Saubhagya Yojana Essay Online Application – प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना

0
सौभाग्य योजना क्या है

हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी का हर घर में बिजली उपलब्ध करवाने का सपना पूरा किया है क्यूंकि हमारे भारत में बहुत सारे ही ऐसे घर हैं जहाँ बिजली नहीं है। सौभाग्य योजना हर घर बिजली योजना है ताकि सभी गरीब परिवारों को बिजली मिल सके और वह भी आराम से अपनी ज़िंदगी गुज़ार सकें।

सौभाग्य योजना क्या है?

इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। इस योजना पर 16 ,320 करोड़ रुपयों की लागत है। उन घरों को भी रोशन करने का उद्देश्य है जहाँ आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई। जो व्यक्ति इस योजना में नहीं है उनको 500 रूपये देने पर कनेक्शन उपलब्ध करवाया जायगा। 500 रूपये भी 10 किश्तों में वसूला जा सकता है। सौभाग्य योजना का फायदा गांव के लोगों के साथ साथ शहरियों को भी मिलेगा।

सौभाग्य योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन –

1. अगर आप इस योजना का फायदा लेना चाहते है तो निचे लिखे वेबसाइट पर जाएं। http://saubhagya.gov.in/

2. वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा।

3. इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी सारी जानकारी भरें।

4. इस बात का ध्यान रहे की आप अपनी सारी जानकारी सही भरें।

5. इसके बाद Sign Up बटन पर क्लिक करें।

6. और अगर आप पहले से ही रजिस्टर करवा चुके हैं तो आप आलरेडी रजिस्टर्ड (already registered ) पर क्लिक करें और आपके पास सारी जानकारी आ जाएगी।

किन राज्यों पर है सौभग्य योजना का फोकस?

इस योजना के तहत राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों पर फोकस किया गया है।
जो इलाके सुदूर है, उन घरों में बैट्री बैंक मुहैया करवाया जाएगा। इसके साथ ही 200 से 300 WP का सोलर पावर पैक भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके पावर पैक में एक पावर प्लग, 5 LED लाइट, एक पंखा और 5 सालों तक मेंटेनेंस सर्विस भी मिलेगी।
इस योजना पर अमल कैसे होगा?

इस योजना के तहत हर घर में मोबाइल ऐप के द्वारा सर्वे किया जाएगा। जिन लोगों को इस कनेक्शन का लाभ मिलना है, उनकी पहचान मौके पर ही की जाएगी और साथ ही में बिजली कनेक्शन की एप्लीकेशन ले ली जाएगी। ऐप के द्वारा ही उनकी तस्वीर और आई डी भर ली जाएगी।
आखिर यह योजना सरकार क्यों लाई?

1. भारत सरकार द्वारा कहना है की अगर हर घर में बिजली उपलब्ध होगी तो इससे केरोसिन के प्रयोग में गिरावट आएगी।

2. हेल्थ और शिक्षा की सर्विसों में भी सुधार आएगा।

3. हर घर तक मोबाइल, टीवी और रेडियो की कनेक्टिविटी भी बड़ाई जायेगी।

4. इस योजना के द्वारा इम्प्लॉइमेंट और इकोनॉमिक एक्टिविटी भी बढ़ेगा।

5. औरतों के लिए तो खास कर जीवन स्तर बढ़ेगा।

 

इस योजना का 31 मार्च 2019 तक बिजली पहुंचाने का टारगेट है। आप भी आज ही इस योजना का फायदा लें और अपने घरों को रोशन करें।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here