‘UDAN’ योजना से मात्र 2500 रूपये में करें हवाई सफ़र, जाने क्या है शर्तें

0
UDAN Cheap Airfare Yojana in hindi
UDAN Cheap Airfare Yojana in hindi

क्या आपका भी सपना है कि किसी दिन आप भी हवाई जहाज में यात्रा करें? वास्तव हर एक इंसान का सपना होता है कि वह हवाई जहाज में बैठे और हवा में उड़ने का आनंद लें। कई लोग हैं जो आये दिन हवाई यात्रा करते है जबकि कुछ ऐसे लोग भी है जो जिंदगी में एक बार हवाई जहाज में चढ़ने के लिए तरसते है। इसका कारण है हवाई जहाज के किराये की कीमत। अमीर लोगों के पास अकूत पैसा होने पर वे हवाई जहाज का किराया आराम से अदा कर पाते है लेकिन आम और गरीब आदमी पैसे की तंगी की वजह से ज़िन्दगी में शायद ही कभी हवाज जहाज पर चढ़ पाते है। लेकिन मोदी सरकार ने एक ऐसी योजना की घोषणा की है जिसकी मदद से देश का आम नागरिक भी हवाई यात्रा कर सकता है। आइये इसके बारें में विस्तार से जानते है।

उड़ान योजना ( Ude Desh Ka Aam Naagrik)

भारत की केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय हवाई यात्राओं की कीमत को कम करने के लिए एक योजना चलायी है जिसका नाम ‘उड़ान योजना’ है। इसका पूरा नाम ‘उड़े देश का आम नागरिक’ है। इस योजना के तहत हवाई जहाज की यात्रा के किराये में सहूलियत दी जायेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सस्ते हवाई टिकटों को उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत आम नागरिक मात्र 2500 रूपये में हवाई जहाज की यात्रा कर सकता है। इस योजना को केन्द्रीय सिविल एवियशन मंत्री अशोक गजपति राजू ने सन्न 2016 में लांच की। इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2017 से हुई। इस योजना के तहत आम आदमी मात्र 2500 रूपये में हवाई जहाज की टिकट बुक करा सकता है।

 

उड़ान योजना का उद्देश्य (UDAN स्कीम)

इस योजना के तहत सरकार हवाई जहाज की यात्रा में लगने वाले किराये को कम करेगी और ऐसे कई जगहों पर हवाई हड्डों का निर्माण कराएगी जहाँ पर फिलहाल अभी हवाई हड्डे नहीं बन पाये है। इस योजना के तहत ग्राहकों को 500 किलोमीटर की यात्रा मात्र एक घंटे में तय कराई जायेगी। इस यात्रा की कीमत मात्र 2500 रूपये होगी। इस योजना में 128 रूट और 5 आपरेटर को शामिल किया गया है।

सरकार ने हवाई जहाज के किराये का अध्ययन किया तो पाया कि छोटे शहरों से बड़े शहरों और बड़े शहरों से छोटे शहरों का किराया बहुत ज्यादा है। सरकार ने इस समस्या को हल करने के लिए इस योजना की शुरुआत की। इसके अलावा सरकार ने टायर 2 और टायर 3 शहरों में खाली पड़े एयरपोर्ट्स पर आवाजाही को बढ़ाने के लिए भी इस योजना की शुरुआत की है। इन एयरपोर्ट्स पर हफ्ते में मात्र एक या दो फ्लाईट ही लैंड होती है इससे एयरपोर्ट और हवाई जहाज कंपनियों को नुकसान होता है। सरकार ने हवाई जहाज की यात्रा के किराये को कम करके इन एयरपोर्ट्स पर आवागमन को बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सन्न 2022 तक 80 लाख से 3 करोड़ तक की टिकट की मात्रा में बढ़ोत्तरी करना है।

योजना की महत्वपूर्ण बातें

  • उड़ान योजना के तहत एयरलाइन आपरेटर घरेलु क्षेत्रों में प्रत्येक उड़ान में न्यूनतम 9 और आधिकतम 40 उड़ान सीटें प्रदान करते है।
  • उड़ान योजना के तहत 50% सीटों के लिए किराया 2500 रूपये कैप किया जाता है जबकि शेष को वर्तमान के बाजार मूल्य पर बेचा जाता है।
  • चयनित आपरेटर को हर हफ्ते में कम से कम 3 उड़ानों और अधिकतम 7 प्रस्थानो को संचालित करने की आवश्यकता होती है।
  • इस योजना की अवधि 10 साल है। इस योजना का लाभ टायर 2 और टायर 3 शहरों के लोग ले सकते है।
  • इसकी ऑफिशियल वेबसाईट https://www.aai.aero/en/rcs-udan है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here