Google पर ऐसे बनाएं मुफ्त में वर्चुअल विजिटिंग कार्ड, जानिए इसके फायदे

0
google

नई दिल्ली। Google अपने यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए नये-नये फीचर हमेशा लाता रहता है। इसी कोशिश में कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए खास people cards सर्विस की शुरुआत की है। इस फीचर के आने से गूगल सर्च में यूजर्स को वर्चुअल विजिटिंग कार्ड (Add me to Search) बनाने की सुविधा मिलेगी। वर्चुअल विजिटिंग कार्ड (Virtual visiting card) के जरिये यूजर गूगल सर्च में अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया हैंडल और दूसरी जानकारी शेयर कर सकेंगे।

google
जीमेल अकाउंट होगा जरूरी
गूगल के अनुसार, नॉलेज ग्राफ का इस्तेमाल करके वर्चुअल कार्ड तैयार किया जाता है और इसमें अधिकांश जानकारी यूजर्स द्वारा खुद दी जाती है। इस सर्विस का उपयोग करने के लिए यूजर्स का गूगल अकाउंट होना जरूरी है। साथ ही, पीपल कार्ड के लिए अपना मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड कराना होता है।
मोबाइल यूजर्स ही कर पाएंगे इसका इस्तेमाल
फिलहाल वर्चुअल विजिटिंग कार्ड सर्विस का इस्तेमाल मोबाइल यूजर्स ही कर सकेंगे। यानी आपको अपनी पब्लिक प्रोफाइल बनाने के लिए अपने एंड्राइड मोबाइल में ही लॉग इन करना पड़ेगा। फिलहाल यह सर्विस सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है। अन्य भाषाओं में कब तक यह सर्विस शुरू होगी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

google
इससे फेक न्यूज को रोकने में मिलेगी मदद
गूगल के अनुसार, इस सर्विस के जरिए पब्लिक तक सही जानकारी पहुंचायी जा सकेगी। साथ ही गलत यूजर, अश्लील भाषा, निम्न स्तर के कंटेंट को पहचानने में काफी मदद मिलेगी। इससे फेक न्यूज या फेक प्रोफाइल और गलत जानकारी पर पाबंदी लगाने में सफलता मिलेगी। पीपल कार्ड का गलत इस्तेमाल न हो, इसके लिए गूगल ने एक जीमेल एकाउंट पर एक ही वर्चुअल कार्ड बनाने की सुविधा दी है।

google
ऐसे बनाएं अपना वर्चुअल विजिटंग कार्ड
वर्चुअल विजिटंग कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले गूगल अकाउंट खोलें। इसके बाद आपको ‘add me to search’ सर्च करना है। ऐसा करने के बाद आपको ‘add yourself to google search’ का विकल्प मिलेगा। इस मेसेज पर टैप करने के बाद गूगल आपसे फोन नंबर मांगेगा। नंबर को 6 अंकों वाले ओटीपी कोड से वेरिफाई करना होगा। इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, इसमें आपको प्रोफाइल बनाने के लिए जरूरी जानकारियां देनी होंगी। यहां आपको अपने काम, पढ़ाई के अलावा और भी कई जानकारी देने की सुविधा मिलेगी।
सबसे ज्यादा यूजर बेस वाली कंपनी
आपको बता दें कि सर्च (Google Search), मैप्स ( Google Maps), जीमेल (Gmail), एंड्रॉयड (Android), गूगल प्ले (Google Play), क्रोम (Google Chrome) और यूट्यूब (YouTube) जैसे प्रोडक्ट्स और प्लेटफार्मों के माध्यम से अरबों लोगों के दैनिक जीवन में अहम भूमिका निभानेवाला गूगल, दुनिया में सबसे ज्यादा यूजर बेस वाली कंपनियों में से एक बन गया है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here