दुनिया के top 10 तेल उत्पादक देश, जानिए कौन है किस नंबर पर

0
दुनिया के top 10 तेल उत्पादक देश, जानिए कौन है किस नंबर पर

दुनिया के top 10 तेल उत्पादक देश, जानिए कौन है किस नंबर पर

आपको बताने जा रहें हैं ऐसे 10 देश जहां पर तेल का उत्पादन भारी मात्रा में किया जाता है। जी हां इन सभी देशों को इनके तेल उत्पादन की क्षमता अनुसार रैंक दी गई है।  तेल उत्पादन क्षमता में क्रूड ऑइल, शेल ऑइल, ऑइल सैंड्स, नेचुरल गैस लिक्विड्स तथा कंडेंसेट्स शामिल हैं।

उन 10 तेल उत्पादक देशों के नाम इस प्रकार हैं-

अमेरिका- पहले नंबर पर आता है अमेरिका। इसकी उत्पादन क्षमता की बात की जाए तो विश्व भर में अमेरिका की 16.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

साउदी अरब- बता दें कि वैश्विक तेल उत्पादन में साउदी अरब की 13 फीस्दी हिस्सेदारी है। यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है। दरअसल, यहां पर तेल के ठिकानों पर ड्रोन हमले किए गए थे, जिस कारण साउदी अरब की उत्पादन क्षमता आधी ही रह गयी है।

रूस– तीसरे नंबर पर आता है रूस। इसकी उत्पादन क्षमता की बात की जाए तो विश्व भर में रूस की 12.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कनाडा– चौथे नंबर पर आता है ब्राजील। कनाडा की उत्पादन क्षमता की बात की जाए तो विश्व भर में इसकी 5.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

ईरान– पांचवे नंबर पर आता है ईरान । ईरान की उत्पादन क्षमता की बात की जाए तो विश्व भर में इसकी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इराक– छठे नंबर पर आता है इराक। इराक की उत्पादन क्षमता की बात की जाए तो विश्व भर में इसकी 4.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

oil refinery

यूएई– सातवें नंबर पर आता है यूएई। यूएई की उत्पादन क्षमता की बात की जाए तो विश्व भर में इसकी 4.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

चीन– आठवें नंबर पर आता है चीन। चीन की उत्पादन क्षमता की बात की जाए तो विश्व भर में इसकी 4 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कुवैत– नौवें नंबर पर आता है कुवैत। कुवैत की उत्पादन क्षमता की बात की जाए तो विश्व भर में इसकी 3.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

ब्राजील– दसवें नंबर पर आता है ब्राजील। ब्राजील की उत्पादन क्षमता की बात की जाए तो विश्व भर में इसकी 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here