आप जानते हैं ज्यादा देर पानी में काम करने से उंगलियां क्यों सिकुड़ जाती हैं?

0
पानी में काम करने से उंगलियां क्यों सिकुड़ जाती हैं?

आप सभी ने कभी न कभी यह देखा होगा कि काफी देर तक पानी में रहने के बाद जब आप पानी से बाहर आते हैं, तो आपके पैर की उंगलियां और हाथों की उंगलियां में सिकुड़न पड़ जाती  है। लेकिन क्या आपने यह कभी सोचा हैं कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? आखिर क्यों आपकी उंगलियों में सिकुड़न पड़ जाती है।

हालांकि यह बात भी सच है कि कुछ देर के बाद वो सिकुड़न गायब भी हो जाती है और इसलिए हम उसपर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऐसा होने के पीछे छिपे दिलचस्प कारण के बारे में बताएंगे। आज हम आपको बताएंगे कि

चलिए अब जानते हैं कि आखिर ज्यादा देर तक पानी में रहने के बाद हमारी उंगलियों में सिकुड़न क्यों पड़ जाती है?-

उंगलियों का सिकुड़ना है एक न्यूरल प्रोसेस

अक्सर हम देखते हैं कि कपड़े धोने पर या ज्यादा देर तक पानी में उंगलियां रखने से वो सिकुड़ जाती हैं। आज हम आपको बताते है इसका कारण क्या है? कुछ लोगों का मानना हैं कि देर तक पानी के संपर्क में रहने की वजह से हमारी स्किन की परत में पानी चला जाता है, जिसकी वजह से हमारी उंगलियां सूज जाती हैं।

आप जानते हैं ज्यादा देर पानी में काम करने से उंगलियां क्यों सिकुड़ जाती हैं?

आपको बता दें कि उंगलियों का सिकुड़ना एक न्यूरल प्रोसेस है, जोकि दिमाग से संचालित होता है। दरअसल, पानी में रहने के कारण हमारी स्किन के नीचे मौजूद नसें सिकुड़ जाती हैं। इसकी वजह से खून सही तरह से हाथों में नहीं पहुंच पाता। इसी के कारण उंगलियां सिकुड़ जाती हैं।

आप जानते हैं ज्यादा देर पानी में काम करने से उंगलियां क्यों सिकुड़ जाती हैं?

वैज्ञानिक भाषा में कहें तो-

पानी में ज्यादा देर तक रहने के बाद हमारी उंगलियों के सिकुड़ने का कारण ऑटोमोनस नर्वस सिस्टम है। जब हम बहुत देर तक पानी में रहते हैं तो वैसोकन्स्ट्रिक्शन के कारण उंगलियों का मांस एक जगह से खिसकने लगता है और हमारी उंगिलियां सिकुड़ने लगतीं हैं। इस दौरान हमारी उंगलियों में झुर्रियां भी पड़ने लगतीं हैं।

उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा बतायी गयी है जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here