एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्या है, एसबीआई क्रेडिट कार्ड फ्राड की कैसे करें शिकायत दर्ज- What is Credit Card Fraud, how to file a complaint for SBI credit card fraud

1
एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्या है, एसबीआई क्रेडिट कार्ड फ्राड की कैसे करें शिकायत दर्ज- What is Credit Card Fraud, how to file a complaint for SBI credit card fraud

जैसे कि आपको मालूम है कि हर दिन कोई न कोई धोखाधड़ी का मामला सुनने को मिलता रहता है। उन्हीं में से एक है क्रेडिट क्राड फ्राड यानी कि क्रेडिट कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी। जी हां, आज हम आपको बताएं कि आखिर क्या होता है क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आप कैसे अप्लाई  कर सकते हैं, कैसे एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कर सकते हैं,  एसबीआई  क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी (SBI Credit Card FArud) होने पर कहां पर शिकायत कर सकते हैं, 24×7 sbi क्रेडिट कार्ड ग्राहक सेवा का टॉल फ्री नंबर क्या है, sbi क्रेडिट कार्ड बकाया (SBI Credit Card Outstandings) कैस आप चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बताएंगे कि FBB SBI Credit क्या होता है? FBB SBI Credit Card  customer care number क्या है?

क्या होता है क्रेडिट कार्ड फ्रॉड (Credit  Card Fraud)?

क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी तब होती है जब कोई व्यक्ति आपके क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट खाते का उपयोग खरीद के लिए करता है, जिसे आपने अधिकृत न किया हो। जालसाज़ आपके क्रेडिट कार्ड लिए बिना ही आपका कार्ड खाता नंबर, पिन और सुरक्षा कोड चुरा लेते हैं। जिसके बाद वह आपके क्रेडिट कार्ड से अनधिकृत लेनदेन करते हैं।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई  (Apply for SBI Credit Card)-

  • एसबीआई कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbicard.com/ के ‘क्रेडिट कार्ड’ पेज पर जाएं।
  • जहां पर आपको अपना नेट बैंकिंग कस्टमर आईडी और मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • यहां से आप सीधे क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा यदि आपको क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना है, तो  आप नजदीकी SBI शाखा में भी जा सकते हैं।

 कैसे बंद करें एसबीआई क्रेडिट कार्ड  (How to close SBI Credit Card)-

यदि आपके साथ एसबीआई क्रेडिट कार्ड  फ्रॉड होता है, तो आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवा दें।

  1. इसके लिए आप टोल-फ्री नंबर या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी आप एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक अपने क्रेडिट कार्ड खाते को रद्द या बंद करा सकते हैं।
  2. इसके अलावा एसबीआई कार्ड खाताधारक क्रेडिट खाता बंद करने के लिए लिखत तौर पर एसबीआई बैंक के पत्ते पर निवेदन पत्र भेज सकता है। पत्र भेजना का पता इस प्रकार है – SBI कार्ड, PO- बैग 28, GPO, नई दिल्ली -110001।

एसबीआई  क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी (SBI Credit Card FArud) होने पर यहां करें ऑनलाइऩ शिकायत (Complain)

  • सबसे पहले आपको SBI कार्ड की अधिकारिक बेवसाइट https://www.sbicard.com/  पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको एसबीआई कार्ड एकाउंट लॉगइन आइडी बनानी हैं।
  • यदि आपकी लॉगइन आईडी पहले से बनी हुई, तो आपको लॉगइन हो जाना है।
  • जिसके बाद आपको मेल बॉक्स में जाना है और compose ऑपशन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको पूछी गयी सारी डिटेल भरनी हैं। जैसे कि- Category  का चुनाव करना है यानी कि आपको किससे से संबंधित समस्या है। फिर Sub category भरनी है। इसके बाद आप चाहें तो additional information बॉक्स में पूछी गयी जानकारियां भी भर सकते हैँ। आप सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट का विकल्प दबा दें।
  • जिसके बाद आपकी शिकायत एसबीआई बैंक तक पहुंच जाएगी।

 24×7 sbi क्रेडिट कार्ड ग्राहक सेवा  (24×7 SBI  Customer Service Helpline Number)

39 02 02 02 (prefix local STD code)  और 1860 180 1290

FBB SBI Credit क्या होता है?

आपको बता दें कि एफबीबी क्रेडिट कार्ड एक STYLEUP कार्ड है। यह एक अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड है। दुनिया भर में इस कार्ड को 24 मिलियन से अधिक वीजा आउटलेट में स्वीकार किया जाता है। वहीं दूसरी ओर भारत में  इसे 3,25,000 से अधिक आउटलेट में स्वीकार किया जाता है।

  FBB SBI Credit Card  customer care number

FBB SBI Credit Card से जुड़ी कोई भी जानकारी लेने के लिए या फिर शिकायत दर्ज करने के लिए   कृपया SBI के 24X7 हेल्पलाइन नंबर यानी 1800 11 2211 (टोल-फ्री), 1800 425 3800 (टोल-फ्री) या 080-26599990 पर कॉल करें।

SBI क्रेडिट कार्ड बकाया (SBI Credit Card Outstandings) ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आप एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप में लॉग इन करें। फिर आप summary tab के तहत आपना क्रेडिट कार्ड बकाया जांच सकते हैं।
  • यदि आप यह एप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इस लिंक https://www.sbicard.com/en/personal/benefits/easy-access-channels/mobile-app.page पर क्लिक करें।
  • इसके अलावा आप  मिस्ड कॉल सेवा के जरिए भी अपना बकाया राशि चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) से 8422845512 पर मिस्ड कॉल करनी है और आपके मोबाइल पर बकाया (Outstandings) और लिमिट (Limit) की नई डिटेल आ जाएगी।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड मिस्ड कॉल सेवा (SBI Missed Call Services)

  • बैलेंस इनक्योरी के लिए 8422845512 नंबर पर मिस्ड कॉल करें।
  • Last Payment के बारें में जानकारी हासिल करने के लिए 8422845515 पर मिस्ड कॉल करें।
  • मौजूदा क्रेडिट लिमिट और कैश लिमिट पता करने के लिए 8422845513 पर मिस्ड करें।

नोट-

  • कार्ड Re-issue कराने का शुल्क 100 लगता है।

  • एसबीआई बैंक द्वारा आपका कार्ड 7 बर्किंग दिनों के अंदर पुन: जारी कर दिया जाता है।

यदि आप किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है, तो हमें कमेंट के द्वारा अवश्य बताएं। हम आशा करते है कि आपको इन आसान चरणों से आपकी क्रेडिट कार्ड  समस्या को सुलझाने में सहायता मिली होगी।

 

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here