मध्य प्रदेश जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन- Apply Online For Madhya Pradesh Caste Certificate in Hindi

0
मध्य प्रदेश जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन- Apply Online For Madhya Pradesh Caste Certificate in Hindi

 

इस पोस्ट में मैं आपको बताउंगी कि मध्य प्रदेश में कैसे आप जाति प्रमाण बना सकते हैं? जाति प्रमाण-पत्र (अनुसूचित जाति SC/ अनुसूचित जनजाति ST/ अन्य पिछड़ा वर्ग OBC) बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है, MP Caste Certificate बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं? इन सभी प्रश्नों के उत्तर यहां पर दिए जाएंगें।

चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि मध्य प्रदेश जाति प्रमाण-पत्र के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से  हैं?-

मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For Caste Certificate MP)

  • आधार कार्ड।
  • राशन कार्ड
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्वंप्रमाणित घोषणा पत्र (Self attested Declaration form ) आदि।
  • पिता, भाई, बहन या पैतृक पक्ष की ओर से खून के रिश्तेदार की एससी/ एसटी प्रमाण पत्र कॉपी।

 

मध्य प्रदेश जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन पंजीकरण के लिए फॉलों करें ये Steps-  (Online Registration For MP Caste Certificate )- 

यदि आप  मध्य प्रदेश के निवासी हैं और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो-

 

Step 1- सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लॉन्च किया गया MP e- District पोर्टल की  अधिकारिक वेबसाइट http://mpedistrict.gov.in/index.aspx पर जाना होगा।

Step 2– उसके बाद इस पोर्टल का होम पेज खुलेगा, जहां पर आपको ‘Your Service Our Gaurantee MP eDistrict’ पर क्लिक करना है।

Step 3– जिसके बाद एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको हेडर मेन्यू में दिए गए ‘प्रमाण-पत्र’ पर क्लिक करना है।

Step 4–  उसके बाद आपकी स्क्रीन पर बहुत से विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से ‘जाति प्रमाण-पत्र’ ऑपशन के सामने ‘ekyc’ पर क्लिक करें।

Step 5- जिसके बाद एक नयी विंडो खुलेगी, जहां पर गए आपको जाति प्रमाण पत्र आवेदन से संबंधित कुछ निर्देश दिए होंगे, उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और ‘Proceed’ पर क्लिक करें।

Step 6-अब आपको अपनी स्क्रीन पर विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों के विकल्प दिखाई देंगें। आप SC,  ST या OBC में से जिस भी जाति का प्रमाण-पत्र बनाना चाहते हैं उसका चयन करके उस पर क्लिक करें।

Step 7– जिसके बाद आपको सिटीजिन लॉगिन टैब में आधार नंबर और कैप्चा भरना है। उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर कर ओटीपी भेजा जाएगा। उस ओटीपी को भरें।

Step 8– उसके बाद नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको Application form  दिखाई देगा। इस आवेदन-पत्र को ध्यानपूर्व भरें और मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ जोड़कर सबमिट कर देना है।

Step 9– उसके बाद आपको पेमेंट मोड का चुनाव करके आवेदन शुल्क जमा करना है।

Step 10- इस प्रकार जाति-प्रमाण आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होती है

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपका कोई सवाल है, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देंगे।

Also Read this Related Post

यूपी मेें जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया- Application Process Of Caste Certificate UP in Hindi

दिल्ली में जन्म प्रमाण बनाने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन- Online Application Process of Delhi Birth Certificate in Hindi

दिल्ली में ऐसे करें विवाह प्रमाण-पत्र के लिए  ऑनलाइन पंजीकरण (Delhi Marriage Certificate Online Registration)

दिल्ली में मृत्यु प्रमाण बनाने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन- Online Application Process of Delhi Death Certificate in Hindi

यूपी में मृत्यु प्रमाण बनाने के लिए करें ऑनलाइ

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here