बिहार में जाति प्रमाण-पत्र के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन- Online Registration for Caste Certificate Bihar in Hindi

1
बिहार में जाति प्रमाण-पत्र के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन- Online Registration for Caste Certificate Bihar in Hindi

 

इस लेख में मैं आपको बताने जा रहीं हूं कि कैसे बिहार में आप कैसे जाति प्रमाण बना सकते हैं? जाति प्रमाण-पत्र (अनुसूचित जाति SC/ अनुसूचित जनजाति ST/ अन्य पिछड़ा वर्ग OBC) बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है, Bihar Caste Certificate बनाने के लिए कौन से  जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होती हैं? जाति प्रमाण-पत्र की पात्रता (Eligibility) क्या है?

इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें? चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं बिहार में जाति प्रमाण-पत्र की पात्रता क्या है?-

 

बिहार में जाति प्रमाण-पत्र की पात्रता (Eligibilty of Caste Certificate Bihar)

  • आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 3 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC SC/ ST/ OBC)  श्रेणी में आने वाले व्यक्ति ही यह प्रमाण-पत्र बनवा सकते हैं।

 

बिहार में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For Caste Certificate Bihar)

  • पहचान पत्र (Identity card)
  • वर्तमान पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र

 

 बिहार में जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन पंजीकरण के लिए फॉलों करें ये Steps (Online Registration For Bihar Caste Certificate )

Step 1- आपको जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए बिहार राज्य के RTPS Service Plus पोर्टल पर जाना होगा। उसके लिए दिए गए इस लिंक  http://serviceonline.bihar.gov.in/ पर क्लिक करें।

Step 2- उसके बाद इस पोर्टल का होम पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपना नाम रजिस्टर करना है। उसके लिए आपको ‘Citizen Section’ विकल्प के अभिभाग ‘Register Yourself’ पर क्लिक करना है। अब आपको अपनी लॉगिन आईडी बनानी है।

Step 3Login ID बनाने के लिए आपको पूछी गयी सारी डिटेल जैसे- अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, राज्य और Captcha भरकर ‘Validate’ ऑपशन पर क्लिक करना है।  अब आपका लॉगिन एकाउंट बन चुका है।

Step 4 यदि आपकी पहले से लॉगिन आईडी बनी हुई है, तो आप होम पेज पर दिए गए ‘Login’ विकल्प पर क्लिक करें और अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड या फिर  मोबाइल नंबर और ओटीपी डालें। जिसके बाद आपको captcha भरकर login हो जा।

Step 5- जिसके बाद एक नयी विंडो खुलेगी, जहां पर दिए गए ‘Apply For Services’ विकल्प के अभिभाग ‘Veiw all Available Services’  पर क्लिक करना है।

Step 6-अब आपको अपनी स्क्रीन पर बहुत सी सेवाओं के नाम दिखाई देंगें।

Step 7- फिर आप SC,  ST या  OBC में से जिस भी जाति का प्रमाण-पत्र बनना चाहते हैं, उस विकल्प का चयन करें। उदाहरण- जैसे आपको ओबीसी जाति प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है, तो ‘Issuance of Caste Certification at CO Level’  विकल्प पर क्लिक करें।

Step 8क्लिक करने के बाद एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको Application form  दिखाई देगा। इस आवेदन-पत्र में पूछी गयी सारी डिटेल (जैसे लिंग, पता, पिता का नाम, माता का नाम, वर्ग, मोबाइल नंबर आदि) ध्यानपूर्व भरें और मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ जोड़ दें।

Step 9सारी डिटेल भरने के बाद आवेदन पत्र जमा कर दें।

Step 10आवेदन-पत्र जमा करने के बाद आपको Acknowlegment Slip प्राप्त होगी, जिसे कहीं सुरक्षित रख लें। इस रसीद में आपका application number दिया होगा।

 

Caste Certificate Bihar का Online Application Status ऐसे करें Check

 Step 1-  आवेदन स्थिति देखने के लिए दिए गए इस लिंक  http://serviceonline.bihar.gov.in/ पर क्लिक करें।

Step 2- उसके बाद  अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड या फिर मोबाइल नंबर और ओटीपी डालें। जिसके बाद आपको captcha भरकर login हो जाएं।

Step 3-  जिसके बाद एक नयी विंडो खुलेगी, जहां पर दिए गए ‘Veiw Status of Application’ विकल्प  के अभिभाग ‘Track Application Status’ पर क्लिक करना है।

Step 4-  जिसके बाद आपको आवेदन की तारिख डालनी है। अब आप अपने जाति प्रमाण-पत्र की स्थिति देख सकते हैं।

 

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपका कोई सवाल है, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देंगे।

Related Post:

यूपी मेें जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया- Online Application Process Of SC/ ST/ OBC Caste Certificate UP

दिल्ली जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए करें ऑनलाइन पंजीकरण- Online Registration For Delhi Caste Certificate in Hindi

 

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here