यूपी में ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान के आसान steps- Easy Steps Of E-Challan Online Payment in U.P

0
यूपी में ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान के आसान steps- Easy Steps Of E-Challan Online Payment in U.P

आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताउंगी कि कैसा आप यूपी में ई-चालान की ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। चलिए आपको बताती हूं कि आखिर यूपी में ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान (E- Challan Online Payment) कैसे किया जाता है?

यूपी में ऐसे करें ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान (E-Challan Online Payment in U.P)

सबसे पहले चेक करें ई-चालान का स्टेट्स (Check E-Challan Status)-

Step 1. इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाना है।

Step 2. क्लिक करते ही आपके सामने E-Challan – Digital Traffic/Transport Enforcement Solution का होमपेज खुलेगा, जहां पर दिए गए Check Challan Status ऑपशन पर क्लिक करना है।

मिनटों में करें E-Challan की Online Payment, फॉलो करें ये Easy steps...

Step 3. उसके बाद Challan detail का टैब खुलेगा, जिसमें आप गाड़ी संख्या, डी एल संख्या या चालान नंबर तीनों में से कोई एक भरकर challan status चेक कर सकते हैं।

यूपी में E-Challan भरने का Online process-

Step 1- ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए इस लिंक http://traffic.uppolice.gov.in/MyChallan पर क्लिक करें।

Step 2-  अब आपकी स्क्रीन पर Challan Details का टैब खुलेगा, यहां पर आप गांड़ी नंबर (Vehicle Number), चालान नंबर (Challan Number) या डीएल नंबर (DL Number) में से कोई भी एक  भरकर Get Detail पर क्लिक कर दें।

Step 3- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर चालान से जुड़ी सारी डिटेल आ जाएगी। आप इस पेज पर यह देख सकते हैं कि आखिर कितनी बार आपका चालान हुआ है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर आपका कोई चालान नहीं हुआ है, तो यहां पर आपको कुछ नहीं दिखेगा।

Step 4- Vehicle Number), चालान नंबर (Challan Number) या डीएल नंबर (DL Number) डालने के बाद आपको सभी बचे हुए चालान दिखेंगें, इनका ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपको Pay Now ऑपशन पर क्लिक करना है।

Step 5- अब आप पेंमेंट करने के लिए Credit/Debit Card या Netbanking मोड का चुनाव करके चालान भुगतान करें।

Step 6 जब ऑनलाइन पेमेंट हो जाएगी, तो आपके पास payment successfull होने का एक मैसेज आएगा और एक transaction ID भी दी जाएगी। आप इन दोनों को संभाल कर रख लें, ताकि भविष्य पर जरूर पड़ने पर यह आपके काम आ सकें।

 

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान करने में जरूर मदद मिली होगी। हमें कमेंट करके जरूर बताए। इस पोस्ट को अपने दोस्तों संग भी शेयर करें। यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं। जल्दी से जल्दी आपके सवाल का जवाब दिया जाएगा।

You May Also Read This

दिल्ली में ऐसे करें ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान- E-Challan Online Payment in Delhi in Hindi

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here