मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण करें / Matritva Shishu and Balika Yojana Online Registration

0
Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana
Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana

मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना (Matritva Shishu Evam Balika Yojana) उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना ( मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना ) के तहत गवर्नमेंट प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को प्रसव के पहले, प्रसव के पश्चात पौष्टिक आहार प्रदान किया जायेगा। जिससे माँ और बच्चा दोनों सुरक्षित रहें। हम आज के अपने इस लेख में उत्तर प्रदेश मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना / Uttar Pradesh Matritva Shishu and Balika Yojana के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे जैसे- मातृत्व,शिशु एवं बालिका योजना क्या है / Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana Kya Hai, योजना का लाभ, इसके तहत प्राप्त होने वाले सहायता राशि, पात्रता की शर्तें, आवश्यक डॉक्यूमेंट तथा योजना में आवेदन करने का तरीका आदि के बारे जानकारी प्रदान की जाएगी। यदि आप इस योजना के बारे जानना चाहते है आप सभी से निवेदन है इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख को पढ़ने के बाद ही आप लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर पायेंगे। 

यह भी पढ़ें-दिल्ली वकील कल्याण योजना ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया / Delhi Vakil Kalyan Yojana Registration

मातृत्व,शिशु एवं बालिका मदद योजना / Matritva Shishu Evam Balika Yojana

यूपी गवर्नमेंट ने प्रदेश की महिलाओं की सहायता के लिए मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत प्रदेश में जो भी गर्भवती महिलाओं को जो प्रसव के पहले और प्रसव के बाद पौष्टिक आहार  प्रदान किये जायेंगे जिससे जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहे। इस योजना ( Matritva Shishu and Balika Madad Yojana ) के तहत  महिला मजदूर या पुरुष मजदूर की पत्नियों को लाभ प्रदान किया जायेगा। गर्भवती महिलाओं को Matritva Shishu and Balika Madad Yojana का लाभ पाने के लिए योजना में आवेदन करना होगा तभी इस योजना का लाभ मिलेगा। 

 मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना के लाभ / Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana Benefits

  • इस योजना के तहत लड़का होने पर 20000 रूपये एवं लड़की होने पर 25000 रूपये की आर्थिक मदद सरकार की तरफ से प्रदान की जाएगी।  
  • अगर किसी कारणवश मजदूर महिला का गर्भपात हो जाता है तो ऐसी दशा में दो माह का वेतन प्रदेश सरकार देगी। 
  • अगर पहला और दूसरा बच्चा लड़की है या फिर आप किसी लड़की को गोद लेते है तब भी 25000 रूपये की सावधि जमा की सुविधा प्रदान की जाएगी।     
  • मातृत्व शिशु एवं बालिका योजना के तहत प्रसव होने की दशा से कम से कम  3 माह का वेतन चिकित्सा उपचार के रूप में प्रदान किया जायेगा।  

मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि

  • मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली राशि निम्न है-
  • मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना में रजिस्टर्ड पुरुष श्रमिक को 6000 रूपये एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी 
  • महिला मजदूर को संस्थागत प्रसव की स्थिति में 3 महीने के न्यूनतम वेतन धनराशि तथा 1000 रूपये मेडिकल ट्रीटमेंट के तौर पर प्रदान किया जायेगा।  
  • महिला श्रमिक को  गर्भपात होने की  दशा में 6 सप्ताह तथा नसबंदी होने की स्थिति में 2 सप्ताह का न्यूनतम वेतन प्रदान किया जायेगा।  
  • पुत्र के जन्म होने की दशा में 20000 रूपये तथा पुत्री के जन्म पर 25000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।  
  • इस योजना के तहत परिवार में पहली पुत्री  तथा दूसरी पुत्री के जन्म होने की दशा में या फिर कानूनी रूप से गोद ली गयी पुत्री की दशा में 25000 रूपये की सावधि जमा। जन्म से दिव्यांग पुत्री को 50000 रूपये की सावधि जमा की सुविधा प्राप्त होगी। परिपक्वता की धनराशि लड़की के 18 वर्ष की आयु तक अविवाहित होने की स्थिति में ही प्रदान किया जायेगा। 
  • शर्त पूर्ण न होने की स्थिति में कोई भी धनराशि प्रदान नही की जाएगी।  

मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना की पात्रता / Matritva Shishu Evam Balika Yojana Eligibility 

योजना का लाभ रजिस्टर्ड महिला मजदूर एवं रजिस्टर्ड पुरुष मजदूर की पत्नी को ही प्रदान किया जायेगा। 

  •  इस योजना के तहत मात्र दो संतान होने तक ही प्रदान किया जायेगा। 
  • लाभार्थी उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए। 
  • लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 

आवश्यक डॉक्यूमेंट-

  • आधार कार्ड
  • पंजीकृत मजदूर का पहचान पत्र- राशन कार्ड, पैन कार्ड 
  • बच्चे का ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र 
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी 
  • वैधानिक गोदनामा 
  • श्रमिक कार्ड 
  • परिवारी रजिस्टर की फोटो कॉपी 
  • सीएमओ द्वारा जारी प्रसव प्रमाण पत्र 

मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया / How to Apply Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana 

  • सर्वप्रथम आवेदन करने के लिए योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करे। 
  • फिर उसके बाद Home Page पर योजना में आवेदन करना का Link दिखाई देगा उसी पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करते ही Next Page खुल जायेगा। 
  • फिर अपने जनपद को सेलेक्ट करना होगा तथा अपनी आधार संख्या को दर्ज करें। 
  • इसके पश्चात अपना Mobile Number दर्ज करें 
  • एप्लीकेशन खोलने के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद आवेदन पत्र खुल जायेगा। 
  • फिर जो भी डिटेल्स मांगी गयी है उसको भरें। 
  • जो भी डॉक्यूमेंट जरूरी है उसको अपलोड करें। 
  • सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट करें। 
  • इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद धनराशि आपके अकाउंट में भेज दी जायेगी। 

जनहित से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट https://www.janhitmejaari.com/ से जुड़े रहें। 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here