कन्या सुमंगला योजना 2020: जानिए इसके बारे में

0
up kanya sumangla yojana

नई दिल्ली। कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा राज्य की कन्याओं के भविष्य को बेहतर और सुदृढ़ बनाने के लिए किया गया है| इस योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर उसके पढाई तक का पूरा खर्च सरकार उठाएगी और आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करेगी।

up kanya sumangla yojana
बता दें कि योजना के तहत एक परिवार के 2 बेटियों को ही इसका लाभ मिल सकेगा |उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगो को कन्याओं के प्रति जागरूक करने के लिए यह एक सम्पूर्ण योजना बनायीं है ताकि केंद्र सरकार की योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं को भी गति मिल सके। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के जरिए बालिकाओं को 15000 रूपये की कुल धनराशि दी जाएगी जो कि 6 समान किश्तों में दी जाएगी| कन्या सुमंगला योजना 2020 के तहत कन्याओं के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख या इससे कम होनी चाहिए| उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का कुल बजट 1200 करोड़ रूपये रखा गया है| कन्या सुमंगला योजना का कार्यन्वयन ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की अवधारणा को मज़बूत करने के लिए किया गया है जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिले|

up kanya sumangla scheme

इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों के परिवार में अधिकतम 2 बच्चे होने चाहिए |यदि किसी महिला को द्वितीय प्रसव में जुड़वां बच्चे होते है तो तृतीय संतान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमान्य होगा और अगर द्वितीय प्रसव से दो जुड़वां लड़कियां होती है तो ऐसी अवस्था में केवल तीनों लड़कियों को ही लाभ मिलेगा|इस योजना के ज़रिये समाज में भ्रूण हत्या को खत्म करना और समाज में लड़कियों के प्रति सकारात्मक सोच को विकसित करना है | Uttar Pradesh Kanya Sumangala Yojana 2020 के तहत सरकार की तरफ से दी जाने वाली कुल 15000 रूपये की धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी इसके लिए आवेदक के पास अपना Bank Account होना जरुरी है। यह धनराशि P.F.M.S के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी|
जानिए कन्या सुमंगला योजना की 6 किश्तों के बारे में
श्रेणी 1 – कन्या के 1 अप्रैल 2019 या इसके बाद जन्म होने पर तथा इस योजना के तहत कन्या के लिए आवेदन जन्म से लेकर 6 माह के अंदर करना होगा 2000 रूपये की धनराशि दी जाएगी|श्रेणी 2 – कन्या के एक वर्ष के तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत one thousand रूपये की धनराशि दी जाएगी |श्रेणी three – कन्या के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |श्रेणी 4 – कन्या के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |श्रेणी 5 – इसके बाद कक्षा nine में प्रवेश लेने के उपरांत 3000 रूपये की धनराशिश्रेणी 6 – कक्षा 10 /12 वी उत्तीर्ण करके चालू शैक्षिणिक सत्र के दौरान स्नातक /डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर 5000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |

कन्या सुमंगला योजना 2020 के लिए जरुरी दस्तावेज़

सबसे पहले आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख होनी चाहिए। लाभार्थी के परिवार में अधिकतम दो बच्चे होने चाहिए। माता पिता का आधार कार्ड राशन कार्ड आय प्रमाण पत्र बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो अगर लड़की गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र कन्या सुमंगला योजना 2020 |
उत्तर प्रदेश के जो परिवार अपनी बेटी को इस MKSY 2020 के तहत लाभ उपलब्ध कराने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए ऑनलाइन तरीके को Follow कर सकते है। सबसे पहले आवेदक को Kanya Sumangala Yojana की Offical Website mksy.up.gov.in पर जाना होगा|इसके लिए माता-पिता का आधार कार्ड, राशन कार्ड,आय प्रमाण पत्र, बैंक अकांउट,मोबाइल नंबर समेत जरुरी जानकारी देनी होगी।
तो आप भी इस तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऐसे ही तमाम न्यूज और योजनाओं की जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ ताकि आपको ऐसी खबरें आसानी से मिल सके।

 

 

 

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here