आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर बन्द हो गया है या आपने नंबर बदल दिया है, तो करें आसानी से अपडेट।

0
Update phone number in Aadhar Card
Update phone number in Aadhar Card

आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नम्बर करें अपडेट 

मौजूदा समय में सभी जरूरी सुविधा पाने के लिए अब आधार कार्ड अति आवश्यक हो गया है। बिना इसके सरकार की किसी भी योजना का लाभ पाना मुश्किल ही नहीं लगभग नामुमकिन हो गया है। आधार कार्ड के बिना आप आयकर रिटर्न भी दाखिल नही कर सकते हैं। सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपका मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक होना बहुत जरूरी है।

आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के लिंक होने से एक फायदा यह रहता है कि आप जब भी कोई कार्य जैसे आधार कार्ड से पैसे निकालना, या कोई अन्य कार्य करेंगे तो, आपके बैंक अकॉउंट की सुरक्षा के लिए, लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है,यह भेजा गया ओटीपी मोबाइल अथवा ई-मेल पर मिलता है, जिससे इस बात की पुष्टि होती है मालूम कि लेन-देन करने वाले आप ही है अथवा कोई अन्य तो नही जो आपके आधार कार्ड के द्वारा अनाधिकृत लेन-देन कर रहा है।

ऐसे में अगर मोबाइल नंबर बंद हो गया है या आपने नंबर बदल दिया है तो आपके आधार का ओटीपी पुराने मोबाइल नंबर पर जायेगा ऐसे में पुराने नंबर के द्वारा प्रक्रिया पूरी नही हो पायेगी। इसलिए यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है।

अपने देश भारत मे रहने वाले प्रत्येक नागरिक के लिएआधार कार्ड एक बहुत जरूरी कागजात है। आधारकार्ड का सही होना अति आवश्यक है। अगर आधार कार्ड में गलत जानकारी है तो आपके कई सारे काम में रुकावट आना तय है। अगर आपके आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती है या आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर बन्द है या आपने बदल दिया है तो अपना आधार जरूर अपडेट करवाये। अब आधार में नंबर अपडेट घर बैठे करवा सकते हैं। UIDAI ने आधार में नंबर अपडेट करवाने की नई सुविधा की शुरुआत की है जिसके द्वारा आप घर से ही दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज करवा सकते हैं। चलिये आपको बताते है अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से

बिना आधार केंद्र गये घर से ही मोबाइल नंबर अपडेट करवानें की प्रक्रिया

आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI और India post payment bank (IPPB) के साथ समझौता हुआ है। इस सेवा के अंतर्गत अब आप अपने घर डाकिया को बुलाकर अपने आधार में नंबर अपडेट करवा सकतें हैं। IPPB की ये सेवा उनकी 650 शाखा में उपलब्ध होगी। इस सेवा के लिए 146000 डाकिए और ग्रामीण पोस्टमैन सेवा उपलब्ध करवायी जाये।

बहुत जल्दी ही इस सेवा के जरिये छोटे बच्चों का भी आधार बनना शुरू होगा। डाक घर और आधार की इस नई सुविधा के द्वारा नंबर अपडेट करवाने वाले बहुत लोगो का फायदा होगा। अब इस सेवा के द्वारा जिन लोगो का नंबर बन्द हो गया है या नंबर बदल दिया है तो उनको इससे फायदा मिलेगा उनका नंबर बहुत आसानी से नंबर अपडेट हो जायेगा।

READ ALSO: रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कैसे करें, सरकारी नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन कराना है बहुत जरूरी

आधार केंद्र पर जाकर इस तरह से अपना नंबर अपडेट करवाएं

  • सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा । फिर एनरोलमेंट/अपडेट केंद्र पर जाएं।
  •  उसके बाद आधार कार्ड संशोधन फॉर्म भरें। जिस नंबर को अपडेट करवाना चाहते है उस नंबर को फॉर्म में भर दें, फिर फॉर्म जमा कर दें। उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए बॉयोमेट्रिक ( रेटिना और फिंगर ) स्कैन कराना होगा।
  • उसके बाद एग्जीक्यूटिव के द्वारा आपको एक रिसीट दी जायेगी। इसके बाद प्राप्त रिसीट में आपको एक (URN) रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा।
  • इस URN नंबर के द्वारा अपना अपडेशन स्टेटस देख सकतें हैं। नंबर अपडेट करवाने के बाद आपको नया आधार कार्ड लेने की आवश्यकता नही है।
  • आपका नया मोबाइल नंबर जब आधार में पंजीकृत हो जायेगा तब आपको उसी अपडेट नए नंबर पर ओटीपी प्राप्त होने लगेगा।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here