क्या आपको अपनी आधार कार्ड की फोटो नही पसंद है, तो अब अपनी मनचाही  फोटो अपडेट करवाए आसानी से 

0
how to change aadhar card photo
how to change aadhar card photo

अधिकतर लोग अपनी आधार में लगी फोटो से असंतुष्ट रहते है  उनको अपनी फोटो नही पसंद  आती है।  हमेशा आधार कार्ड की फोटो की वजह से ही मजाक बनाया जाता रहता है। जब भी आधार कार्ड देखते है  तो मन में यही सोचते है।  काश! फोटो ठीक आयी  होती या कही  से फोटो बदलवा सकते तो जो भी पैसा लगता उसे  देकर फोटो में सुधार करवा लेते, यही बात मन में  हमेशा चलती रहती तो अब आप  लोग खुश हो जाइए आपके सब के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है अब आप लोग अपने आधार कार्ड पर मनचाही फोटो लगा सकते है जिसके लिए आपको अपने आधार कार्ड में कुछ सुधार  करवाना पड़ेगा  जो की बहुत ही आसान है

अगर आपकी फोटो पुरानी  है। आप बहुत  दिनों से फोटो बदलवाने के बारे में विचार कर रहे है तो बताये गये सरल तरीके से अपनी मनचाही फोटो बदलवा सकते है।

आधार कार्ड  भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए बहुत ही आवश्यक हो गया है। यह प्रत्येक नागरिक के जीवन का अभिन्न हिस्सा बना गया है।   बैंक अकाउंट से लेकर पहचान तक सबकुछ साबित करने के लिए आधार कार्ड की ही आवश्यकता पड़ती  है लेकिन भारत में अधिकतर लोगो के आधार कार्ड पर फोटो खराब दिखाई देती देती है लेकिन असल में वैसी होती नही है।

अधिकतर लोग अपनी आधार वाली फोटो को पसंद ही नही करते है आपको भी अपनी आधार वाली फोटो को पसंद नही है तो आपके लिए यह खबर बहुत ही काम की है हम आपको आधार कार्ड में लगी फोटो को बदलवाने का आसान तरीका बतायेंगे आप  सरल तरीके से अपनी मनचाही  फोटो अपने आधार कार्ड में बदलवा सकते है।

आधार में लगी फोटो को दो प्रकार से  बदलवा सकते है सर्व प्रथम अपने  पास के किसी आधार  केंद्र पर जाकर फोटो को बदलवा सकते है जिसके लिए आपको 50 रूपये की फीस देनी पड़ेगी और दूसरा तरीका अपने पास के किसी यू आई डी ए आई के  क्षेत्रीय ऑफिस में डाक द्वारा भेजकर अपनी फोटो  बदलवा सकते है।

नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर 

  • सबसे पहले ब्राउज़र पर यू आई डी ए आई की ऑफिसियल साईट को ओपन करें
  • उसके बाद बाएं तरफ की screen पर Get Aadhar वाले आप्शन को ओपन करें यहाँ पर एनरोलमेंट अपडेट फॉर्म को डाउन लोड कीजिये।
  • अब उस फॉर्म को शुद्ध-शुद्ध भरे उसके बाद उसे आधार एनरोलमेंट केंद्र में जमा करवा दें। आधार एनरोलमेंट केंद्र पर
  • आपके फिंगर, रेटिना को स्कैन और फोटो को फिर से कैप्चर किया जायेगा।
  •  फोटो अपडेट  करने का आवेदन स्वीकार होतें ही आपको एक URN या अपडेट request नंबर मिलेगा।
  • इस URN नंबर  के जरिये अपने अपडेट एप्लीकेशन का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर  सकते है।
  • अपडेट फोटो के साथ नया आधार लगभग 90 दिनों में  प्राप्त हो जायेगा।

डाक के द्वारा 

  • UIDAI पोर्टल से आधार कार्ड अपडेट करेक्शन फॉर्म को डाउन लोड कीजिये।
  • इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को सही-सही भर दे।
  • फॉर्म को भरकर यू आई डी ए आई के क्षेत्रीय ऑफिस के नाम से एक एप्लीकेशन आधार कार्ड अपडेट करने के सम्बन्ध में पत्र लिखें।
  • इसक पत्र के साथ अपनी स्वप्रमाणित फोटो हस्ताक्षर करके attach कर दें।
  • फॉर्म भरने के बाद फॉर्म और पत्र दोनों को यू आई डी ए आई के पते पर भेज दें।
  • दो सप्ताह के भीतर आपको नयी फोटो के साथ नवीन आधार कार्ड आपकी मनचाही फोटो के साथ मिल जायेगा।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here