Dalhousie: रोचक तथ्य, तापमान, पर्यटन स्थल, होटल, घूमने का सही समय- Interesting facts, temperature, tourism places, Hotel, perfect time to visit

3
Dalhousie: रोचक तथ्य, तापमान, पर्यटन स्थल, होटल, घूमने का सही समय- Interesting facts, temperature, tourism places, Hotel, perfect time to visit

डालहौजी घूमने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद है। खासकर नवयुगल जोड़ें यहां हनीमून के लिए आते हैं। यहां पर आप छुट्टियों का आनंद लेने के लिए अपने परिवार के साथ जा सकते हैं। वैसे तो सभी मौसमों में यहां का प्रकृतिक नजारा काफी शानदार लगता है। लेकिन अगर बात सर्दियों की आती है, तो यहां पर होने वाली बर्फबारी और कड़ाके की ठंड का अहसास काफी मजेदार होता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे Dalhousie से जुड़े रोचक तथ्य क्या हैं, यहां के आकर्षक पयर्टन स्थल कौन से हैं, पर्यटन के लिए क्यों खास है डलहौजी, डलहौजी जाकर कौन से काम जरूर करें,डलहौजी झील कहाँ है, डलहौज़ी का मौसम क्या है, ठहरने के लिए डलहौजी के बेहतर होटल, डलहौजी जाने का सही समय कौन सा है ?

Dalhousie से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting Facts)-

  • हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित खजियार को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है।
  • भारत की सबसे खूबसुरत जगहों में से एक हिमाचल प्रदेश में स्थित डलहौजी हिल स्टेशन समुद्र तल से 6000-9000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
  • डलहौज़ी एक विचित्र पुरानी दुनिया का अहसास कराता है। जिसके पीछे की वजह इसके  घुमावदार साफ़-सुथरे रास्ते और फलों के बाग हैं। जहां पर प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।
  • डलहौजी अपने सुरम्य पहाड़ों, झरने और भव्य परिदृश्य के लिए जाना जाता है।
  • बर्फबारी के दौरान यहां पर रात का औसत तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है, जबकि अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के करीब रहता है। यहां पर बर्फबारी होना आमबात है। यदि आप उन लोगों में से हैं जो बर्फबारी देखना पसंद करते हैं, तो सर्दियों के मौसम में डलहौजी जाना आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।
  • दिल्ली से डलहौजी की दूरी 569 किलोमीटर है।

डलहौजी के आकर्षक पयर्टन स्थल (Tourism Place)

  • दिनकुंड चोटी (DAINKUND PEAK)
  • चमेरा झील (CHAMERA LAKE)
  • पंचपुला (PANCHPULA)
  • कलातोप (KALATOP)
  • सतधारा झरना (SATDHARA FALLs)
  • चामुंडा देवी मंदिर (Chamunda Devi Temple)
  • सुभाष बावली (Subash Baoli)
  • भूरी सिंह संग्रहालय (Bhuri Singh Museum)
  • रंग महल (Rang Mahal )
  • लक्ष्मी नारायण मंदिर (Laxmi Narayan Mandir)

पर्यटन के लिए क्यों खास है डलहौजी-

  • घूमने का सबसे अच्छा समय गर्मियों में है  और यहां पर सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए मई से सितंबर के बीज आते हैं।
  • डलहौज़ी उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त जगह है जो तनाव कम करने के लिए शांत वातावरण में जाना चाहते हैं साथ ही यह हनीमून के लिए भी बेहतर विकल्प है।
  • यह लंबी सैर, पिकनिक और ट्रेकिंग करने  के लिए एक आदर्श स्थान है।

डलहौजी जाकर यह जरूर करें-

  • ट्रैकिंग– डलहौजी जाकर ट्रेकिंग जरूर करें। डलहौजी में स्थित खजियार ट्रेकिंग करने के लिए बेहतर ऑपशन है। डलहौजी से 22 किलोमीटर दूर स्थित खजियार ट्रेकिंग पाइंट है, जहां भारी संख्या में पर्यटक ट्रेकिंग करने आते हैं।
  • यहां की तिब्बती मार्केट में जरूर जाए- आप यदि हस्तशिल्प खरीदने के शौकीन हैं, तो डलहौजी में स्थित तिब्बती मार्केट आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। यह बाजार गांधी चौक में स्थित है। इसमें आपको शानदार कालीन और अन्य हस्तशिल्प वस्तुएं मिल जाएंगी।
  • पंचपुला में लें नेचर का भरपूर आनंद- वैसे तो डलहौजी में दर्शनीय स्थलों के लिए बहुत सारे विकल्प हैं। यदि आप कुछ लाजबाब दृश्यों का आन्नद लेना चाहते हैं, तो पंचपुला तक पैदल जा सकते हैं। यहां पर पांच छोटे-छोटे पुल हैं, जिनमें बहता हुआ पानी और वहां का प्राकृतिक नजारा आपका मन मोह लेगा।
  • सतधारा झरना जरूर देखें– यहां पर स्थित सतधारा झरना जरूर अवश्य देंखें। ऐसी मान्यता है कि यहां के पानी में रोगों का उपचार करने की शक्ति पायी जाती है।

डलहौजी झील कहाँ है –

डलहौजी धौलाधार पर्वत की श्रृंखलाओं के बीच स्थित एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटक स्थल है। यह पांच पहाड़ों (कठलौंग, पोट्रेन, तेहरा, बकरोटा और बलुन) पर स्थित है। यह हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का ही हिस्सा है।

डलहौजी जाने का सही समय

आप दिसंबर से फरवरी के बीच में डलहौजी जाकर वहां कि प्राकृतिक सुंदरता का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा पर्यटक छुट्टियों का आनंद लेने के लिए अक्टूबर और नवंबर में भी आ सकते हैं। क्योंकि इस दौरान आप यहां पर  बर्फ और ट्रेकिंग का आनंद भी ले सकते हैं।

डलहौज़ी का मौसम-

  • ग्रमियों का मौसम – मार्च, अप्रैल और मई
  • मानसून का मौसम- जून से सितंबर
  • सर्दियां का मौसम- अक्टूबर से फरवरी

ठहरने के लिए डलहौजी के बेहतर होटल-

यूं तो डलहौजी में कई बेहतर होटल है, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं- होटल हिलगिरी, Hotel Dalhousie Grand आदि। इनके अलावा आप ऑनलाइन भी होटलों की लिस्ट चेक कर सकते हैं।

Comments

comments

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here