बिटकॉइन में निवेश – How to Invest in Bitcoin in India

बिटकॉइन में निवेश - How to Invest in Bitcoin in India

Bitcoin के चौंका देने वाले फायदों को देखकर हर कोई इसमें निवेश करने के लिए उतावला होता दिखाई दे रहा है। एक अखबार के अनुसार रोजाना लगभग 2500 नए व्यक्ति इससे जुड़ रहे है। लेकिन ध्यान रखें बहुत सारा मुनाफा देखकर और अल्प ज्ञान के कारण आप कहीं किसी गलत व्यक्ति को अपना पैसा तो नहीं सौंपने जा रहें है। कैसे होगा फायदा, कैसे करें बिटकॉइन में निवेश, क्या इससे मेरा बैंक बैलेंस बढे़गा, कितना समय लगेगा पैसा बढ़ने में, इसमें किस दर से वृद्धि होगी। इस प्रकार के सभी प्रष्नों का जवाब पाने के बाद ही अपना पैसा निवेश करना प्रारम्भ करें।

दुनिया की तेजी से बढ़ती सबसे महंगी डिजिटल मुद्रा (Digital Currency) “बिटकॉइन” में निवेश (Investing In Bitcoin) करने के लिए आपको किसी ऑनलाइन मिडिएटर जिसे हम Bitcoin Exchange (Website or application) कहते है, की सहायता लेनी होगी। दुनिया भर में कई वेबसाइट इस cryptocurrency में transaction करा सकती है जिनमें कुछ प्रचलित नाम है iqoptions.com, coinbase.com, localbitcoin.com, kraken.com, भारत में स्थापित कुछ प्रसिद्ध वेबसाइट है unocoin.com, Zebpay, Coinsecure। इन वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर आप बेहद आसानी से बिटकॉइन में निवेश तथा Transaction कर सकते है।

बिटकॉइन निवेश की प्रोसेस को समझने के लिए मान लीजिए आपको 5000 भारतीय रूपये के बिटकॉइन खरीदने है, तो आपको पहले 5000 रू. इस वेबसाइट को Net Banking से डिपोजिट करने होगें। जैसे ही वेबसाइट के पास आपके पैसे जमा हो जायेगें आपको buy option में जाकर INR में 5000 fill करने होगें। सोफ्टवेयर इसे बिटकॉइन मुद्रा में परिवर्तित करके आपको शो करेगा। निर्धारित ट्रांजेक्शन शुल्क जो कि बहुत कम होता है और सर्विस चार्ज देकर बिटकॉइन को आपके बिटकॉइन वालेट में सुरक्षित कर सकते है। यहाँ ये जानना जरूरी है कि Bitcoin Wallet में सिर्फ बिटकॉइन ही save/deposit होते हैं। इसकी value बढ़ने पर अथवा जब चाहें आप इसे बेच सकते है। बिटकॉइन को आप अन्य किसी Digital Bitcoin Wallet में हस्तांतरित भी कर सकते है। उसके लिए आपको उस वालेट का address लिखना होगा।

बिटकॉइन प्राप्त करने के बाद इस cryptocurrency को जब आप sell करते है तो उसके बदले में आपको भारतीय मुद्रा या अन्य मुद्रा प्राप्त कर सकते हैं। इस transaction से प्राप्त INR को आपनी बैंक में transfer कर सकते है। आप बिटकॉइन का प्रयोग भी ऐसी संस्था को pay करने में कर सकते है जो बिटकॉइन के रूप में पेमेंट स्वीकार करती है।

कई exchange आपको यह सुविधा भी देते हैं कि यदि आपको किसी से “बिटकॉइन” प्राप्त करने है तो उसके लिए रिक्वेस्ट सेंण्ड कर सकते है, जिसके लिए आपके वालेट का एड्रेस आपको उसे देना होगा। या फिर आप भी अपने वालेट में सुरक्षित बिटकॉइन किसी को उसके वालेट एड्रेस पर सेण्ड कर सकते है।

बिटकॉइन में निवेश करने से होने वाले फायदे की बात करें तो सन् 2010 से बिटकॉइन की कीमत कुछ इस तरह परिवर्तित हो रही हैंः

Year                     Bitcoin INR

2010                                        1 5
2012                                         1 850
2014                                         1 31000
2016                                         1 58000
OCT 2017                                1 368174.30

स्पष्ट है कि बिटकॉइन जैसी cryptocurrency में निवेश करने से बहुत अच्छे रिटर्न मिल रहे है फिर भी कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जैसे किः

  • हालांकि यह Software based currency पूरी तरह से secure है एवं बहुत से आॅर्गेनाइजेशन इसे मुद्रा के रूप में स्वीकार करते है; फिर भी बिटकॉइन ट्रान्जेक्शन पर किसी भी देश की गोवर्नमेंट का कन्ट्रोल नहीं है, ना ही किसी सरकार ने इसे मान्यता दी है।

  • यह Peer to Peer अर्थात् एक कम्प्यूटर से सीधे दूसरे कम्प्यूटर में transfer होती है जिसका Record “Blockchain” Ledger से रखा जाता है।
  • प्रत्येक इन्वेसटमेंट की तरह इसमें भी रिस्क फेक्टर है अर्थात् अच्छे रिटर्न की शत प्रतिशत गारन्टी नहीं है।

  • इस virtual currency के अधिक प्रचलन से अन्य मुद्राओं के अस्तित्व को खतरा।
  • इस आभासी मुद्रा से आकर्षित होकर एक साथ ज्यादा इन्वेस्टमेंट से बचने के लिए आप 1 बिटकॉइन की जगह कुछ ‘सताषी’(Smallest Unit of Bitcoin) खरीद सकते है।

  • देश में बिटकॉइन के उपयोग से होने वाले नुकसान से बचने के लिए रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने इसका प्रयोग न करने के लिए समय समय पर आम जनता को सतर्क किया है।
  • Chief Justice of India खेहर और जस्टिस चंद्रचूड़ की पीठ ने सिद्धार्थ डालमिया की याचिका पर सुनवाई के दौरान इस जैसी आभासी मुद्रा को गैर कानूनी बताया है।

    Cryptocurrency श्रृंखला के ये लेख आपको इसके बारे में विस्तार से बताएँगे 

    बिटकॉइन क्या है? How Many Bitcoins Are There Now

    Bitcoin (बिटकॉइनकैसे काम करता है ? Bitcoin में माइनिंग कैसे करते है

    बिटकॉइन में निवेश कैसे करें 

    बिटकॉइन का भविष्य

 

अन्य आवश्यक तथ्य

इस प्रकार की कई नकारात्मक खबरों के बावजूद इस डिजिटल cryptocurrency का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, भारत सहित दुनिया भर में प्रतिदिन हजारों नए लोग इसमें निवेश कर रहे हैं और इसकी value में निरंतर वृद्धि हो रही है। बिटकॉइन का प्रयोग बेहद आसान और व्यापक होता चला जा रहा है। आज इस तेजी से बढ़ती मुद्रा की Market Capital $93,559,930,275 हो गयी है, जिसमें नियमित रूप से बढ़ोतरी हो रही है। Bitcoin की कुल Circulating Supply 16,621,500 BTC है ।

Comments

comments

4 COMMENTS

  1. आपने नए जमाने की आभासी मुद्रा के बारे में बहुत अच्छी तरह समझाया, इस तरह का हिंदी आर्टिकल बहुत कम देखने को मिलता है
    धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here