Kisan Credit Card है किसानों के लिए वरदान, कम ब्याज दर पर मिलेगा Loan, Online आवेदन के लिए फॉलों करें ये Steps…

1
Kissan Credit Card है किसानों के लिए वरदान, कम ब्याज दर पर मिलेगा Loan, Online आवेदन के लिए फॉलों करें ये Steps...

इस लेख में जानेंगे कि आप कैसे किसान क्रेडिट कार्ड  बनवा सकते हैं। किसान कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कैसे किया जाता है? SBI में Online Kissan Credit Card कैसे बनता है? इसके अलावा यहां आपको बताया जाएगा कि किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता है?, किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर क्या है, किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता क्या है, किसान क्रेडिट कार्ड की पात्रता क्या है, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? किसान क्रेडिट कार्ड टोल फ्री नंबर और  किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर up क्या है? इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने जा रहे हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड या केसीसी विशेष रूप से एक ऐसी योजना है, जो नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) द्वारा किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बनायी गयी है। नाबार्ड को अंग्रेजी में National Bank For Agriculture & Rural Development के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना का उद्देश्य बैंकिंग प्रणाली के तहत किसानों को समय-समय पर वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

अल्पकालिक ऋण के रूप में मिलने वाले धन का उपयोग किसान कई जगहों पर कर सकते हैं, जैसे कि

  • फसलों की खेती से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए।
  • फसल कटाई के बाद होने वाले खर्चों को पूरा करने के लिए।
  • अल्पकालिक ऋण उनके (किसान) घर का खर्च पूरा कर में मदद करता है।
  • खेती से जुड़ी किसी भी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए।
  • किसान उपज से संबंधित किसी भी खर्च को पूरा करने के लिए केसीसी का प्रयोग कर सकता है। जैसे कि बीज, बुवाई, खाद, पानी, हल, मशीनें, कीटनाशक दवाएं आदि पर।

किसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दर (Interest Rate of  Kisan Credit Card)

  • ब्याज दर बैंक द्वारा तय की जाती है और यह कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे किसान का पिछला क्रेडिट इतिहास, खेती के तहत क्षेत्र, खेती के तहत फसल, आदि। हालांकि आरबीआई बैंक द्वारा दी जाने वाली अधिकतम ब्याज दर पर एक नज़र रखता है।
  • इसके अलावा यदि ऋणी तय समयावधि के अंतर्गत लोन चुका देता है, तो बैंक उसे ब्याज दर पर 2 से 3 प्रतिशत छूट भी प्रदान करता है।

किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता (Validity Of Kisan Credit Card)

वैसे तो किसान क्रडिट कार्ड (Kissan Credit Card) की वैधता अवधि 5 वर्ष होती है। इसका अलावा केसीसी का कार्यकाल उस गतिविधि पर निर्भर करता है, जिस पर धन व्यय करने की योजना अपने बनायी है।

किसान कार्ड कैसे बनवाएं

kisan credit card बनवाने के लिए आप अपने निकतम किसी भी बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आप क्रडिट कार्ड बनवा सकते हैं।

ऑनलाइन तरीका (Online Process)

  • ऑनलाइन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के Easy steps-
  • सबसे पहले आप बैंक की अधिकारीक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद आपको Apply now  ऑपशन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आप आवेदन वाले टैब में पहुंच जाएंगे।
  • अब आपको आवेदन पत्र में सभी जानकारियां सही प्रकार से भरनी है और सबमिट पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद एप्लीकेशन का Refference नंबर जनरेट होगा, जिसे संभाल कर अपने पास रख लें।
  • यदि आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है, तो बैंक द्वारा 7 से 8 बर्किंग डे के भीतर ही केसीसी के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

SBI में ऐसे बनता है Online Kisan Credit Card

step 1- इसके लिए आपको सबसे पहले SBI की अधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/ पर जाएं।

step 2- उसको बाद आपके सामने एसबीआई का होम पेज खुलेगा, जहां पर आपको Header Menu में Services ऑपशन के अभिभाग Personal Internet Banking पर क्लिक करना है।

step 3- जिसके बाद अगला पेज खुलेगा, जहां पर आपको दिए गए विकल्प Apply online for Home/Car/Personal/ Educational Loan पर क्लिक करना है।

step 4- फिर अगला टैब खुलेगा, जहां पर Agri Loan पर क्लिक करें।

step 5- जिसके बाद आपके स्क्रीन पर आवेदन करने का पेज खुलेगा, जहां पर पूछी गयी सभी डिटेल आपको ठीक प्रकार से भरते जाएं और सबमिट बटन पर क्लिक करते जाएं।

step 6- अंत में जब आवेदन फॉर्म पूरा भर लोगे और सबमिट कर दोगे, तो आपको एक Refference Number प्राप्त होगा। उसे अपने पास संभाल कर रख लें।

किसान कार्ड ऑफलाइऩ (Offline Process)-

यदि आप Kissan Credit Card के लिए ऑफ़लाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा। जहां पर आप किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको वहां पर एक आवेदन पत्र मिलेगा, जिसमें उल्लिखित सभी विवरणों को सही प्रकार से भरें। साथ ही आप मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपने साथ ले जाना न भूलें।

किसान क्रेडिट कार्ड की पात्रता (Eligibility for Kisan Credit Card Loan)

किसान क्रेडिट कार्ड ऋण किसी को भी प्रदान किया जाता है, जो कृषि संबद्धि गतिविधियों या अन्य गैर-कृषि गतिविधियों में वयस्त हों।

किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के लिए पात्र कौन है-

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए ।
  • अधिकतम आयु 75 वर्ष है।
  • किरायेदार किसान, मौखिक पट्टेदार और शेयर क्रॉपर्स इत्यादि।
  • सभी किसान – व्यक्तिगत / संयुक्त कृषक, मालिक।
  • किरायेदार किसानों समेत संयुक्त देयता समूह।

 किसान क्रेडिट कार्ड के लिए  आवश्यक दस्तावेज (Required Documents For Kisan Credit Card)

  1. विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र (Application Form)
  2. जमीन से जुड़े दस्तावेज
  3. पता प्रमाण (Address Proof) – मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) / पासपोर्ट (Passport) / आधार कार्ड (Adhaar Card) / ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  4. पहचान प्रमाण (Identity Proof) – मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) / पैन कार्ड (PAN Card) / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि।

 किसान क्रेडिट कार्ड टोल फ्री नंबर (Kisan Credit Card Toll Free Number)

यदि किसान को खेती से जुड़ी कोई समस्या दर्ज करानी है या फिर वह फसल/खेती से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त करनी हैं, तो वह वर्किंग डे  में  सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच 18001801551 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

Toll Free Number- 080 26599990 और 18001801551

 

किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर up (Kisan Credit Card Helpline Number U.P.)

Helpline Number U.P- 18001805450

इस नंबर के जरिए यूपी का किसान सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच कभी भी अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं और फसल/खेती से जुड़ी कोई जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

नोट- केवल सरकारी बैंक ही Kissan Credit Card द्वारा लोन उपलब्ध कराते हैं।

दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। उम्मीद करते हैं आपको किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने में जरूर मदद मिली होगी। यदि आपका कोई सवाल हैं, तो कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here