मिनटों में करें E-Challan की Online Payment, फॉलो करें ये Easy steps…

0
मिनटों में करें E-Challan की Online Payment, फॉलो करें ये Easy steps...

आज मैं आपको बताउंगी कि यदि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर आपका ई-चालान हो जाता है, तो आप ट्रैफिक पुलिस ऑफिस और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के चक्कर लगाए बिना आराम से घर पर बैठकर कैसे ई-चालान (E-challan) की ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) कर सकते हैं। आपको ट्रैफिक चालान भरने से लेकर उसका स्टेट्स चेक करने तक की सारी प्रक्रिया बताने जा रहीं हूं। इसके अलावा यहां पर आप जानेंगे कि आखिर ई-चालान क्या होता है?

जैसे कि आप सभी को मालूम है कि आए दिन किसी न किसी वजह से किसी न किसी व्यक्ति का ट्रैफिक चालान कट ही जाता है। जिसकी वजह चाहे हेलमेट न पहनना या गाड़ी का इंश्योरेंस न होना या फिर गाड़ी ओवर स्पीड में होना या गाड़ी गलत दिशा में चलाना आदि कुछ भी हो सकती है। इन सब में से कोई भी स्थिति होने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-चालान काट दिया जाता है। वाहन स्वामी को भनक भी नहीं होती है और उसका ऑनलाइन चालान कट जाता है। उस चालान को भरना अनिवार्य होता है, तो चलिए चानते है ई-चालान क्या है और इसका भुगतान करने की पूरी विधि क्या है?

ई-चालान (E-challan) क्या है?

ई-चालान एक इलेक्ट्रॉनिक रूप से उत्पन्न चालान है, जो इलैक्ट्रॉनिक चालान प्रणाली की सहायता से जनरेट होता है। यह चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन लोगों को दिया जाता है, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं। इस चालान का भुगतान ऑफलाइन भी किया जाता है और ऑनलाइन भी। ऑफलाइन चालान पेमेंट के लिए ट्रैफिक पुलिस के कार्यालय जाना होता है, जबकि ऑनलाइऩ चालान भुगतान परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in  के माध्यम से किया जा सकता है।

 ई-चालान ऑनलाइन भुगतान (E-challan Online Payment) के Easy steps

Step 1. ई-चालान भुगतान के लिए आपको सबसे पहले दिए गए इस लिंक echallan.parivahan.gov.i n पर क्लिक करना है।

 

Step 2. जैसे ही आप क्लिक करेंगे, तो आपके सामने E-Challan – Digital Traffic/Transport Enforcement Solution का होम पेज खुल जाएगा।

 

Step 3.चालान का स्टेट्स (यानी चालान भुगतान हुआ या नहीं या फिर कितने चालान शेष हैं) चेक करने के लिए आपको यहां पर दिए गए Check Challan Status ऑपशन पर क्लिक करना है।

 

Step 4.जिसके बाद आपके सामने Challan Details का टैब खुल जाएगा। यहां पर आप गांड़ी नंबर (Vehicle Number), चालान नंबर (Challan Number) या डीएल नंबर (DL Number) में से कोई भी एक चुन कर भरें और captcha  डालने के बाद Get Detail पर क्लिक करें।

 

Step 5. अब आपकी स्क्रीन पर चालान से जुड़ी सारी डिटेल (जैसे कि Voilator Name, Challan No., State,, Transaction ID, Amount, Payment Source, transaction History आदि) आ जाएगी।

 

Step 6.आप इस पेज पर यह देख सकते हैं कि आखिर कितनी बार आपका चालान हुआ है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर आपका कोई चालान नहीं हुआ है, तो यहां पर आपको कुछ नहीं दिखेगा।

 

Step 7.Vehicle Number), चालान नंबर (Challan Number) या डीएल नंबर (DL Number) डालने के बाद आपको सभी बचे हुए चालान दिखेंगें, इनका ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपको Pay Now ऑपशन पर क्लिक करना है।

 

Step 8.Pay Now पर क्लिक करते ही आपसे एक मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, यहां पर आप कोई भी फोन नंबर डाल सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप वही नंबर डालें, जो वाहन खरीदते वक्त रजिस्टर हुआ था।

 

Step 9.मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको ओटीपी भरना है, जिसके बाद वेरिफिकेशन हो जाएगी।

 

Step 10.उसके बाद आपके सामने Confirmation E-Payment का टैब खुलेगा, जहां पर आपकी सामने गाड़ी के मालिक, चालान नंबर, चालान डेट, पता आदि डिटेल दिखाई देगी। जो विकल्प इस टैब में खाली हैं, उन्हें खाली ही रहने दें।

 

Step 11. अब आपको Proceed With Net-Payment विकल्प पर क्लिक करना है।

 

Step 12.अब आप पेंमेंट करने के लिए Credit/Debit Card या Netbanking मोड का चुनाव करके चालान भुगतान करें।

 

Step 13.जब ऑनलाइन पेमेंट हो जाएगी, तो आपके मोबाइल नंबर पर payment successfull होने का एक मैसेज आएगा और एक transaction ID भी दी जाएगी। आप इन दोनों को संभाल कर रख लें, ताकि भविष्य पर जरूर पड़ने पर यह आपके काम आ सकें।

 

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको चालान का ऑनलाइन भुगतान करने में जरूर मदद मिली होगी। हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो कमेंट करके पूछ सकते हो। जल्दी से जल्दी आपके सवाल का जवाब दिया जाएगा।

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here