digilocker और mParivahan ऐप का इस्तेमाल कैसे करें, जाने तरीका-

0
digilocker and mparivahan in Hindi
digilocker and mparivahan in Hindi

क्या घर से बाहर जाते हुए आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी की आरसी लेना भूल जाते है? तो अब इस समस्या से निजात पायें digilocker और एम-परिवहन ऐप में हमेशा रखे गाड़ी के कागज अपने पास, आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

आपको डिजिलॉकर और एम-परिवहन एप में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को सुरक्षित तरीके से रखना हम बतायेंगे।

ऐसा देखा जाता है कि जल्दबाजी के चक्कर में लोग अपनी मोटर बाइक या चार पहिया गाड़ियों के जरूरी कागज घर पर ही छोड़ देते है। ये घटना कभी न कभी आपके साथ भी घटित हुई होगी। अपनी इसी भूल के चलते उन्हें चालान के झमेले में पड़ना पड़ता हैं। और इससमे भारी भरकम जुर्माना भी देना पड़ता है। अगर आप लोग भी इस समस्या से हमेशा के लिए फुरसत पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप ट्रैफिक पुलिस के चालान से हमेशा के लिए छुटकारा पा जायेंगे।

जी हाँ अब फोन में रख सकते है ड्राइविंग से जुड़े हुए दस्तावेज, दुपहिया या फिर चार पहिया से बाहर जाने से पहले आपके साथ ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी बुक सहित अपनी गाड़ी से संबंधित जरूरी कागजात का होना जरूरी होता है। अगर ये कागजात आपके पास नही रहते है तो समस्या आपको उस समय उत्पन्न होती है, जब यातायात पुलिस वाहन चेकिंग पर हो। आवश्यक दस्तावेज न होने की दशा में आपको पेनाल्टी भरना पड़ता है। इस समस्या का हमारे पास स्थायी हल है। हम आपको कुछ जरूरी बात बताने जा रहे है, जिसकी मदद से ड्राइविंग से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज, जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी बुक जैसे आदि दस्तावेज को अपने मोबाइल फोन में ही सुरक्षित रख सकते हैं।

अपने फोन में किस प्रकार से रखे ड्राइविंग लाइसेंस?

अपने एंड्राइड फोन में लाइसेंस को रखने के लिए आपको पहले अपने फोन में digilocker या mParivahan एप को डाऊनलोड करना होगा। digilocker के द्वारा आप लाइसेंस की एक कॉपी को अपने फोन में रख सकते हैं। कभी ऐसा हो कि जिस दिन आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस या आरसी बुक साथ न ले गए हो या घर पर ही भूल गए हो तो ऐसे समय मे आप इस एप के माध्यम से अपने लाइसेंस को दिखाकर चालान कटने से स्वयं को बचा सकते है|

इस प्रकार डिजिलॉकर में बनाये अपना खाता

एक बात आपको निश्चित कर लेनी चाहिए कि आपका नंबर आधार कार्ड से जुड़ा है कि नही। अगर आपका नम्बर आधार से जुड़ा नही होगा तो आप डिजिलॉकर की ये सेवा नही पा सकते है।

आपका आधार आपके नंबर से लिंक है तो आप digilocker.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर साइन अप पर क्लिक कीजिये, और अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पंजीकृत मोबाइल नंबर, E-mail आईडी और अपना password डालें। आपको अपना पासवर्ड स्वयं बनाना होगा।

उसके बाद अपने आधार कार्ड नंबर को डालिये और आधार कार्ड नंबर लिखते ही आपको दो ऑप्शन मिलेगा ओटीपी और फिंगरप्रिंट अपनी पसंद के अनुसार दिए ऑप्शन का चयन कीजिये।

यह प्रक्रिया पूरी होते ही आपको username और password बनाने का ऑप्शन आयेगा।

इसी username और password से स्वयं से digilocker एप में लॉगिंग कर सकते हैं।

डिजिलॉकर में दस्तावेज कैसे upload करें, आइये जाने इसका तरीका-

डिजिलॉकर में एकाउंट तो बन गया, अब इसमे डॉक्यूमेंट को किस तरह से upload करें?

Digilocker में लॉगिन करने के बाद आपको अपने डिजिलॉकर में दो section मिलेगा।

पहले section में आपको विभिन्न एजेंसी द्वारा जारी किए गये प्रमाण पत्र, उनके URL का लिंक जारी की तिथि और शेयर करने का विकल्प दिया गया रहता है।

दूसरे section में upload किये गये प्रमाण पत्र एवं शेयर और E-sign का विकल्प मिलेगा।

Document upload करने के लिए जो विकल्प दिया गया है, उनसे सही विकल्प का चयन कर सकते हैं।

Digilocker में अपना दस्तावेज upload करना है तो my certificate पर click कीजिये।

फिर उसके बाद upload document पर click करके अपने प्रमाण पत्र का चयन करें।

उसके बाद आपसे जो जानकारी मांगी गयी है उसको भरिये।

इस प्रकार से अपने सब दस्तावेज को digilocker में upload कर सकते हैं।

इस तरह से बनायें एम-परिवहन पर अपना Acount

स्मार्ट फोन चलाने वाले user google play store से एम-परिवहन एप्प डाउनलोड कर सकते हैं।

Google play store पर mParivahan सर्च करके इंस्टाल कर सकते है।

Virtual आरसी को इस तरह से download कर सकते हैं।

mParivahan खोलें

एप खोलने के बाद दाहिने तरफ ऊपर तीन लाइन दिखाई देगी उसी पर क्लिक करें।

यही पर साइन इन का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक कीजिये।

फिर अपना मोबाइल नंबर डाले उसके बाद sms द्वारा आपको एक वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा उसको भरें।

फिर mParivahan की HOME SCREEN पर जायें वही पर आरसी नंबर भरकर सर्च करें ।

फिर सर्च फील्ड दिखेगी गाड़ी नंबर भरकर सर्च कीजिये।

फिर उसके बाद add to dash board के विकल्प पर क्लिक करके आरसी बुक add कर लीजिये इस तरह से आपकी आरसी बुक add हो जाएगी आपको साथ लेकर चलने की दिक्कत नही होगी।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here