जानिए भारत में किस स्टेज में है कोरोना, और यदि आगे बढ़ा तो खतरा कितना बढ़ जाएगा?

0
corona

नई दिल्ली।देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल 4 हो गई है।

corona 100 से अधिक देशों में फैली कोरोना वायरस महामारी में भारत वर्तमान में स्टेज 2 पर है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, इसका मतलब है कि वर्तमान में भारत में इस वायरस का कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन (Community Transmission) नहीं है।

आप जानतें है Coronavirus का Test कैसे किया जाता है, जानें इसकी सारी डिटेल

जानिए कोरोना वायरस के स्टेजेज
Stage 1: ऐसा तब होता है जब मामले प्रभावित देशों से आते हैं। मतलब सिर्फ विदेश यात्रा करके आने वालों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए जाते हैं।
Stage 2: जब संक्रमित व्यक्तियों से स्थानीय लोगों में वायरस फैलने लगता है तो यह स्टेज 2 के अंतर्गत आता है। उदाहरण के लिए विदेश यात्रा करके आए लोगों के रिश्तेदार या परिचित। भारत फिलहाल इसी स्टेज पर है। इस स्टेज में कम लोग प्रभावित होते हैं। क्योंकि वायरस का स्रोत ज्ञात है और चेन को ट्रेस करना आसान है। कम्युनिटी ट्रांसमिशन के बाद यह मुश्किल हो जाता है।

corona

Stage 3: इस वायरस का तीसरा चरण कम्युनिटी ट्रांसमिशन है।इससे किसी भी देश का बहुत बड़ा क्षेत्र प्रभावित होता है। स्टेज 3 में बीमारी देश के अंदर मौजूद संक्रमित लोगों से वहीं के दूसरे लोगों में फैलने लगती है। इस स्थिति में पॉजिटिव पाए गए लोग यह नहीं जानते हैं कि उनमें वायरस कहां से आया है। इटली और स्पेन अभी इसी स्टेज में हैं।
Stage 4: चीन अभी इस बीमारी के चौथे चरण में हैं। इस स्टेज में बीमारी महामारी का रूप ले लेती है और यह पता नहीं होता है कि इसका खात्मा कब और कैसे होगा।

coronaआईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा, “हम पहले से ही जानते हैं कि हम स्टेज 2 में हैं। हम स्टेज 3 में नहीं हैं। तीसरा चरण कम्युनिटी ट्रांसमिशन है, जो हमें उम्मीद है कि देश में नहीं होना चाहिए।”
बलराम भार्गव ने कहा कि ”यह इस बात पर निर्भर करेगा कि हम अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को कितनी मजबूती से बंद करते हैं, जिसमें सरकार ने बहुत सक्रिय कदम उठाए हैं। लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं होगा।”

जानिए कोरोना वायरस से जुड़े सच और झूठ ( Truth and False About Coronavirus in Hindi)बता दें कि देश में आज कोरोना वायरस के कई नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में सबसे जरुरी है इसके लिए एहतियात बरतना ताकि खुद को इस महामारी से बचाया जा सके।

 

 

 

 

 

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here