रोजगार पाने में मददगार साबित हो सकती है प्रधानमंत्री युवा योजना, जाने कैसे?

0
Pradhan Mantri Yuva Yojana in Hindi
Pradhan Mantri Yuva Yojana in Hindi

भारत देश की सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है। देश में बहुतायत संख्या में पढ़े-लिखें लोग मौजूद है लेकिन उनके पास कोई रोजगार नहीं है। कुछ युवाओं के पास हुनर तो है लेकिन उनके पास इसे दिखाने का मंच नहीं है। इससे उनका नुकसान तो होता ही है साथ ही साथ में सरकार का भी नुकसान होता है। इससे अर्थव्यस्था को हानि पहुँचती है। इसलिए सरकार ने इस समस्या के निवारण के लिए एक योजना की शुरुआत की है जिसकी मदद से युवाओं में रोजगार के अवसर बढ़ाएं जायेंगे और अर्थव्यस्था को उन्नति की राह पर लाया जायेगा। आइये इस योजना के बारें में विस्तार से जानते है।

प्रधानमंत्री युवा योजना (Pradhanmantri Yuva Yojana)

सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने हेतु उनके प्रशिक्षण के लिए एक योजना की शुरुआत की है जिसका नाम ‘प्रधानमन्त्री युवा योजना’ है। इस योजना को कोशल विकास और उद्दमिता मंत्रालय ने उद्दमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 9 नवंबर 2016 को लांच किया था।

प्रधानमंत्री युवा योजना क्या है? (About Pradhanmantri Yuva Yojana)

प्रधानमंत्री युवा योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें रोजगार प्रदान किया जायेया। ताकि वे भविष्य में अच्छा करियर बनाकर अपनी आमदनी बढ़ा सके और देश हित में टैक्स अदा कर सके। इस योजना की ख़ास बात यह है कि इसमें दिए जाने वाले प्रशिक्षण के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा। यह पूरी तरह से मुफ्त होगा। इस योजना के तहत युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पुरुष्कार भी दिए जायेंगे।

प्रधानमंत्री युवा योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री युवा कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार युवोँ को उद्योग करने के लिए ट्रेनिंग देगी और उनके लिए ट्रेनिंग के कार्यक्रमों को आयोजित भी करेगी। यह योजना उन लोगों के लिए कारगर साबित हो सकती है जो खुद का व्यापार शुरू करना चाहते है। इस योजना के तहत सरकार उन लोगों को मदद करेगी जो अपने यूनीक विचारों और स्किल से देश में नई सर्विस और प्रोडक्ट में बढ़ोत्तरी करना चाहते है। यह योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों द्वारा संचालित की जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश युवाओं को रोजगार प्रदान कराना है।

प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) की महत्वपूर्ण बातें

  • – इस योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा के 2200 संस्थानों जिसमे (कॉलेज, यूनिवर्सिटी और प्रमुख इंस्टीटयूट) शामिल है। इसमें 300 स्कूल, 500 आईटीआई और 50 उद्दमिता विकास केंद्र ऑनलाइन कोर्सेस को शामिल किया गया है।
  • – इस योजना में शामिल सभी इंस्टीटयूट घर पर भी अध्ययन सामग्री प्रदान करते है। इससे व्यक्ति घर पर ही रोजगार से सम्बंधित जानकारी का अध्ययन कर सकता है।
  • – इस योजना के तहत एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया जायेगा जो कि देश भर में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम उद्दमिता संचालित करेगा।
  • – इस योजना का उद्देश्य है कि आने वाले सालों में 7 लाख से ज्यादा छात्रों को प्रशिक्षित किया जाए। इसके लिए सरकार ने लगभग 500 करोड़ रूपये का फंड रखा है।

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता

  • – इस योजना का लाभ भारत का हर नागरिक ले सकता है जो उद्योग करना चाहता है।
  • – कोई भी जाति या धर्म इसमें कोई बाधा नहीं बनेगा।
  • – 30 साल एक कम उम्र का व्यक्ति इसमें पंजीकरण करा सकता है।
  • -प्रधानमंत्री युवा योजना का लाभ ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/ पीएचडी/डिप्लोमा में डिग्री/स्कूल के छात्र और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के छात्र, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाएं और सभी नागरिक ले सकते है।

प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) के लिए एप्लीकेशन फार्म

  • – प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा। वहां से आप एप्लीकेशन फ़ार्म डाउनलोड करेंगे।
  • – इस फ़ार्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी अनिवार्य है।
  • – यह फार्म भरने के बाद यह योजना के डेटाबेस में जमा हो जायेगा।
  • – इसके बाद एक लिस्ट तैयार होगी जिसमे आवेदन करने वालों का नाम होगा। फिर उसी के हिसाब से उन्हें ट्रेनिंग दी जायेगी।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here