अब घर बैठे करें अपने डेबिट कार्ड लेन-देन की लिमिट में बदलाव।

0
how to change debit card limit
how to change debit card limit

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए डेबिट कार्ड में ग्राहक की जरूरत के अनुसार बदलाव करने की सुविधा दे रहा है।
खाता धारक को डेबिट कार्ड में आवश्यकता के अनुसार डेबिट कार्ड को सक्रिय/निष्क्रिय करने के लिए अलग-अलग चैनलों की सुविधा दे रहा है, जिसके प्रयोग से ग्राहक अपने डेबिट को अपनी आवश्यकता के अनुसार बना सकते है।

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशों के अनुसार डेबिट कार्ड डिफ़ॉल्ट रूप से ई-कॉमर्स और इंटरनेशनल लेन-देन के लिए Inactive रहता है।
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को उनकी सुविधा के अनुसार कभी भी किसी भी समय अपने डेबिट कार्ड को active/Inactive करने की सुविधा प्रदान करता है।

डेबिट कार्ड को active/ Inactive करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा दिए गये विभिन्न माध्यमों का प्रयोग कर सकते है।

Debit card को Active/Inactive दिए गये माध्यम से कर सकते है।
इन्टरनेट बैंकिंग
पीएनबी वन
एटीएम
https://netpnb.com/ ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी डेबिट कार्ड को लेन-देन के लिए सक्रिय कर सकते है। उपरोक्त माध्यम के साथ ही, आप किसी भी समय इंटरनेट बैंकिंग या पीएनबी वन के माध्यम से एटीएम, पीओएस, ई-कॉम और अन्य प्रकार के लेन-देन के लिए अपने डेबिट कार्ड की लेन-देन लिमिट को अपनी जरूरत के हिसाब से बना सकते हैं।

विभिन्न माध्यम के उपयोग द्वारा अपनी जरूरत के हिसाब से डेबिट कार्ड को प्रयोग हेतु बनाने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है।

Internet banking के द्वारा लेन-देन active/inactive करने के लिए login करें।
Login करने के बाद value added services tab के तहत डेबिट कार्ड Enable/Disable आप्शन पर क्लिक करें।

Enable/Disable क्लिक करने के बाद अपनी खाता संख्या को चुने और continue पर क्लिक करें। उसके बाद अगला page खुलेगा उस पर अपना एटीएम कार्ड नंबर, कार्ड की समाप्ति तिथि, एटीएम कार्ड  पिन आदि के बारे में जानकारी को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

कार्ड से जुडी जानकारी को भरकर सबमिट करने के बाद अगले पेज पर एटीएम कार्ड, पीओएस, ई-कॉमर्स वाले विकल्प को चुने उसके बाद continue पर क्लिक करें।
अगले पेज पर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें और सबमिट कर दें।
Submit करने के बाद अगले पेज पर आपके द्वारा submit की गयी आपकी प्राथमिकताओ के अनुसार अपडेट की गयी सभी जानकारी को सफलतापूर्वक डेबिट कार्ड के बारे में दिखाई देगा।

इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा डेबिट कार्ड की सीमा में बदलाव:
इन्टरनेट बैंकिंग एकाउंट लॉग इन करके value added services टैब में debit card personalization विकल्प का चयन करें।

उसके बाद अगले पेज पर आपको अपना बैंक खाता संख्या और जिसकी सीमा (एटीएम/ई-कॉमर्स/ पीओएस) में बदलाव करने की जरूरत हो उसका चयन कीजिये, उसके बाद continue पर क्लिक कीजिये।
उसके अगले पेज पर कार्ड नंबर, कार्ड के समाप्ति की तिथि और कार्ड की पिन को भरना है और फिर सबमिट कर देना है।

सबमिट करने के बाद अगले पेज पर एटीएम. कांटेक्ट लेस/ ई-कॉमर्स/ पीओस के लिए नयी सीमा का चयन करें चयन करने के बाद अपडेट पर क्लिक करें।
अपडेट करने के बाद अगले पेज पर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करे दें।
सबमिट करने के बाद आपको sms के द्वारा सफलता पूर्वक अपडेट की गयी सीमा दिखाई देने लगेगी।

इन्टरनेट बैंकिंग द्वारा अपना डेबिट कार्ड चालू/बंद करना:
इन्टरनेट banking लॉग इन करने और value added services टैब के अंतर्गत आने वाले डेबिट कार्ड चालू/बंद विकल्प का चयन करें।
उसके अगले ही पेज पर आपके खाते से जुडी जानकारी जैसे खाता संख्या का चयन करें औरे continue पर क्लिक करें।
अगले पेज में कार्ड का चयन करें और view स्टेटस पर क्लिक करे।
उसके बाद अगले पेज पर अपना ट्रांजेक्शन पासवर्ड डाले और स्विच ऑफ/स्विच ऑन पर क्लिक करें| उसके बाद पेज पर आपको successful का एक sms मिलेगा।

एटीएम मशीन के द्वारा लेन-देन को active/inactive करना:
बैंकिंग आप्शन का प्रयोग करने के लिए अपने किसी निकटम एटीएम मशीन पर जायें और एटीएम कार्ड डालें।
उसके बाद अपनी भाषा का चयन करें उसके बाद अगले पेज पर ऊपरी कोने पर Card services आप्शन को चुने उसके बाद active/inactive आप्शन का चयन करें।

अगले पेज पर, एटीएम/पीओएस/ से चैनल का नाम चुनें
इसके बाद, अगले पेज पर, Domestic enable/International Enable/ Enable domestic disable /International disable/ Disable both जैसे विकल्पों में से चुनें।
अगले पेज पर सबमिट पर क्लिक करें फिर स्क्रीन पर successful का sms दिखाई देने लगेगा।

पीएनबी वन के माध्यम से डेबिट कार्ड की सेवाओं को Active/Inactive प्रक्रिया:
पीएनबी वन मोबाइल एप को ओपन करें और अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से login करे।
अपने डेबिट कार्ड की services का विस्तार करने के लिए क्लिक करें।
डेबिट कार्ड को active/inactive पर क्लिक करें।

उसके बाद अपना खाता संख्या का चयन करे जिससे डेबिट कार्ड जुडा हुआ है।
डेबिट कार्ड का चयन करें उसके बाद अपना विवरण भरें जिन सेवाओं को active/inactive करना चाहते है।
उपरोक्त सेवाओ को active करने के लिए स्क्रॉल बटन पर क्लिक करें।
active/inactive करने की पुष्टि करने के लिए अपना बैंकिंग पासवर्ड दर्ज करें।
उसके बाद आपके द्वारा की गयी प्रक्रिया के सफल होने की पुष्टि कर दी जायेगी।

पीएनबी वन के माध्यम से डेबिट कार्ड को चालू/बंद करने की प्रक्रिया:
पीएनबी वन के मोबाइल एप को खोले और अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड द्वारा लॉग इन करें।
Login करने के बाद डेबिट कार्ड on/off पर क्लिक करें।

डेबिट कार्ड से जुडी खाता संख्या का चयन करें।
उसके बाद जिस डेबिट कार्ड को बंद करना है उसका चयन करें।
डेबिट कार्ड को अस्थायी रूप से lock करने के लिए अस्थायी रुप से lock वाले आप्शन पर क्लिक करें।
फिर आपका कार्ड ब्लाक कर दिया जायेगा।
डेबिट कार्ड के ब्लाक होने का sms आपके पास आ जायेगा।

पीएनबी वन के माध्यम से कार्ड सेवाओं की सीमा में बदलाव करने की प्रक्रिया:

पीएनबी-वन मोबाइल ऐप खोलें और अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड द्वारा लॉगिन करें और services पर क्लिक करें।
डेबिट कार्ड की services में बदलाव करने के लिए क्लिक करें।
संबंधित अपडेट एटीएम लिमिट, अपडेट पीओएस लिमिट, अपडेट ईकॉम लिमिट, अपडेट कॉन्टैक्टलेस लिमिट पर क्लिक करें।
फिर डेबिट कार्ड से जुड़ी खाता संख्या का चयन करें।

फिर डेबिट कार्ड का चयन करें और अपना विवरण भरें जिसमे संशोधन करने की आवश्यकता है।
अगले पेज पर, वर्तमान सीमा / लागू सीमा की जाँच करें और नई सीमा (एटीएम, पीओएस, ईसीओएमएम, संपर्क) भरें और continue पर क्लिक करें।
Request कन्फर्मेशन के लिए अपना banking पासवर्ड दर्ज करें।
इस तरह से आपके डेबिट कार्ड लिमिट में संशोधन आसानी से हो जाता है।

 

 

 

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here