क्या कोरोना के बाद फिर से लौट पाएगी स्ट्रीट फूड की चटकार

0
golgappe fi

नई दिल्ली।कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लॉकडॉउन है।किसी भी आम आदमी का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है।जरुरत की चीजों के लिए ही लोग घर से बाहर निकल रहें है वह भी पूरी तरह से खुद का बचाव करके।कई ऐसे सुरक्षा के एहतियात लोगों से बरतने की अपील सरकार बार-बार करती नजर आ रही है। चाहे वह मास्क लगाना हो, ग्लबस पहनना हो या फिर 20 सेकेंड तक हाथों को अच्छी तरह से धोना।

mask
अब ऐसे में बात आती है…स्ट्रीट फूड की….जी हां, वहीं स्ट्रीट फूड जिसको देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाता था और आप एक जमाने में दिल खोलकर इस फूड का स्ट्रीट पर ही मजा लेते थे।

street pav

बात करें मुंबई के जुहू चौपाटी की फेमस भेलपुरी की ..

bhel street

या फिर दिल्ली के चांदनी चौक के मशहूर दही-भल्लों की…

dahi bhalle

या फिर कोलकाता के जबरदस्त फूचका और झालमुड़ी की…इन चीजों का नाम और रंग देखते ही लोग इसे गले से उतार लेते है और इसका जमकर मजा उठाते है…

golgappe

लेकिन जैसे अभी देश के हालात है और लोग कोरोना जैसी महामारी का मिलकर सामना कर रहें है तो ऐसे में यह बात जाहिर है कि लोग अब शायद स्ट्रीट फूड से दूरी बना ले। जी हां, पहले तो हम कोरोना की लंबी लड़ाई में जीत हासिल करें और फिर हमारा जीवन वापस से पटरी पर लौटे।

jhalmurhiजहां एक ओर हम घर में बने खाने को ही काफी सफाई और स्वच्छता से खा रहें है और लोग सलाह दें रहें है कि हर चीजों में ज्यादा से ज्यादा सफाई बरती जाए और तब इसे खाया जाए। यहां तक की करीब हर फूड चैनलों पर लगभग होड़ सी लग गई है जो आपको पॉपूलर स्ट्रीट फूड जैसे की गोलगप्पा, चाट, समोसा, पकौड़े, जलेबी, पाव-भाजी और तमाम आईटम्स को झटपट घर में ही बनाने की सलाह दे रहें है।

golgappe

यहां तक की लोग इन चीजों से इंसपायर्ड होकर इन तमाम आइटम्स को घर में ट्राई भी किया है जिसका जीता- जागता उदाहरण है सोशल मीडिया…जब घर में लोगों के पास काफी टाइम है तो जाहिर सी बात है लोग इसे ट्राई कर रहें है और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से इसे शेयर भी कर रहें है। एक दूसरे से इंस्पायर्ड होकर लोग अपने घर में ही तमाम तरह के पकवान बना रहे है और इसका लुत्फ उठा रहें है।

jhal murhi इन सभी के बीच बात आती है स्ट्रीट फूड के व्यापारियों की..जो अभी तो कोरोना की मार झेल ही रहें है और यदि सबकुछ सही से निपट गया और जीवन सामान्यता की ओर अग्रसर हो गया तो क्या इनका व्यवसाय वापस लौट पाएगा? क्या स्ट्रीट फूड की वो चटकार वापस स्ट्रीटों पर लौट पाएगी। क्या इनको पूराने ग्राहक वापस मिल पाएंगे?..तो फिर पूरे देश के इन तमाम व्यापारियों का क्या होगा जो अपनी रोजी-रोटी का गुजारा इन्हें बेचकर करते थे….

golgappe fiसवाल कई है पर जवाब ढूंढ़ने में अभी काफी वक्त लगेगा…फिलहाल तो यही बात सामने दिख रही है कि हर भारतीयों का घर स्ट्रीट बन गया है और उस स्ट्रीट पर तमाम तरह के स्ट्रीट फूड परोसे जा रहे है। तो आप भी इसका लुत्फ उठाएं और कोरोना की मार से खुद को बचाएं।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here