Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) : प्रकार, पात्रता, ऑफलाइन और ऑनलाईन फार्म, ब्याज दर- Type, eligibility, offline and online form, interest rate

0
Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) : प्रकार, पात्रता, ऑफलाइन और ऑनलाईन फार्म, ब्याज दर- Type, eligibility, offline and online form, interest rate

इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि कैसे आप प्रधानमंत्री योजना के लिए ऑफलाइऩ और ऑऩलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले यह जान लीजिए कि PMMY यानी Pradhan Mantri MUDRA Yojana क्या है, इसके तहत कितने प्रकार के लोन दिए जाते हैं, लोन लेने की पात्रता क्या है,  मुद्रा योजना के तहत क्या सब्सिडी मिलती है, इस योजना के तहत लोन पर बैंक की ब्याज दरें क्या हैं, मुद्रा लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से है? इन प्रश्नों का उत्तर आपको देंगें।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Yojana) (PMMY)  क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा 8 अप्रैल, 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)  की शुरूआत की गई थी। इस योजना के तहत गैर-कॉरपोरेट, गैर-कृषि लघु / सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रूपए तक का लोन प्रदान किया जाता है। ये योजना छोटे कोरोबारीयों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत लोन लेकर छोटे करोबारी अपने कारोबार को बढ़ा सकते हैं। कुल मिलाकर कहें, तो यह योजन छोटे उद्यमियों के हितों की रक्षा के लिए बनायी गयी है।

योजना के तहत मिलने वाले ऋण के विभिन्न प्रकार- (Types Of PMMY Loan)

  1. तरूण लोन-  इसके तहत आप 5 से 10 लाख रूपए तक का लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  2. किशोर लोन –इसके तहत आप 50,000 से 5 लाख रूपए तक का लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  3. शिशु लोन- इसके तहत आप 5 हजार रूपए तक का लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मुद्रा लोन की पात्रता (Eligibility Of Mudra Loan)

  • जो कोई भी लघु व्यवसाय उद्यम चलाता है,  वह मुद्रा ऋण के लिए आवेदन करने के लिए योग्य है।
  • मुद्रा योजना ऋण तीन अलग-अलग श्रेणियों के अंतर्गत दिए जाते हैं- शिशू ऋण, किशोर ऋण और तरूण ऋण।

 मुद्रा लोन सब्सिडी (Mudra Loan Subsidy)

आपको बता दें कि सरकार इस योजना के तहत किसी प्रकार की कोई सब्सिडी नहीं देती है। इसके तहत तीन प्रकार के लोन दिए जातें है। जिनकी राशि सरकार द्वारा भिन्न-भिन्न तय की गयी है।

मुद्रा लोने के फायदे-

  • इस योजना के तहत लोन लेने वाले व्यक्ति को बैंक द्वारा एक कार्ड उपलब्ध कराया जाता है, जिसक उपयोग वह वक्त पड़ने पर कर सकता है।
  • इस लोन को लेने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होता है।
  • इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी के आपको लोन मिल जाता है।
  • अगर आप अपने छोटे कारोबार को एक बड़े कारोबार में बदलना चाहते हैं, तो इस योजना से ऋण लेना आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। इसके तहत आप 5 लाख से 10 लाख रूपए तक का लोने एप्लाई कर सकते हैं।

मुद्रा लोन ब्याज दर (Interest Rate Of Mudra Loan)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत बैंक द्वारा शिशु लोन यानी 50 हजार के ऋण पर 10 से 12 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है। जबकि इस रकम से उपर के लोन के लिए सभी बैंकों की ब्याज दरें अलग- अलग हैं। इन ऋणों पर मिलने वाले ब्याज की दरें 12 से 18 फीसदी के बीच हो सकती हैं।

मुद्रा लोन के लिए ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

इस योजना के तहत 29 बैंक सूचीबद्ध हैं, जिनमेें से किसी भी बैंक में जाकर आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये सभी ग्रामीण, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र से संबंधित बैंक हैं।यह आवेदन आप ऑफलाइन और दोनों ही तरीकों से अपलाई कर सकते हैं।

ऑफलाइन-

  • मुद्रा लोन के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको किसी नजदीकी बैंक में जाना होगा।
  • अपने साथ जरूरी दस्तावेजों जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्डस बैंक की पासबुक आदि जरूर साथ रख लें।

ऑनलाइऩ-

इस योजना के तहत किसी भी ऋण (शिशु, किशोर या तरुण) के लिए आवेदन करने के लिए इसके तहत आने वाले किसी भी बैंक की अधिकारिक बेवसाइट पर जाकर ऋण आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

Step 1: सबसे पहले ऋण आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

Step 2: उसके बाद फॉर्म विवरण सही तरीके से भरें।

Step 3- सार्वजनिक या वाणिज्यिक क्षेत्र के बैंक का पता लगाएं।

Step 4: बैंक द्वारा दी गयी अन्य सभी औपचारिकताओं को पूरा करें।

Step 5: प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपका ऋण स्वीकृत हो जाएगा।

मुद्रा लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents For Mudra Loan)

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र।
  • वाहन ऋण के लिए विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र।
  • पहचान प्रमाण।
  • आय प्रमाण।
  • उधारकर्ता का पासपोर्ट साइज 2 फोटो।
  • पते का प्रमाण।

 प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर / टॉल फ्री नंबर (PMMY Toll free / Helpline Number)

  • राष्ट्रीय स्तर पर कायर्रत हेल्पलाइन नंबर है- 18001801111 और 1800110001, जिन पर कॉल करके आप इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी के बारे में बता सकते हैं साथ ही कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके आलावा आपको मुद्रा पोर्टल की बेवसाइट के इस लिंक https://www.mudra.org.in/ पर क्लिक करना होगा, फिर इस पोर्टल के होमपेज पर दिए गए Contact Us वाले विकल्प पर क्लिक करना है। जहां पर आप किसी भी मुद्रा अफसर, PMMY Toll Free Number या किसी बैंक नोडल अधिकारी का कॉनटेक्ट नंबर ले सकते हैं।

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here