल्प के अभिभाग Apply Online  पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको इस विकल्प के अभिभाग Services on Driving Licence (Renewal/Duplicate/Aedl/Others  पर क्लिक करना है।

Step 5- जिसके बाद Instructions for Application Submission टैब खुलेगा, जहां पर आवेदन जमा कराने से संबंधित कुछ निर्देश दिए हुए होंगे, उन्हें ध्यान से पढ़ना है और continue ऑपशन पर क्लिक करना है।

 

Step 6- जिसके बाद Application for Services on Driving Licence का टैब खुलेगा, जहां पर आपको Driving Licence Number और Date Of Birth यानी जन्मतिथि भरनी है और Go विकल्प दबाना है।

 

Step 7- जिसके बाद  आपको (डीएल होल्डर) व्यक्तिगत विवरण और मौजूदा लाइसेंस का विवरण ( जैसे- नाम, पिता का नाम, पता, वाहन की क्लास आदि) स्क्रीन पर दिखाई देगा।

नोट- सभी डिटेल भरते वक्त ध्यान रहे कि जिन विकल्पों पर लाल स्टार (*) बना हुआ है, उन सभी डिटेल को भरना अनिवार्य है।

Step 8- इसके बाद इसी टैब में नीचे की ओर स्क्रौल करें और Confirmed that the above Driving Licence details are mine विकल्प में Yes पर क्लिक करें। जिसका मतलब यह हुआ कि आप सहमत हैं कि ऊपर वाली सभी ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल आपकी हैं।

Step 9- उसके बाद आपको ठीक इसी टैब में राज्य और RTO विकल्प का चुनाव करके Proceed पर क्लिक करना है।

Step 10- जिसके बाद आपको कहा जाएगा कि आप अपनी Address Detail डालकर अपना पता Confirm करें, जिसके लिए आपको O.K पर क्लिक करना है।

 

Step 11- जिसके बाद आपके सामने Details of the Driving Licence का टैब खुलेगा, जहां पर आपको Mobile Number Updation बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालना है।

Step 12- फिर आपको इसी टैब में पूछी गयी सभी डिटेल (जैसे कि Blood Group, Qualification, Employer Category,Permanent Address, Present Address ) जहां पर लाल रंग का स्टार बना हुआ है, उसको भरें। फिर आपको Confirm ऑपशन पर क्लिक करना है।

Step 13- जिसके बाद डीएल पर दर्ज पता आपके सामने आएगा। आपको बस O.K पर क्लिक करना है।

Step 14- फिर आपके सामने बहुत सी DL सेवाओं के विकल्प आएंगे। आप इन सभी DL Services में से उपयुक्त सर्विस का चयन करके डीएल में अपना नाम और पता बदल सकते हैं।

Step 15- जैसे कि अगर आपको नाम में बदलाव करना है, तो ‘CHANGE OF NAME IN DL’ विकल्प पर टिक करें और Proceed पर क्लिक करें।

Step 16- जिसके बाद आपके सामने Change of Name in DL टैब खुलेगा, जहां पर पूछी गयी सारी जरूरी डिटेल भरकर confirm करें और सबमिट कर दें।


Step 17- इसी प्रकार आप Driving License में अपना Address भी  बदल सकते हैं।

दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। उम्मीद करते हैं कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से डीएल संबंधी डिटेल में बदलाव करने में काफी मदद मिली होगी। अगर आपका कोई सवाल हो, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। जल्दी ही आपको उसका जबाव देंगे।

 

Comments

comments

1 COMMENT

  1. Sir mai yeh janana chahta hu ki mai 2004 me licence banbayr tha . Name aur address sudhar karabana hai kya sudhar ho jaiga eske lie kya karana parega aur kya kharcha raha

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here