जानिए कोरोना वायरस से जुड़े सच और झूठ ( Truth and False About Coronavirus in Hindi)

0
जानिए कोरोना वायरस से जुड़े सच और झूठ ( Truth and False About Coronavirus in Hindi)

 

आज हम आपको कोरोना वायरस से जुड़े सच और झूठ के बारें में बताने जा रहें हैं। कई देशों में तेजी से फैल रहे इस घातक वायरस को लेकर लोगों के बीच कई प्रकार की भ्रांतियां हैं। लेकिन अब इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके Coronavirus को लेकर सभी प्रकार के भ्रम दूर हो जाएंगे।

रिपोर्ट की मानें तो चीन के वाहुन से फैला कोरोना वायरस अब तक भारत को मिलाकर 30 देशों में पहुंच गया है। इतना ही नहीं भारत देश में अब तक इस वायरस से 28 लोंगों के ग्रसित होनी की घोषणा हो चुकी है।

इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर कई प्रकार की अफवाएं फैल रहीं हैं। जिसके कारण देशवासियों के दिलो-दिमाग में इस वायरस को लेकर काफी डर पैदा हो चुका है। लेकिन आज हम कोरोना वायरस को लेकर आपकी सभी गलतफहमियां दूर करने जा रहें हैं, जी हां दोस्तों यहां पर हम आपको कोरोना वायरस से जुड़े सच और झूठ के बारें में बताने जा रहें हैं।

Truth and False About Coronavirus in Hindi

1.False- ऐसा बोला जा रहा हैं कि कोरोना वायरस चीन के वुहान के मीट माक्रेट से फैलना शुरू हुआ था। जिस कारण भारत में भी यह अफवाह फैल गयी है कि मांस खाने से यह वायरस फैल सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह पशुओं से लोगों के अंदर प्रवेश कर रहा है। हलांकि इस वायरस का जानवरों से कोई संबंध नहीं है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

 Truth-  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मीट खाने से वायरस फैल रहा है, ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में मीट खाना असुरक्षित नहीं हैं। बस इतना ध्यान रखें कि मीट अच्छी तरह पका हुआ है और कच्चा न हो। इसके अलावा मीट बनाते समय सफाई का पूरा ध्यान रखें।

 

2.False- एक अफवाह तेजी से फैल रही है कि फेमस बीयर ब्रांड के कारण कोरोना वायरस फैल रहा है।

 Truth-  जबकि सच्चाई यह है कि इस जानलेवा वायरस का कोरोना बीयर से कोई लेना देना नहीं है। यह संयोग की बात है कि इस बीयर का नाम कोरोना है। यही वजह है, जो इसका नाम कोरोना वायरस से जोड़ा जा रहा है।

3. False– COVID-19 (Coronavirus) को ठीक करने के लिए टीका उपलब्ध है।

 Truth-  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक कोरोनावायरस का कोई भी टीका नहीं है। वैज्ञानिकों ने पहले से ही इस पर काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन इस वायरस के इलाज के लिए वैक्सीन विकसित करना में कई महीने लगेंगे।

4. False– आप ब्लीच के साथ गरारा करके, एसिटिक एसिड या स्टेरॉयड लेने या आवश्यक तेलों, नमक वाले पानी, इथेनॉल या अन्य पदार्थों का उपयोग करके स्वयं को COVID -19 से बचा सकते हैं।

Truth-  जबकि सच है कि यह सब करने से आप इस कोरोनावायरस (और अन्य वायरस) से नहीं बच सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आप इस वायरस से ग्रसित न हों, तो आपको नीचे बताए गए तरीके अपनाने होंगे जैसे कि-

  • अपने हाथों को साबुन और गर्म पानी से बार-बार और अच्छी तरह से धोएं।
  • बीमार, छींकने या खांसने वाले लोगों के साथ निकट संपर्क से बचें।

 

दोस्तों यदि कोरोनावायरस को लेकर आपका कोई सवाल है, तो आप हमसे पूछ सकते हैं। आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा, हमें कमेंट करके बताना न भूलें और अपने दोस्तों के साथ  ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को शेयर करें, ताकि वह इस वायरस से जुड़ी सटीक जानकारी प्राप्त कर सकें और खुद को इस घातक वायरस की चपेट में आने से बचा सकें।

Related Post:

coronavirus Causes Precautions Symptoms in Hindi

कोरोना वायरस के कहर से बचना चाहतें हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here