PF का पैसा निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया जानिए Step by Step (Complete Online Process of Withdrawing PF money in Hindi)

0
PF का पैसा निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया जानिए Step by Step (Complete Online Process of Withdrawing PF money in Hindi)

 

इस पोस्ट में हम आपको पीएफ का पैसा निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहें है। यहां पर आप जान सकेंगे कि आखिर कब तक आपके बैंक एकाउंट में पीएफ खाते का पैसा पहुंच जाएगा। इसके अलावा आपको बताएंगे कि पेंशन (EPS) और पीएफ (EPF) का पैसा कब निकाल जा सकता है?

Click Here- EPF Scheme क्या है?, जानिए इसके नियम, पात्रता और लाभ (Advantages, Eligibility and Rules of EPF Scheme in Hindi)

 

चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि EPF का पैसा ऑनलाइन निकालने के आसान Steps कौन से हैं?-

पीएफ का पैसा निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया (Online Process of Withdrawing PF money)- 

Step 1- सबसे पहले आपको EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) की अधिकारिक बेवसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना है।

Step 2- उसके बाद इस पोर्टल का होमपेज खुलेगा, जहां पर आपको अपना UAN नंबर (सैलरी स्लिप पर यूएन नंबर दिया होगा) और पासवर्ड डालना और फिर कैप्चा भरकर  Sign in पर क्लिक करना है।

नोट- अगर आपका UAN नंबर Activate नहीं हैं, तो Activate UAN पर क्लिक करें और अपना यूएन नंबर कर लें। उसके बाद यूएन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाएं।

Step 3- उसके बाद एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको Member Profile दिखाई देगी।

 

नोट-

  • आपकी स्क्रीन पर मेंबर प्रोफाइल दिखाई देगी, जिसमें आपको अपना नाम, जन्मतिथि, यूएन नंबर, पैन नंबर, आधार नंबर, लिंग, बैंक अकाउंट नंबर आदि दिखाई देगा।
  • यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपकी KYC (बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, पैन नंबर) अपडेट हो। यदि केवाईसी अपडेट नहीं होगी, तो पीएफ का पैसा आपके एकाउंट में नहीं आएगा।

Step 4- आपको हेडर मेन्यू में दिए गए ‘Online Services’ के अभिभाग ‘Claim (Form-31, 19 & 10C)’ पर क्लिक करना है।

 

 

Note: 

  1. Claim Form-31- अगर आप घर बनाने, बच्चों की शादी या अपनी शादी के लिए पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं, तो ऐसे केस में आपको फॉर्म- 31 भरना होगा।
  2. Claim Form-19- अगर आपने किसी वजह से अपनी नौकरी छोड़ दी है, तो आपको पीएफ खाते से पैसा निकालने के लिए फॉर्म- 19 भरना पड़ेगा।
  3. Claim Form-10C- अगर आप पेंशन का पैसा निकालना चाहते हैं, तो आपको फॉर्म 10सी भरना होगा।

Step 5 उसके बाद स्क्रीन पर मेंबर (आपकी) की सारी डिटेल दिखाई देगी, जहां पर बैंक खाता संख्या की आखिरी चार डिजिट भरनी है और Verify पर क्लिक करना है।

Step 6 जिसके बाद पीएफ डिपार्टमेंट की तरफ से एक Confirmation Message आएगा। उसे पढ़ लें और Yes पर क्लिक करें।

Step 7 उसके बाद आपको ‘Proceed to online Claim’ पर क्लिक करना है।

Step 8 फिर एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आप ‘I want to Apply For’ में फॉर्म (Form-19, Form-31 आदि) का चुनाव करें।

उदाहरण-  अगर आप PF Advance Form- 31 का चुनाव करते हैं, तो आपको ‘Purpose for which advance is required’ का चुनाव करना है। उसके बाद ‘Employee Address’ भरना है।

Step 9 उसके बाद आपको Certification पर टिक करते हुए आवेदन पत्र जमा करना है।

Step 10 उसके बाद आपके नियोक्ता को आपके निकासी अनुरोध को मंजूरी देनी होगी। जिसके बाद आपके ईपीएफ खाते से पैसा निकाल लिया जाएगा और निकासी फॉर्म भरने के समय उल्लिखित बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा।

 कितने दिनों में पीएफ का पैसा आपके बैंक खाते में पहुंच जाएगा?       

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि EPFO के ऑफिशियल पोर्पट पर आवेदन पत्र (Claim Form) जमा करने के बाद ही पीएफ खाते की राशि आपके बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी।
  • एक जरूरी सूचना- EPFO ​​द्वारा कोई औपचारिक समय सीमा प्रदान नहीं की जाती है, लेकिन आमतौर पर पीएफ का पैसा 15 से 20 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है।

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को शेयर करें, ताकि वह भी PF online Withdrawal का पूरा प्रोसेज जान सकें। दोस्तों इस प्रकार की और भी सरकारी योजनाओं की अपडेट लेने के लिए हमारी वेबसाइट Janhitmejaari.com पर विजिट करते रहिए। इसके अलावा यदि आपका कोई सवाल है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हमारे एक्स्पर्ट जल्दी ही आपके सवालों का जबाव देंगें।

YOU MAY ALSO READ

आधार कार्ड से जुड़ी शिकायत ऑनलाइन कैसे दर्ज करें?

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here