नबावों के शहर लखनऊ से जुड़ें 13 अनसुने रोचक तथ्य (13 Unknown Interesting Facts About Lucknow)

0
नबावों के शहर लखनऊ से जुड़ें 13 अनसुने रोचक तथ्य (13 Unknown Interesting Facts About Lucknow)

नबावों के शहर लखनऊ से जुड़ें 13 अनसुने रोचक तथ्य इस प्रकार हैं-

1. लखनऊ को प्राचीन काल में लक्ष्मणपुर और लखनपुर के नाम से जाना जाता था। कहा जाता है कि अयोध्या के राम ने लक्ष्मण को लखनऊ भेंट किया था।

2.लखनऊ के वर्तमान स्वरूप की स्थापना नवाब आसफउद्दौला ने 1775 ई.में की थी।

3. लखनऊ भारत का पहला ‘सीसीटीवी शहर’ है। यहां पर विशेष अवसरों के दौरान प्रमुख क्षेत्रों पर नजर रखने के लिए उन्नत ड्रोन का उपयोग किया जाता है।

4.लखनऊ विभिन्न प्रकार की कढ़ाई के काम के लिए प्रसिद्ध है। जैसे कि चिकनकारी, जरी आदि। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ चिकन की कढ़ाई का सबसे बड़ा निर्यातक है।

5.तुर्की की वास्तुकला का लखनऊ की विरासत पर असर भलीभांति देखने को मिलता है। उदाहरण के लिए, रूमी दरवाजा लखनऊ शहर का ऐतिहासिक प्रवेश द्वार है, जो कि 60 फीट ऊंचा है। यह गेटवे कॉन्स्टेंटिनोपल के समान है। यही कारण है कि यह दरवाजा तुर्की गेटवे के नाम से भी जाना जाता है।

6.लखनऊ में सबसे प्रमुख और प्रसिद्ध त्यौहार इस प्रकार हैं-

  • होली,
  • दीवाली,
  • दशहरा
  • मई/जून में होने वाला बड़ा मंगल मेला

7. जेठ माह के बड़े मंगल पर लखनऊ में भंडारे की परंपरा दशकों पुरानी है। अलीगंज के नए-पुराने हनुमान मंदिर से इसका बहुत गहरा नाता है। कहते हैं नवाबी दौर में इन्हीं दोनों मंदिरों से बड़े मंगल पर मेला और भंडारे की प्रथा की शुरुआत हुई।

8. यूपी का सबसे पहला शहर लखनऊ ही है, जहां पर मेट्रो ट्रेन की शुरूआत हुई थी।

9. लखनऊ की प्रसिद्व यूनिवर्सिटी है, जो कि इस प्रकार हैं-

  • लखनऊ यूनिवर्सिटी,
  • लोहिया यूनिवर्सिटी,
  • अम्बेडकर यूनिवर्सिटी,
  • एमिटी यूनिवर्सिटी आदि।

10. लखनऊ के हुस्सैनाबाद में भारत का सबसे ऊंचा घंटा घर है।

11. लखनऊ शहर का आकर्षण केंद्र मानी जाने वाली गोमती नदी गंगा नदी की सहायक नदी है, जिसका हिंदू प्रणाली में बहुत अधिक धार्मिक महत्व है। कहा जाता है कि एकादशी के दौरान गोमती नदी में स्नान करने से सारे पाप धुल सकते हैं।

12. लखनऊ के पर्यटक आकर्षणों में से एक है बारा इमामबाड़ा,जो एक विशाल इमारत है। यह एशिया का सबसे बड़ा हॉल है, जो कि बिना स्तंभों के बना हुआ है।

13. लखनऊ के प्रमुख पर्यटक स्थल-

  1. बारा इमाम्बारा
  2. आंबेडकर पार्क
  3. हजरतगंज मार्केट
  4. भूल भुलैया
  5. चौक
  6. छोटा इमामबाड़ा
  7. जनेश्वर मिश्रा पार्क
  8. चन्द्रिका देवि मंदिर
  9. मोती महल

 

Also Read This

Dalhousie: रोचक तथ्य, तापमान, पर्यटन स्थल, होटल, घूमने का सही समय- Interesting facts, temperature, tourism places, Hotel, perfect time to visit

यहां जानिए मिजोरम राज्य से जुड़े 15 रोजक तथ्य- 15 Amazing Knowledgable Facts about Mizoram State

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here