TANGEDCO Recruitment 2020: 59,900 तक वेतन पाना है, तो तुरंत करें आवेदन

0
TANGEDCO Recruitment 2020 की आवेदन तिथि, TANGEDCO Recruitment 2020 के लिए शैक्षिक योग्यता, TANGEDCO Recruitment 2020 के चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा कितना वेतन, कैसे होगा उम्मीदवारों का सेलेक्शन, TANGEDCO Recruitment 2020 का आवेदन शुल्क, TANGEDCO Recruitment 2020 के लिए निर्धारित आयु सीमा (Age limit), Tangedco भर्ती 2020 के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

अगर आप जॉब की तलाश में हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी हो सकती है। दरअसल तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (TANGEDCO) ने फील्ड असिस्टेंट (ट्रेनी) के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत कुल 2900 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर www.tangedco.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

TANGEDCO Recruitment 2020 की आवेदन तिथि

तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन (TANGEDCO) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पोस्ट पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल 2020 है, जबकि कैंड्डीटे्स फीस का भुगतान 28 अप्रैल तक कर सकते हैं।

 

TANGEDCO Recruitment 2020  के लिए शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान/विश्वविद्यालय से दसवीं की परीक्षा पास की हो।
  • साथ ही इलेक्ट्रिशियन/वायरमैन/इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई की हो।

 

संस्था और पद का नाम

  • संस्था का नामतमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (TANGEDCO)
  • पद नाम- फील्ड असिस्टेंट (ट्रेनी) (Field Assistant Trainee)

 

चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा कितना वेतन

  • चयनित उम्मीदवारों को 18,800 रुपए से लेकर 59,900 रुपए प्रति माह की सैलरी दी जाएगी।
  • यानी कि लेवल 2 वर्कमैन पेय मैट्रिक्स 18,800 – 59,900 रुपये के बीच है।

 

 ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

  • उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
  • हालांकि अभी इन दोनों परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।
  • उम्मीद जताई जा रही है कि लॉकडाउन खुलने के बाद इन तारीखों की घोषणा हो सकती है।

 

TANGEDCO Recruitment 2020  का आवेदन शुल्क

वहीं इस पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 1000 रुपये की फीस देनी होगी, जबकि आरक्षित वर्गों को 500 रुपये फीस देनी होगी।

 

TANGEDCO Recruitment 2020  के लिए निर्धारित आयु सीमा (Age limit)

  •  उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए।
  • वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।
  • आयु की गणना 1 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।

 

Tangedco भर्ती 2020 के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

भर्ती से संबंधित आवेदन प्रक्रिया और अन्य शर्तों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

 Click: Tangedco Recruitment 2020 Notification and Application Process

 

अगर आपका Tangedco भर्ती 2020 से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here