Bitcoin (बिटकॉइन) कैसे काम करता है ? Bitcoin में माइनिंग कैसे करते है

Bitcoin (बिटकॉइन) कैसे काम करता है ?
Bitcoin (बिटकॉइन) कैसे काम करता है ?

Bitcoin क्या है ? ये तो हम आप लोगो को बता ही चुके है. Bitcoin के इतिहास की भी जानकारी हम दे ही चुके है. दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको ये बताने जा  रहे है कि Bitcoin कैसे काम करता है और इसे कैसे खरीदा जा सकता है? Bitcoin का इस्तेमाल वैश्विक भुगतान के लिए पूरी दुनियाभर में किया जाता है. Bitcoin का इस्तेमाल बिना किसी बैंक, क्रेडिट कार्ड या फिर कंपनी के माध्यम से किया जा सकता है. जिस तरह हमें बैंक के माध्यम से भुगतान करने के लिए बैंक की भुगतान प्रणाली को अमल में लाना पड़ता है तब कही जाकर हमारा बैंक का भुगतान प्रक्रिया पूर्ण होता है. हमारे द्वारा किये गए भुगतान का पूरा ब्यौरा बैंक में मौजूद रहता है. उस ब्यौरे से ये पता चल जाता है कि हमने भुगतान कहाँ और किसे किया है. लेकिन Bitcoin के माध्यम से किया गया किसी भी प्रकार के लेन-देन का कोई भी अधिकारिक ब्यौरा मौजूद नहीं रहता है. बस इसमें इतना ही रहता है कि इसका संपूर्ण ब्यौरा एक लोक खाते में दर्ज रहता है जिसे कि “BlockChain” कहते है. इसमें Bitcoin के साथ किये गये सभी प्रकार के लेन-देन की जानकारी मौजूद रहती है. यदि किसी व्यक्ति ने Bitcoin के माध्यम से कोई भुगतान  किया है तो इसका प्रमाण आपको “BlockChain” से मिल जाता है.

Bitcoin कोई दिखाई देने वाली मुद्रा तो है नहीं इसीलिए इसका संग्रह तो नहीं किया जा सकता है लेकिन इसे Bitcoin वॉलेट के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक तरीके से संग्रह किया जाता है.  आपको जानकार ये आश्चर्य होगा कि Bitcoin वॉलेट भी कई प्रकार के होते है जैसे कि डेस्कटॉप वॉलेट, मोबाइल वॉलेट, ऑनलाइन या वेब बेस्ड वॉलेट और हार्डवेयर वॉलेट.

दोस्तों इनमे किसी भी वॉलेट का इस्तेमाल आप अपनी सुविधानुसार कर सकते है. Bitcoin वॉलेट में हमें अपना अकाउंट बनाना होता है. अकाउंट बनने के बाद ये वॉलेट आपको एक पता प्रदान करता है. इसी पते के माध्यम से हमें एक यूनीक आईडी मिलती है.जैसे कि किसी माध्यम से आपने कुछ Bitcoin कमाया है और आप उसे अपने खाते में संग्रह करना चाहते है तो हमें उसी पते कि आवश्यकता पड़ेगी जो कि Bitcoin में अकाउंट बनाते समय आपको मिला था. इसी पते से आप Bitcoin को अपने Bitcoin वॉलेट में हस्तांतरण कर सकते है. इसके अतिरिक्त आप जो भी Bitcoin बेचते है और इसके बदले में आपको जो कुछ रूपए मिलते है वो सीधे आपके Bitcoin वालीत में ही संग्रह होते है और फिर इस Bitcoin वॉलेट से आप इन रुपयों के सीधे अपने बैंक खाते में हस्तांतरित कर सकते है.

यदि आप Bitcoin खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको 999$ चुकाने होंगे. लेकिन यदि आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप Bitcoin की सबसे छोटी इकाई भी खरीद सकते है जिसे “सातोशी” कहते है. जिस तरह से 1 रुपये में 1०० पैसे होते है ठीक उसी तरह 1 Bitcoin  में 10 करोड़ “सातोशी” होते है. आप चाहे तो “सातोशी” खरीदकर 1 Bitcoin या अधिक Bitcoin भी जमा कर सकते है. इस तरह से आपके पास Bitcoin भी जमा हो जायेंगे और जब Bitcoin का मूल्य बढ़ जाएगा तो इसे बेंच कर ज्यादा से ज्यादा पैसे भी कम सकते है. यदि आप ऑनलाइन कारोबारी है और ऑनलाइन ही अपने सामानों कि खरीद-फ़रोख्त करते है तो आप Bitcoin से ज्यादा मुनाफा कमा सकते है. जैसे कि यदि आप किसी को ऑनलाइन कोई सामान बेंच रहे है और यदि खरीददार के पास Bitcoin उपलब्ध है तो आप उससे पैसों के बदले में Bitcoin ले सकते है. इस प्रकार आप उसे सामान भी बेंच पायेंगे और आपके पास Bitcoin भी जमा हो जायेंगे जो कि आपके Bitcoin वॉलेट में संग्रह होता रहेगा. आगे जब कभी Bitcoin की कीमत बढती है तो आप उसे ऊँचे दामों में बेंच कर अधिक से अधिक लाभ कमा सकते है.

Bitcoin माइनिंग से कमाई कैसे करते है

आप चाहे तो Bitcoin माइनिंग के माध्यम से भी कमाई कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपके पास एक हाई स्पीड इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए. साथ ही आधुनिक तकनीक का कंप्यूटर भी होना चाहिए जिसका प्रोसेसर हाई स्पीड वाला होना चाहिए. जिसमे रैम और हार्डवेयर भी उन्नत तकनीक का होना चाहिए.

जब आप Bitcoin के माध्यम से कोई लेन-देन करते है तो उस लेन-देन की जांच की जाती है. जो लोग इन लेन-देन की जांच करते है उन्हें ही हम माइनर्स कहते है. इन माइनर्स के पास बहुत ही उन्नत तकनीक का हाई स्पीड कंप्यूटर होता है जिसके माध्यम से ये माइनर्स Bitcoin से होने वाले लेन-देन की जांच करते है

कि लेन-देन सही है भी नहीं या फिर इस लेन-देन में किसी भी प्रकार की कोई धोखाधड़ी तो नहीं  की गई है. इन माइनर्स को इस तरह की जांच-पड़ताल के लिए कुछ Bitcoin बतौर इनाम दिए जाते है और इस तरह से नए Bitcoin बाज़ार में आते है. ये काम तो कोई भी कर सकता है लेकिन जैसे कि ऊपर बताया ही जा चुका है कि इस काम के लिए आपके पास बहुत ही उन्नत और आधुनिक तकनीक का हाई स्पीड कंप्यूटर होना चाहिए जो कि बहुत ही महंगा होता है जिसे खरीदने लायक पूंजी हर किसी के पास नहीं होती है.

 

Cryptocurrency श्रृंखला के ये लेख आपको इसके बारे में विस्तार से बताएँगे 

 

बिटकॉइन क्या है? How Many Bitcoins Are There Now

Bitcoin (बिटकॉइनकैसे काम करता है ? Bitcoin में माइनिंग कैसे करते है

बिटकॉइन में निवेश कैसे करें 

बिटकॉइन का भविष्य

Bitcoin के सन्दर्भ में सबसे दिलचस्प बात ये है कि अन्य मुद्राओं की तरह ये भी बाज़ार में सीमित मात्र में ही आते है. जैसे कि आप जानते ही होंगे कि प्रत्येक देश में मुद्राओं के छपने कि एक तय समयसीमा और संख्या होती है कि हर साल कितने की मुद्रा और कितनी संख्या में छापना है. ठीक उसी तरह Bitcoin की भी एक निश्चित मात्रा होती है. जैसे कि

21 मिलियन से ज्यादा के Bitcoin बाज़ार में नहीं आ सकते है. मौजूदा समय में अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में 13 मिलियन Bitcoin उपलब्ध है. शेष Bitcoin माइनिंग के द्वारा बाज़ार में आयेंगे.

यदि आप Bitcoin में लम्बी अवधि के लिए निवेश करना चाहते है तो यही सही समय है क्योंकि बाज़ार की स्थिति को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि इसकी कीमत में दिनोंदिन बढोत्तरी ही हो रही है. जैसा कि हम बता ही चुके है कि Bitcoin पर किसी वित्तीय नियामक या फिर आरबीआई या किसी विशेष बैंक का नियंत्रण तो है नहीं इसीलिए इसकी कीमत में एक उतार–चढ़ाव लगा ही रहता है. अतः इसमें निवेश करना थोडा जोखिम भरा कदम हो सकता है. इसके अलावा यदि आपका Bitcoin खाता कभी हैक हो जाता है तो आपके द्वारा अर्जित किये गए सभी Bitcoin आप खो सकते है. इसकी कहीं कोई सुनवाई भी नहीं है और ना ही कोई आपकी मदद कर पायेगा.  

Comments

comments

7 COMMENTS

  1. आज बिटकॉइन रेट बहुत तेजी से काम जयादा हो रहा है, जेबपे का कोई अल्टेरनेट है क्या Great site

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here