इन चीजों की मदद से करें UPSC Civil Services Exam की तैयारी

0
इन चीजों की मदद से करें UPSC Civil Services Exam की तैयारी

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि UPSC Civil Services Exam 2020 कब हो सकते हैं, आपको किस प्रकार सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए, UPSC IAS Mains 2020 का पाठ्यक्रम क्या है? , UPSC IAS Prelims Syllabus 2020 क्या है? साथ ही यहां पर आप जानेंगे कि UPSC IAS 2020 Mains and Prelims Exam की तैयारी करने के लिए बेहतरीन किताबें कौन सी हैं?

 

कब हो सकती है यूपीएससी की परीक्षा

  • सिविल सेवा परीक्षा 2020 (Civil Services exam 2020) की प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होगी, हालांकि अभी तक प्रारंभकि परीक्षा को लेकर केंद्रीय लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) यानी कि UPSC की ओर से किसी बदलाव की जानकारी नहीं दी गई है।
  • ऐसे में उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस बाबत सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी जानकारी पर भरोसा न करें।
  • आपको बता दें कि देश भर में फैल रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते कई प्रतियोगी परीक्षाओं को स्‍थगित कर दिया गया है। हालांकि सिविल सेवा परीक्षा को लेकर अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

पुराने प्रश्न-पत्रों को करें हल

  • जिन उम्‍मीदवारों ने इस साल सिविल सेवा परीक्षा के लिए आदेवन किया है उन्‍हें कोविड-19 (COVID-19) के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान मिले समय का सद्पयोग करना चाहिए।  परीक्षा होने में दो महीने से भी कम का समय बचा है।

 

  • एप्‍लीकेशन और एडमिट कार्ड के अलावा कमीशन स्‍टडी मटीरियल की जानकारी भी देता है।

 

  • यही नहीं पिछले साल के क्‍वेश्‍चन पेपर और आंसर-की भी मुहैया कराई जाती हैं, जोकि उम्‍मीदवारों के लिए बेहद उपयोगी हैं।

पिछले वर्ष के प्रश्न- पत्र देखने के लिए करें ClickPrevious Year Question Paper

 

 One Click- UPSC Answers Keys

 

  • उम्‍मीदवार परीक्षा से पहले बेहतर तैयारी कर सकें इसके लिए मॉडल क्‍वेश्‍चन और आंसर बुकलेट भी जारी की जाती है।

One ClickModel Question Paper and Answer Booklets

 

  • पुराने प्रश्‍न पत्र हर साल के अनुसार ऑनलाइन उपलब्‍ध हैं। उम्‍मीदवार किस भी साल के प्रश्‍न पत्र सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं। विषय के अनुसार प्रश्‍न पत्र उपलब्‍ध हैं।

 

UPSC IAS Prelims Syllabus 2020 in Hindi

  • सिवील सेवा प्रारम्भिक परीक्षा में दो पेपर होते है।
  • पहले पेपर में जनरल स्‍टडीज के सारे एरिया कवर होते हैं। ये सारे टॉपिक जैसे History, Geography, Economy, Current Events, General Science, Environment, Technology Indian Polity and Governance आदि होते है ।
  • जबकि दूसरे पेपर यानि aptitude में एसएससी, बैंकिंग एग्‍जाम टाइप के क्‍वेश्‍चन रहते हैं। जैसे कांप्रिहेंसिव, लॉजिकल रीजनिंग, बेसिक न्‍यूमेरेसी आदि होते हैं।
  • यह परीक्षा दो पालीयों में आयोजित की जाती है. प्रारम्भिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं।
  • पहला सामान्य अध्ययन I  है,  जो की सामान्य अध्ययन विषयों से जुड़ा होता है।
  • दूसरा सामान्य अध्ययन II पेपर होता है,  जो Aptitude से जुड़ा है तथा सिर्फ क्वालीफाई करना होता है तथा प्रारम्भिक परीक्षा की मेरिट में इसके नंबर नहीं जुड़ते।
  • पहले पेपर में 100 Questions होते है तथा 2 घंटे का समय होता है! प्रत्येक प्रश्न 2 मार्क्स का होता है।
  • इसी तरह दूसरे पेपर में 80 Questions होते है तथा 2 घंटे का समय होता है।
  • इस परीक्षा में 1/3 की Negative Marking होती है। इसका अर्थ यह है की एक Question गलत होने पर सही Question पर मिलने वाले मार्क्स का 1/3 मार्क्स काटे जाते हैं।

Note: 1.सिविल सेवा परीक्षा का पहला पड़ाव सिवील सेवा प्रारम्भिक परीक्षा है जिसे जून माह में संपूर्ण भारत के 72 शहरों के विभिन्न केन्द्रों पर एकसाथ आयोजित किया जाता है! सिवील सेवा प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन देश की सबसे प्रतिष्ठित संस्था UPSC द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता है!परीक्षा के लिए लगभग 8-10 लाख लोग फॉर्म भरते हैं तथा लगभग 5 लाख लोग परीक्षा देते हैं!

2.ध्यान रखने योग्य बात यह है की प्रारम्भिक परीक्षा में पास होना अनिवार्य है तभी आप सिविल सेवा मुख्य परीक्षा देने के लिए योग्य होंगे!

 

UPSC IAS Mains Syllabus 2020 in Hindi

  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में दो तरह के पेपर होते है। एक तो वे पेपर्स जो सभी के लिए समान यानी कॉमन होते हैं और दुसरे ऑप्शनल सब्जेक्ट के पेपर होते है, जो की प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए अलग होते हैं।
  • अभ्यर्थी ऑप्शनल Subject का चयन करते हैं तथा उसी के पेपर देते हैं।
  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं, जिनका टोटल 1750 मार्क्‍स होता है।
  • इसमें आपको 9 में से 7 सब्‍जेक्‍ट में ज्‍यादा फोकस करना है, क्‍योंकि 7 सब्‍जेक्‍ट पेपर्स में से ही मेरिट बनाई जाती है।
  • इंग्लिश तथा सामान्य भाषा का पेपर केवल पास करना होता है तथा इसके मार्क्स नहीं जुड़ते हैं। अंग्रेजी तथा भारतीय भाषा के पेपर में पास होने के लिए सिर्फ 25% अंक लाने होते है।
  • भारतीय भाषा का कंपल्सरी पेपर अरुणाचल प्रदेश,मणिपुर,मेघालय, मिजोरम,नागालैंड तथा सिक्किम के अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य नहीं है। यह दोनों पेपर 300 मार्क्स के होते हैं। शेष सभी पेपर 250 मार्क्स के होते हैं।

 

नोट- 1.IAS Prelims परीक्षा का रिजल्ट जुलाई माह के अंत तक घोषित कर दिया जाता है।

2.जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा को पास कर लेते हैं, उन्हें सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन करना होता है जिसके लिए लगभग 20 दिन का समय दिया जाता है, जिसे Detail Application Form भी कहते हैं।

3.ख़ास बात यह है कि जो माध्यम आपने फॉर्म पर अंकित किया हो उसी माध्यम से आप परीक्षा दे सकते हैं। दूसरे माध्यम से परीक्षा देने पर answer चेक नहीं किया जाता ऐसा निर्देश प्रत्येक पेपर पर लिखा होता है।

 

UPSC IAS 2020 Mains and Prelims Exam की तैयारी करने के लिए बेहतरीन किताबें-

 

इन किताबों की सहायता से आप UPSC IAS Exam की तैयारी कर सकते हैं और बेहतर परिणाम पाने में सफलता हासिल कर सकते हैं। किताबों के नाम इस प्रकार हैं-

  1. गोह चेंग लेओंग (भूगोल) द्वारा लिखी गई किताब- सर्टिफिकेट फिजिकल एंड ह्यूमन जियोग्राफी
  2. नितिन सिंघानिया (कल्चर) द्वारा लिखी गई किताब- किताब इंडियन आर्ट एंड कल्चर
  3. एम. लक्ष्मीकांत (राजनीति) द्वारा लिखी गई किताब- इंडियन पॉलिटी फॉर सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशंस
  4. राजीव अहीर (आधुनिक भारत) द्वारा लिखी गई किताब – ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ माडर्न इंडिया
  5. रमेश सिंह (अर्थव्यवस्था) इकोनॉमिक सर्वे बाई मिनिस्ट्री (इकोनॉमी)- इंडियन इकोनॉमी

 

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही यदि सिविल सेवा परीक्षा 2020 से जुड़ा आपका कोई सवाल हो, तो आप कमेंट के जरीए हमसे पूछ सकते हैं।

YOU MAY ALSO READ

ऐसे करें IAS Exam 2020 की तैयारी, जानें IAS Exam 2020 Date, Eligibilty, Application Date, Form

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here