Holi के रंगों से बालों और त्वचा को बचाने की Special Beauty Tips

1
Holi के रंगों से बालों और त्वचा को बचाने की Special Beauty Tips

 

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि होली का त्यौहार आने वाले है, जिसकी तैयारियां अभी से ही आपके घरों में शुरू हो चुकी होंगी। इस पर्व पर लजीज पकवान बनाए जाते हैं साथ ही सब लोग एक-दूसरे को रंग-बिरंगे रंग और गुलाल लगाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुकानों पर मिलने वाले रंगों में केमिकल का प्रयोग किया जाता है, जो कि आपकी स्किन और बालों के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।

जी हां, दोस्तों आज हम आपको कुछ खास Beauty Tips के बारे में बताने जा रही हूं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी खूबसूरत त्वाचा और बालों को हानिकारक रंगों के कारण खराब होने से बचा सकते हैं।

तो चलिए फिर जानते हैं कि वो होली के रंगों से बालों और त्वचा को बचाने की स्पेशल टिप्स कौन सी हैं?-

Tip 1-  होली खेलते समय चश्मा जरूर पहनें जिससे कि आपकी आंखों में रंग न जा सके।

Tip 2  जिन्हें रंगों से एलर्जी है या फिर जिसकी त्वचा संवेदनशील है, वह रंगों से होली न खेलें। जिसकी मुख्य वजह यह है कि रंगों और बदलते मौसम के कारण उन्हें और समस्या हो सकती है। अगर रंग खेलना पसंद है तो सिर्फ सूखे रंगों का प्रयोग करें। इसके अलावा यदि रंग लगने पर स्किन में जलन महसूस होती है, तो तुरंत ठंडे पानी से चेहरा धोना चाहिए। इसके बावजूद भी जलन में राहत न मिले, तो चेहरे पर एलोवेरा या गुलाब जल लगा लें।

Tip 3  ऑर्गेनिक रंगों का ही इस्तेमाल करें ताकि आपकी आंखों और कानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो सके।

Tip 4  जब भी घर से बाहर निकलें तो तैलीय चीज अपनी त्वचा पर जरूर लगाएं, जैसे नारियल या बादाम तेल, ऑइल, क्रीम, मलाई जिससे कि आपके चेहरे पर आपकी त्वचा पर रंग न चढ़ सके और इसे निकालने में आसानी रहे।

Tip 5  होली के रंग छुड़ाने के लिए दही, बेसन, चंदन, गुलाब जल और हल्दी जैसे प्राकृतिक सामनों का इस्‍तेमाल करें। इन सामग्रियों से बना फेसपैक आपकी त्वचा के प्राकृतिक संतुलन को फिर से बेहतर करने में मदद करेगा।

Tip 6  यदि होली खेलते समय आपकी आंखों में रंग आंखों में चला जाए, तो अपनी आंखों को रगड़ें बिलकुल भी नहीं। सबसे पहले अपनी आंखों को साफ पानी से धो लें।

Tip 7  बालों को रंगों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए जरूरी है कि सिर में पर्याप्‍त तेल लगा लें। इसके लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें।

Tip 8  बाल धोने के लिए हर्बल शैम्पू का इस्‍तेमाल करें, ताकि बालों की नमी बनी रहे।

Tip 9  इसके अलावा होली में बालों को खुला बिल्कुल न रखें, बल्कि पोनीटेल या चोटी बना लें। ऐसा करने से गुलाल जैसे सूखे रंग आपकी बालों की जड़ों तक नहीं पहुंचेगा।

Tip 10  होली खेलने से पहले सिर पर नींबू के रस से हल्का मसाज कर लें। यह आपके बालों को हानिकारक रंगों से बचाएगा।

Tip 11 इसके अलावा आप मेथी  पाउडर को हल्‍दी में मिलाकर उसका पेस्‍ट बनाकर भी बालों पर मास्‍क की तरह लगा सकते हैं। यह आपके बालों को डैमेज होने से बचाएगा।

दोस्तों आपके पास भी अगर होली के कैमिकलयुक्त रंगों से स्कीन और बालों को बचाने की कोई खास टिप्स है, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। और हां अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि वह भी इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर अपनी त्वचा और बालों की खूबसूरती बरकरार रख सकें।

YOU MAY ALSO READ

गर्भावस्था (Pregnancy) के बाद आए मोटापे को ऐसे करें दूर

6 Fairness Tips आपके चहरे को बनाएंगी गोरा और बेदाग

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here