नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC): FD से ज्यादा रिटर्न देने वाली सरकारी स्कीम

0
national saving certificate
national saving certificate

अक्सर लोग जब पैसे बचाने की बात आती है तो पैसे को बैंक में जमा करते हैं। बैंक लोगों को साल भर में 6% का ब्याज देता है। वहीं कुछ एडवांस लोग फिक्स डिपोजिट कराते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे अगर आप निवेश करते हैं तो आपको एफडी से ज्यादा रिटर्न मिलेगा। आइये इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

दरअसल जिस स्कीम के बारे में हम बात कर रहे हैं वह है पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम। इस स्कीम के तहत अगर आप निवेश करते हैं तो आपको इनकम टैक्स में डेढ़ लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है अगर आप इनकम टैक्स के ब्रेकअट में आते हैं तो।

 

इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 5 साल है। इसमें 7.7 % सालाना ब्याज मिलता है। जोकि एफडी पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिलने वाला ब्याज चक्रवृद्धि ब्याज होता है। चूँकि यह स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है। इसलिए अगर आप इसमें पैसा निवेश करते हैं तो आपको 5 साल बाद ही पैसे मिल पायेंगे।

उदाहरण के लिए अगर आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 25 लाख रूपये जमा करते हैं तो आपको 5 साल बाद 7.7% सालाना चक्रवृद्धि ब्याज के हिसास से कुल 36 लाख 22 हज़ार 585 रूपये मिलेंगे। मतलब आपको लगभग सवा 11 लाख रुपये से ज्यादा रिटर्न मिलेगा।

वहीं अगर आप इस स्कीम में 10 लाख रूपये जमा करते हैं तो आपको 5 साल बाद 4 लाख रूपये से ज्यादा का ब्याज मिलेगा।

वहीं अगर आप इस योजना में 5 लाख रूपये जमा करते हैं तो 7.7% सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर से कुल 7 लाख 24 हजार 517 रूपये मिलेंगे। मतलब आपको 5 लाख पर सवा दो लाख रुपये 5 साल में मिलेंगे।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के तहत सबसे कम निवेश राशि एक हजार रुपये निर्धारित की गयी है। वहीं इसमें अधिकतम पैसे जमा करने की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गयी है। इस स्कीम को आप देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस से शुरू कर सकते हैं।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट से लाभ

निश्चित आय: वर्तमान में अगर कोई इस स्कीम के तहत पैसे निवेश करता है तो उसे 7.7% की दर से गारंटीकृत रिटर्न मिल रहा है। NSC द्वारा मिलने वाला लाभ आम तौर पर फिक्स डिपोजिट (FD) से ज्यादा रहता है।

टैक्स में छूट: अगर इस स्कीम के तहत पैसा निवेश करते हैं तो आप लगभग डेढ़ लाख रूपये की राशि टैक्स में बचा सकते हैं।

छोटी शुरुआत करें: आप शुरुआत में इसमें कम से कम 1,000 रुपये निवेश कर सकते हैं, और जब संभव हो तो इस राशि बढ़ा सकते हैं।

ब्याज दर: वर्तमान में इस स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दर 7.7% प्रति वर्ष है।

मैच्योरिटी पीरियड: यह स्कीम 5 साल के लिए है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) का लाभ कैसे लें

वर्आतमान में NSC को ऑनलाइन नहीं खरीदा जा सकता है। NSC खाता खोलने के लिए आपको NSC आवेदन पत्र भरने और इसे कार्यकारी के पास जमा करने के लिए निकटतम पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।

आप आवश्यक दस्तावेज जमा करके और केवाईसी सत्यापन प्रक्रिया कराके इस योजना को किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं। साथ ही, सर्टिफिकेट को एक पोस्ट ऑफिस ब्रान्च से दूसरे में ट्रांसफार भी करवा सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने किसी निकटतम पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाएं। वहां से NSC का आवेदन फॉर्म लें।

स्टेप 2: इसके बाद इस स्कीम से सम्बंधित जो भी कागजात मांगे गए तो उसे अटैक करके वहीं पोस्ट ऑफिस में जमा करें। याद रहे कि वेरिफिकेशन के लिए सभी ओरिजनल कागजात अपने पास रखे रहें।

स्टेप 3: अब आप इस स्कीम के तहत जो पैसा निवेश करना चाहते हैं उसे या तो कैश, चेक या डिमांड ड्राफ्ट के जरिए जमा करा सकते हैं।

स्टेप 4: आपके आवेदन पर कार्रवाई करने पर, आपके एनएससी खाते की शुरुआत को चिह्नित करते हुए इसकी एक पावती (एक्नोलेजमेंट) कॉपी प्रदान की जाएगी।

अगर आपके पास बैंक या पोस्ट ऑफिस का सेविंग एकाउंट है तो तो आप एनएससी में इलेक्ट्रॉनिक रूप से (ई-मोड) निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा एनएससी में निवेश करने के लिए आपको अपने सेविंग एकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग की जरुरत होगी।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम से सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न: NSC में कितने प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता है?
उत्तर: 7.7% प्रति वर्ष

प्रश्न: NSC स्कीम के तहत इनकम टैक्स में कितनी छूट मिलती है?
उत्तर: लगभग डेढ़ लाख रूपये

प्रश्न: क्या NSC स्कीम को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है?
उत्तर: नहीं, इसके लिए आपको अपने किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाना होगा।

प्रश्न: क्या NSC स्कीम PPF से बेहतर है?
उत्तर: अगर अवधि की बात की जाए तो NSC पांच साल के लिए होती है तो वहीं PPF 15 साल के लिए। लेकिन PPF में ब्याज दर ज्यादा मिलती है।

प्रश्न: क्या NSC बैंक FD से बेहतर है?
उत्तर: दोनों ही स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड एक समान यानी 5 साल है। लेकिन बैंक एफडी काफी कम ब्याज प्रदान करते हैं, और बाद में बहुत अधिक ब्याज दर प्रदान करते हैं। वहीं NSC में 7.7 की ब्याज दर मिलती है जबकि FD में 4 से 6% की ब्याज दर मिलती है। इसलिए कहा जा सकता है कि NSC बैंक FD से बेहतर है।

प्रश्न: क्या NSC बैंक में उपलब्ध है?
उत्तर: अगर आपका बैंक में सेविंग अकाउंट है तो आप ई मोड में NSC स्कीम खरीद सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग की जरूरत पड़ेगी।

प्रश्न: NSC स्कीम में पैसे निवेश करने की अधिकतम सीमा कितनी है?
उत्तर: इस स्कीम में आप जितना मर्जी चाहे उतना पैसा जमा कर सकते हैं।

प्रश्न: 2023 में NSC स्कीम में कितना ब्याज मिल रहा है ?
उत्तर: 7.7 %

NSC स्कीम के लिए पात्रता

कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक है वह NSC स्कीम के लिए पात्रता रखता है। इस स्कीम में निवेश करने के लिए किसी व्यक्ति के लिए कोई आयु का बंधन नहीं है। एक निवेशक 5 साल के मैच्योरिटी पीरियड के लिए भारतीय डाकघर से एनएससी खरीद सकता है।

उम्मीद करता हूँ कि आपको नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी, अगर आप इस स्कीम के बारे में कुछ सुझाव या अतिरिक्त जानकारी चाहते हैं तो कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम यथाशीघ्र जवाब देंगे

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here