जाने मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना 2021 ( मुफ्त कोचिंग) रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

0
UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021
UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021

मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना 2021 ( मुफ्त कोचिंग) रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश में बहुत से ऐसे छात्र है जो बेहद निम्न आर्थिक हालत की वजह से कोचिंग का फायदा नही उठा सकते है। उनके अंदर हुनर तो है पर उचित मार्गदर्शन के अभाव में जो उनका हुनर है वो निखर नही पाता है। आर्थिक समस्याओं की वजह से एक प्रतिभा सामने आने से पहले ही बिखर जाती है। ऐसे ही होनहार प्रतिभावान छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने ‘मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना 2021(UP Mukhyamantri Abhyudaya Yoajna 2021)’ की शुरुआत की है।

प्रदेश सरकार द्वारा आईएएस,आईपीएस , एनडीए और सीडीएस मेडिकल से जुड़ी परीक्षा जैसे नीट और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले होनहार छात्रों के लिए यह योजना चालू की गई है। योजना के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी जो इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक हैं। इस योजना में चयनित होने पर मुफ्त टैबलेट भी प्रदान किया जायेगा। इस योजना के तहत बहुत सी व्यवस्थाएं की गई हैं।

इस योजना के अंतर्गत मंडल स्तर पर छात्रों को पाठ्यक्रम और प्रैक्टिस बुक भी मुहैया करायी जायेगी। साथ ही साथ छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन सामग्री दी जायेगी, और ऑफलाइन कक्षाएं भी संचालित की जायेंगी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021 द्वारा JEE, NEET के लिए कोचिंग यूट्यूब पोर्टल प्रारम्भ किया गया है। इसी क्रम में नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) एग्जाम की तैयारी करने वाले कैंडिडेट के लिए ऑनलाइन पेज के साथ यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है। अभ्युदय योजना में छात्रों को कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी जहां पर छात्र ऑफलाइन क्लास कर सकतें हैं।

सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं एवं अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उत्तर प्रदेश के निवासी छात्र इस योजना में निःशुल्क पंजीकरण करके कोचिंग का लाभ ले सकते हैं। इस योजना की पात्रता एवं इस योजना से जुड़ी अन्य सूचना एवं आवश्यक डॉक्यूमेंट और आवेदन किस प्रकार करना है सभी जानकारी इस लेख में दी गयी है।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का लक्ष्य

इस मुफ्त कोचिंग योजना का लक्ष्य सिविल सर्विस (आईएएस, पीसीएस आदि ) तथा एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाना है। प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जो पैसे के अभाव में परीक्षा के लिए कोचिंग नही कर पाते है। उनको इस योजना के द्वारा फ्री कोचिंग की व्यवस्था प्रदान की जायेगी।

UP Mukhyamantri Abhyudaya Yoajna 2021
UP Mukhyamantri Abhyudaya Yoajna 2021

इस निःशुल्क योजना के द्वारा प्रदेश के प्रतिभावान छात्रो को प्रोत्साहन मिलेगा। जो धन के अभाव में, प्रतिभा होते हुए भी तैयारी नही कर पाते थे उनको इस योजना के द्वारा उनके सपने को साकार करने का स्वर्णिम अवसर मिलेगा। उनको कोचिंग लेने के लिए अपने घर से दूर नही जाना पड़ेगा।

इस निःशुल्क योजना में छात्रों को अध्ययन सामग्री मुहैया कराने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन एकेडमी को दी गयी है। इसके साथ ही मंडल स्तर पर केंद्रों के संचालन का दायित्व भी दिया गया है।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021 के संचालन की प्रक्रिया

योजना को सुचारू रूप से लागू करवाने और पात्र को लाभ दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने 6 सदस्यी राज्य स्तरीय समिति गठित की है। योजना के अंतर्गत राज्य और देश में सबसे अच्छी फैकल्टी कोचिंग प्रदान करने के लिए प्रदेश के छात्रों को मुहैया कराया जायेगा।

कोचिंग संस्थान जिला स्तर पर खोले जायेंगे जिससे छात्रों का मार्गदर्शन हो सके। जो छात्र जिला मुख्यालय तक नही पहुँच सकते उनको वर्चुअल माध्यम द्वारा कोचिंग से जोड़ा जायेगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्र इस योजना से लाभान्वित हो सकें। अभ्युदय योजना के तहत प्रारम्भ किए गये कोचिंग फैकल्टी तकनीकी रूप से सारी सुविधाओ से सुसज्जित रहेगी।

क्लास में पढ़ाने के लिए राज्य के योग्य प्रतिभावान आईएएस आईपीएस पीसीएस द्वारा शिक्षण कार्य सम्पन्न करवाया जायेगा। योग्य अधिकारियों के अनुभव छात्रों के लिए उपयोगी होंगे। इसी क्रम में क्लास में शिक्षण कार्य विषय विशेषज्ञ द्वारा कराया जायेगा। मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्रों केलिए मेडिकल और इंजीनियरिंग क्षेत्र के विषय विशेषज्ञ द्वारा शिक्षण प्रदान किया जायेगा।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित परीक्षाओं की कोचिंग

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा
जेईई
नीट
एनडीए
सीडीएस
सीआरपीएफ
बैंकिंग (आईबीपीएस)
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा
प्रवेश परीक्षा
बीए
पात्रता परीक्षा जैसे
UPTET, CTET

योजना के लाभ और विशेषताएं

इस योजना के तहत कैंडिडेट को पाठ्यक्रम और प्रश्न संग्रह उपलब्ध कराया जायेगा। निःशुल्क कोचिंग योजना का कार्यान्वयन मुख्यमन्त्री के देखरेख में होगा। योजना के अंतर्गत छात्रों के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा अतिथि व्याख्यान की क्लास चलायी जायेगी। इस योजना से राज्य के 1000000 छात्र जो अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें लाभन्वित होंगे।

इस योजना के लिए आवेदन करने वाला प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। इस निःशुल्क योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से पिछड़े कमजोर वर्ग का जो गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले है।

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड
आधार कार्ड
पासपोर्ट आकार का फोटो
जन्म प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर

मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना के अंर्तगत मुफ्त कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है। पंजीकरण के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://abhyuday.up.gov.in/ पर जाकर पंजीकरण बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा

रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करते ही एक नया टैब पेज खुलेगा। अपनी इच्छा के अनुसार दिए गए क्लास का चयन करें और रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म भरें।

आवेदन कर्ता को अपना विवरण जैसे कि नाम पता मोबाइल नंबर, प्रतियोगी परीक्षा में दाखिले की जानकारी, अपनी शैक्षिक योग्यता और अन्य का ब्यौरा भरना होगा। इसके उपरांत समस्त दस्तावेज को साइट पर अपलोड करना पड़ेगा। सबसे आखिरी में आवेदन कर्ता को फॉर्म भरने की सारी प्रक्रिया को पूर्ण करने बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके भेज देना है।

सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन का प्रिंट आउट जरूर लें और उसको सुरक्षित अवश्य रखें।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here