आधार कार्ड पास रखने की चिंता खत्म, mAadhar फोन में रखे, कैसे करें इस्तेमाल पूरी जानकारी विस्तार से

0
what is totp in maadhar
what is totp in maadhar

यूआईडीएआई ने आधार से जुडी सेवा को अब mAadhar को उपलब्ध कराया है। यह एप एंड्राइड फ़ोन में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। इसके द्वारा हम फोन पर ही स्वयं से सम्बंधित जानकारी हासिल कर सकते है। यूआईडीएआई ने आधार सेवा से जुड़ी सारी जानकारी को mAadhar के द्वारा अपने आधार की जानकारी पा सकते है ।

इस एप को इसी उद्देश्य से बनाया गया है जिससे हर समय आधार को साथ लेकर चलने से फुरसत मिले सके। इस एप से आधार की डिजिटल कॉपी क लेकर चला जा सकता है। इसके द्वारा एक बार फोन में आधार डाउनलोड कर लिया गया तो आपकी आधार प्रोफाइल इस एप पर सुरक्षित हो जायेगी। जिसमे आपका पंजीकृत फोन नंबर, नाम पता लिंग, फोटो और अन्य बहुत से विवरण शामिल होंगे। आइये जानते हैं कि mAadhar क्या होता है-

mAadhar क्या है?

यूआईडीएआई ने आधार कार्ड धारक अपने फोन में अपनी फोटो और अपना डेमोग्राफिक डाटा को स्टोर कर सके इस उद्देश्य को देखते हुए mAadhar नाम का एक एप्लीकेशन लांच किया है इस एप के द्वारा कार्ड धारक अपने आधार कार्ड की जानकारी कभी भी प्राप्त कर सकता है एक नंबर के इस्तेमाल से अधिकतम 5 प्रोफाइल को जोड़ जा सकता है।

mAadhar को इनस्टॉल करने का तरीका

 

  • mAadhar को इनस्टॉल करने के लिए नीचे बताये जा रहे तरीके को फॉलो करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है….

 

  • सर्व प्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर mAadhar सर्च करना है
  • उसके बाद mAadhar एप का चयन कीजिये और इनस्टॉल बटन पर प्रेस कीजिये
  • जब एक बार ऐप फोन पर डाउनलोड हो जाएगा तो उसके बाद उसे ओपन कीजिए।
  • Main page पर एक फॉर्म दिखाई देगा create a password be for important your Aadhar profile on the mobile अब अपना पासवर्ड भरिये

mAadhar app को आधार कार्ड नंबर से किस तरह जोड़ें:

mAadhar app फोन में डाउनलोड हो जाने के बाद मोबाइल पर आधार की जानकारी पाने के लिए आधार नंबर और मोबाइल नंबर को जोड़ना जरूरी होता है बिना जोड़े आधार की कोई भी जानकारी नही प्राप्त होगी। मोबाइल और आधार को जोड़ने के लिए बताये गये नियम का पालन करें।

पहले अपना आधार कार्ड स्कैन कीजिये या फिर 12 अंक का आधार नंबर दर्ज कीजिये। जिस नंबर को दर्ज कर रहे है उसको ध्यान रखना कि ये नंबर UIDAI से अटैच है कि नही, जो नंबर दर्ज करे वो नंबर UIDAI में अवश्य दर्ज होना चाहिए जब पूरी जानकारी भर ले तो उसके बाद verify पर क्लिक कीजिए।

दी गयी जानकारी सही है तो आपके फोन पर एक ओटीपी नंबर आएगा प्रक्रिया को पूरी करने के लिए ओटीपी को भर दीजिये।

mAadhar पर अपनी प्रोफाइल देखने तरीका:

  • एक बार मेन पेज खुलेगा तो उसके बाद अपनी profile पर क्लिक करें उसके बाद profile पासवर्ड भरें।
  • उसके बाद अप आप profile पेज पर पहुंच जायेंगे जहाँ से आप खुद से जुडी हुई जानकारी को देख सकते हैं

एम-आधार profile डिलीट करना:

  • एम-आधार से profile डिलीट बेहद सरल तरीके से कर सकते है इस तरीके को अपना कर अपनी profile को मिटा सकते है।
  • पहले अपने फ़ोन screen में एम-आधार को ओपन करना होगा।
  • उसके बाद अपनी profile खोलिए और screen के सबसे ऊपर में दाहिने तरफ drop down menu पर क्लिक कीजिये अब आपके सामने profile को मिटाने का विकल्प चुनना होगा।
  • ऑथेंटिकेशन के लिए अपना पासवर्ड भरें यह चरण काफी आवश्यक है क्योकि कभी गलती से आपने इस विकल्प पर क्लिक कर दिया तो आपकी profile delete नही होगी।
  • पासवर्ड भरने के बाद आपकी profile delete कर हो जाएगी।

mAadhar में पासवर्ड रीसेट करना:

  • होम पेज पर reset password वाले विकल्प को चुने आपको यह विकल्प मुख्य मेन्यू के अंदर मिलेगा।
  • नीचे आवश्यक इनफार्मेशन भरिये उसके बाद reset password पर click कीजिये ।
  • फिर नया password बना लीजिये ।

mAadhar की विशेषताएं

  • Enrollment center की location पता कर सकते हैं।
  • Sms के द्वारा आधार service पा सकते हैं।
  • एक से ज्यादा profile बना सकते हैं।
  • Quick response कोड शेयर कर सकते हैं।
  • अपनी profile को अपडेट कर सकते है।
  • TOTP पिन बना सकते हैं।
  • Biometric lock/unlock कर सकते हैं।
  • Aadhar को lock कर सकते हैं।
  • Request status को पता कर सकते हैं।

एम-आधार से लाभ:

एम-आधार से Biometric data lock और unlock कर सकते हैं आप जब तक आपना biometric डाटा लॉकिंग सिस्टम को enable करते है तो उतनी समय तक वो lock रहेगा जब तक आप इसे unlock नही कर देते तब तक एम-आधार एप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपना आधार कार्ड साथ लेकर नही चलना पड़ेगा।

mAadhar बहुत ही सुरक्षित हैं क्योंकि इसमें ओटीपी की जगह टाइम बेस्ड वन टाइम पासवर्ड (TOTP) फीचर की सुविधा दी गयी है यूजर बैंको को और अन्य वित्तीय लेन -देन के लिए ई के वाई सी पूरा करने में सुविधापूर्ण साबित होगा। mAadhar एप के साथ एन एफ सी क्यू आर कोड्स barcodes के द्वारा अपना डाटा थर्ड पार्टी के एप के साथ साझा कर सकते हैं।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here