दिल्ली में ऐसे करें ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान- E-Challan Online Payment in Delhi in Hindi

1
दिल्ली में ऐसे करें ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान- E-Challan Online Payment in Delhi in Hindi

लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के किस्से बढ़ते जा रहे हैं। यही वजह है कि सरकार ने कड़ा रूख अपनाया है, जिसके अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक चालान प्रणाली बनाई गयी है। यह एक ऐसा सिस्टम है, जिसके जरिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से ई-चालान जनरेट होता है।  मतलब अगर कोई व्यक्ति  traffic rule को भंग करता है, तो तुरंत ही उसका ई-चलान कट जाता है।

ई-चलाना का भुगतान ऑफलाइन और ऑनलाइऩ दोनों तरीकों से किया जा सकता है। आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताउंगी कि कैसा आप दिल्ली में ई-चालान की ऑनलाइन पेमेंट (E-Challan Online Payment) कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि  ई-चालान का ऑनलाइन स्टेट्स चेक करके कैसे ऑनलाइन भुगतान किया जाता है?

दिल्ली में ई-चालान ऑनलाइन भुगतान के आसान चरण- Easy Steps of E-Challan Online Payment in Delhi

सबसे पहले चेक करें ई-चालान का स्टेट्स (Check E-Challan Status)-

Step 1. इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट  https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाना है।

Step 2. क्लिक करते ही आपके सामने E-Challan – Digital Traffic/Transport Enforcement Solution का होमपेज खुलेगा, जहां पर आपको दिए गए Check Challan Status ऑपशन पर क्लिक करना है।

Step 3. उसके बाद Challan detail का टैब खुलेगा, जिसमें आपको गाड़ी संख्या, डी एल संख्या या चालान नंबर तीनों में से कोई एक भरकर challan status चेक करना हैं।

मिनटों में करें E-Challan की Online Payment, फॉलो करें ये Easy steps...

Delhi में E-Challan भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया (Online process)-

Step 1- ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपको सबसे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाने है, जिसके लिए दिए गए इस लिंक https://delhitrafficpolice.nic.in./ पर क्लिक करें।

Step 2-  अब आपकी स्क्रीन पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, जहां पर आपको header menu में दिए गए Notice विकल्प  के अभिभाग Pending Notice पर क्लिक करना है।

Step 3- क्लिक करते ही आपके सामने Pending Notice का टैब खुलेगा, जहां पर Vehicle Number या Notice Number  दोनों में से कोई एक भरकर Search Details पर क्लिक करें।

Step 4- क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा यदि आपका कोई ई-चालान नहीं होगा, तो  इस पेज पर कोई डिटेल नहीं दिखेगी। परन्तु आपका ई-चालान बचा हुआ है, जोकि आपने भरा नहीं है, उसकी सारी डिटेल यहां पर दी हुई होगी।

Step 5- ई-चालान भरने के लिए आपको Pay Now विकल्प पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके सामने payment gateway का टैब खुलेगा, जहां पर आपको पूछी गयी सारी डिटेल जैसे payment ID, Amount, Select payment gateway विकल्पों को भरें। फिर term and condition को स्वीकार करके आगे बढ़ें और continue पर क्लिक करें।

Step 6- उसके बाद आपको चालान का भुगतान करने के लिए पेमेंट मोड का चुनाव करना है। आप Credit/Debit Card या Net Banking मोड दोनों में से किसी एक मोड द्वारा ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

Step 7- ज्यादातर भुगतान Net Banking मोड द्वारा ही किए जाते हैं। पेमेंट मोड चुनने के बाद पूछी गयी सारी डिटेल भरें और pay now ऑपशन पर क्लिक करें।

Step 8- जैसे ही आप क्लिक करेंगे पेमेंट हो जाएगी। जिसके बाद आपके पास Payment Successful का मेसेज आएगा साथ ही Transaction ID Number भी प्राप्त होगा।

Step 9- आप Receipt टैब पर क्लिक करके रसीद को पीडीएफ फॉर्म में save करके भी रख सकते हो। ताकि भविष्य में जरूरत पढ़ने पर रसीद आपके काम आ सके।

आपको हमारा यह पोस्ट  कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। उम्मीद करते हैं कि आपको ऑनलाइन ई-चालान भरने में जरूर मदद मिली होगी। यदि आपका कोई सावाल है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं, जिसका जवाब जल्दी ही देंगे।

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here