Online देखें Voter List में अपना नाम और वोटर कार्ड आवेदन स्थिति (Voter Card Application Status)

1
Online देखें Voter List में अपना नाम और वोटर कार्ड आवेदन स्थिति (Voter Card Application Status)

 

भारत एक समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत देश 15 अगस्त 1947 को अस्तित्व में आया था यानी कि अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। तब से ही संविधान में निहित निर्वाचन कानून और व्यवस्था के अनुसार नियमित अंतराल पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होते आ रहे हैं। कुल मिलाकर कहें, तो भारत के हर नागरिक को अपनी मर्जी से सरकार  चुनने का अधिकार प्राप्त है। जी हां, वह मनचाही सरकार को वोट डाल सकता है।

परन्तु वोट डालने के लिए आपके पास वोटर कार्ड होना अनिवार्य है। यदि आपका अभी तक वोटर कार्ड नहीं बना है, तो आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter’s Service Portal) की अधिकारिक बेवसाइट पर जाकर अपना वोटर कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि हर एक वोट देश के विकास में महत्तपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए  आप वोट जरूर डालें।

अगर आपको वोटर कार्ड  के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है, तो यहां क्लिक करें – वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन के आसान steps 

 

दोस्तों आज मैं आपको बताउंगी कि कैसे आप अपना नाम मतदाता सूची में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं? कैसे आप Voter Card  ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देख सकते हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपका नाम मतदाता सूची में शामिल होगा, तभी  आप वोटर कार्ड का प्रिंट निकाल सकते हैं।  इसके अलावा यहां पर आप जानेंगे कि कैसे आप घर पर बैठकर अपने पोलिंग बूथ का ऑनलाइन पता कर सकते हैं?

 

तो चलिए पहले जानते हैं कि आप अपना नाम मतदाता सूची में कैसे देख सकता है? – (Check Online your name in Voter List )- 

Step 1- सबसे पहले आपको NVSP की अधिकारिक बेवसाइट https://electoralsearch.in/ पर जाना है।

Step 2 उसके बाद एक टैब खुलेगा, जहां पर आप डिटेल या Epic Number भरकर मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

Step 3 अगर आप ‘विवरण द्वारा खोज/Search by Details’ का चुनाव करते हैं, तो आपको पूछी गयी सारी डिटेल (जैसे कि अपना नाम, राज्य, उम्र, लिंग, जिला आदि ) भरनी है और कोड डालकर ‘Search’ बटन पर क्लिक करना है।

Step 4 वहीं दूसरी ओर अगर आप search by Epic Number पर क्लिक करते हैं, तो आपको पूछी गयी डिटेल में मतदाता पहचान-पत्र क्रमांक (EPIC No.), अपना राज्य का नाम और कोड भरना है। उसके बाद search पर क्लिक करना है।

Step 5 जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर मतदाता सूची (Voter List) दिखाई देगी। इस लिस्ट में आप (मतदाता) अपना नाम देख सकते हैं।

 

कैसे ऑनलाइन चेक करें वोटर कार्ड आवेदन स्थिति ( How to Check Voter Application Status Online)

Step 1-  वोटर कार्ड की आवेदन स्थिति देखने के लिए आप सबसे पहले दिए गए इस लिंक https://www.nvsp.in/Forms/trackstatus पर क्लिक करें।

Step 2 उसके बाद Online Application Status टैब खुलेगा, जहां पर आपको Reference ID भरनी है और ‘Track Status’  पर क्लिक करना है।

Step 3 जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर अपना application status चेक कर सकते हैं।

 

ऑनलाइन खोजें अपना पोलिंग बूथ (Check Online  your Polling Booth)

आप वोट देने जा रहें हैं और आपको अपना पोलिंग बूथ का पता करना है, तो-

Step 1- सबसे पहले आप दिए गए इस लिंक https://www.nvsp.in/Home/KnowBoothNofficers पर क्लिक करें।

Step 2- उसके बाद एक टैब खुलेगा, जहां पर आपको अपना पता या फिर Epic Number  दोनों में से कोई एक डालना है और Search  बटन पर क्लिक करना है।

Step 3- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर मतदान केंद्रों और अधिकारियों की सूची दिखाई देगी।

अब आप इस लिस्ट में अपना पोलिंग बूथ ढूंढ सकते हो।

Voter Helpline Number/ Toll Free Number

1800111950

 

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपकी कोई समस्या है, तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्दी ही आपकी समस्या का समाधान करेंगे।

 

 YOU MAY ALSO READ

बिहार में किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया

Online Registration For Delhi Marriage Certificate In Hindi

Kisan Credit Card है किसानों के लिए वरदान, कम ब्याज दर पर मिलेगा Loan, Online आवेदन के लिए फॉलों करें ये Steps…

ऐसे बनाएं ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड- Apply Online For Voter ID Card

 

 

Video: ऑनलाइन ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here