जानिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में

0
pm

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना सरकार की ओर से असंगठित क्षेत्रो के कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए शुरू की गयी है| इस योजना की घोषणा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट 1 फरवरी 2019 को पेश करने के दौरान की थी|योजना के तहत असंगठित क्षेत्रो के कामगार श्रमिक जैसे कि ड्राइवर ,रिक्शा चालक ,मोची ,दर्जी,मजदुर ,घरो में काम करने वाले नौकर ,ईट भट्टा कर्मकार इत्यादि जिनकी महीने की इनकम 15000 रूपये या उससे कम है वह इस योजना का लाभ उठा सकते है |

pm
इस योजना को 15 फरवरी 2019 को लागू किया गया था| योजना के तहत लाभार्थियों को 60 साल की आयु के बाद 3000 रूपये पेंशन की धनराशि हर महीने दी जाएगी | बता दें कि योजना के तहत आवेदनकर्ता की आयु 18 साल से लेकर 40 साल होनी चाहिए|योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी ,कर्मचारी भविष्य निधि(EPF) ,नेशनल पेंशन स्किम (NPS)और राज्य कर्मचारी बीमा निगम(ESIC) के सदस्य नहीं उठा सकते है साथ ही योजना में शामिल होने वाले श्रमयोगी आयकर दाता नहीं होना चाहिए|

pm

योजना में शामिल होने के लिए लाभार्थियों का आधार कार्ड और बैंक खाता होना जरुरी है साथ ही बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना भी जरुरी है| इस Scheme के तहत आवेदन करने के बाद आवेदक को मासिक तोर पर प्रीमियम भी देना होगा| 18 साल की आयु के श्रमयोगियो को हर महीने 55 रूपये की धनराशि का प्रीमियम जमा करना होगा और 29 साल की आयु वालो को हर महीने 100 रु का प्रीमियम और 40 साल की आयु वालो को 200 रु का प्रीमियम हर महीने जमा करना होगा| आप योजना के तहत आवेदन करने के लिए अपने नज़दीकी जनसेवा केंद्र या डिजिटल सेवा केंद्र में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है|रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बैंक खाता पासबुक ,आधार कार्ड आपको साथ लेकर जाना होगा|

योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमयोगियो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है|भारत सरकार सभी गरीबों और मजदुर श्रमिकों को अपनी सरकारी योजनाओ के ज़रिये लाभ पहुंचाना और आर्थिक रूप से मदद करना चाहता है |

pm

लाभार्थी ऑनलाइन मोड के जरिए इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। योजना के तहत पेंशन पाने के दौरान यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पेंशन की 50 फीसदी धनराशि उसके जीवनसाथी को पेंशन के रूप में दे दी जाएगी।
योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम भारतीय जीवन बीमा निगम एक नोडल एजेंसी की तरह कार्य करेगा।
लाभार्थी द्वारा मासिक प्रीमियम भी LIC कार्यालय में जमा कराया जाएगा और योजना के पूर्ण होने पर लाभार्थी को मासिक पेंशन भी एलआईसी द्वारा ही प्रदान की जाएगी|
यह मासिक पेंशन लाभार्थी के खाते में सीधा बैंक ट्रांसफर के माध्यम से स्थानांतरित की जाएगी|
यदि आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो किसी भी नजदीकी भारतीय जीवन निगम के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या नीचे दी गई ऑनलाइन वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं |
आंकड़ों के मुताबिक, 6 मई तक करीब 64.5 लाख लोग इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं |

पीएम श्रम योगी मानधन योजना की पात्रता
आवेदक को असंगठित क्षेत्रो का कामगार श्रमिक होना चाहिए |
असंगठित क्षेत्रो के श्रमिकों की महीने की आय 15000 रूपये से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए |
आवेदक की आयु 18 साल से 40 साल तक होनी चाहिए |
योजना का लाभ लेने के लिए आपको इनकम टैक्स पेयर्स या कर दाता नहीं होना चाहिए।
पात्र व्यक्ति EPFO, NPS और ESIC के तहत कवर नहीं होना चाहिए।
सब्सक्राइबर के पास मोबाइल फोन, आधार संख्या (Aadhaar Card) होना जरुरी है।
योजना के लिए बचत खाता (Savings Bank Account) होना भी जरुरी है।
PMSYM Yojana 2020 के लिए जरुरी दस्तावेज़ 
आधार कार्ड
पहचान पत्र
बैंक खाता पासबुक
पत्र व्यवहार का पता
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
जो लाभार्थी योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो उनको सबसे पहले अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड ,बैंक  पासबुक ,मोबाइल नंबर आदि के साथ अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र में जाना होगा|
इसके बाद आप अपने सभी दस्तावेज़ों को सी एससी अधिकारी के पास जमा करना होगा|इसके बाद सी एस सी एजेंट आपका फॉर्म भर देंगे और आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर आपको दे देंगे |
इसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित करके रख ले | इस तरह आपका PMSYM Scheme में आवेदन हो जायेगा |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।
सबसे पहले आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
इस होम पेज पर आपको Click here to apply now का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुलेगा ।

pm
इस पेज पर आपको Self Enrollment का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा। फिर आपको आगे यानि की Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा।
बटन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर अपना नाम, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को भरना होगा और फिर “जेनरेट ओटीपी” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको ओटीपी रजिस्टर करना होगा और वेरिफाई करें पर क्लिक करना होगा ।
इसके बाद आपको बाकी आवेदन फॉर्म भरना होगा। जेपीईजी फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा । फिर समीक्षा के बाद आवेदन पत्र को जमा करना होगा ।
इसके बाद प्रिंट आउट निकाल कर  आप इसे सुरक्षित कर ले ।

आपके पास भी इससे जुड़ी कोई जानकारी है या कोई प्रश्न है जो आप हमसे पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते है आपको हर संभव मदद दी जाएगी। साथ ही ऐसी योजनाओं और जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ ताकि आप तक ऐसी योजनाएं पहुंचते रहे।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here