ऐसे करें IAS Exam 2020 की तैयारी, जानें IAS Exam 2020 Date, Eligibilty, Application Date, Form

0
ऐसे करें IAS Exam 2020 की तैयारी, जानें IAS Exam 2020 Date, Eligibilty, Application Date, Form

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि IAS Exam 2020 की पात्रता  (Eligibility) क्या है?, IAS Exam 2020 देने के लिए निर्धारित की गई Age Limit क्या है?, कौन IAS परीक्षा देने के लिए योग्य नहीं होता है?, इसके अलावा आप यहां पर जानेंगे कि UPSC IAS Exam 2020 आवेदन तिथि क्या है? IAS की full form क्या है?,  UPSC IAS Application Form 2020 के लिए आवेदन शुल्क क्या है?  इतना ही नहीं आपको हम बातएंगे कि कैसे आप 12वीं के बाद आईएएस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं?

IAS Exam 2020 की पात्रता  (Eligibility)

  • आईएएस परीक्षा देने के लिए आपके पास भारत की नागरिकता होना अनिवार्य है।
  • इस परीक्षा के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

Note: 1.अंतिम वर्ष appearing वाले छात्र भी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

2.यह परीक्षा देने के लिए ग्रेजुएशन में किसी भी मिनिमम पर्सेंटेज की कोई आवश्यकता नहीं होती है साथ ही किसी भी सब्‍जेक्‍ट की अनिवार्यता नहीं होती है।

 

IAS Exam 2020 देने के लिए निर्धारित की गई Age Limit

  • इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल होनी अनिवार्य है।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग श्रेणिओं के लिए अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गयी है। जैसे कि-

1.सामान्य श्रेणी के लिए 32 वर्ष

  1. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 35 वर्ष

3.एससी व एसटी के लिए 37 वर्ष तक की आयु निर्धारित की गयी है।

  1. इसके अलावा आपको बता दें कि विकलांग श्रेणी में इससे भी ज्यादा छूट दी जाती है।

 

कौन IAS परीक्षा देने के लिए योग्य नहीं होता है?

  • वह व्यक्ति यह परीक्षा के लिए अयोग्य माना जाता है, जिसके पास भारतीय नागरिकता न हो।
  • वे अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर सकते हैं, जो पहले किसी भी परीक्षा में IAS- Indian Administrative Service या IFoS – Indian Foreign Service में सेलेक्ट हो चुके हों।

 

UPSC IAS Exam 2020 Application Date

1.बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विस प्री एग्जाम का नोटिफिकेशन 12 फरवरी को जारी किया गया था। बता दें कि UPSC IAS 2020 की परिक्षाएं 31 मई को आयोजित की जाएगी।

2.इसके अलावा आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 03 मार्च 2020 (शाम 6 बजे तक) थी।

 

 IAS full form

IAS- Indian Administrative Service

 

UPSC IAS Application Form 2020 – Exam Fee

1.सामान्य और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों (पुरूष) के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए लगता है।

  1. जबकि महिला और Sc/St उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है।

नोट– आप यूपीएससी परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए दी गयी अधिकारिक वेबसाइट पर www.upsc.gov.in और  www.upsconline.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

 

12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें?

  • सिविल सेवा परीक्षा प्रक्रिया के बारे में विस्तार और गंभीरता से पढ़ें।

CLICK HERE-    UPSC IAS 2020 Prelims and Mains Exam Syllabus in Hindi (Best Books For IAS Examination)

  • यदि संभव हो, तो किसी आईएएस अधिकारी से बात करें और उनसे मूलभूत व जमीन से जुडी वास्तविकताओं के बारे में जानें।
  • व्यक्तिगत अवधारणा व व्यक्तित्व विकास के लिए एक सिविल सेवक या राजनयिक के जीवन के बारे में जानें।
  • शुरुआत के लिए अपने स्नातक के विषय के पाठ्यक्रम को समझें जिसमें इतिहास और राजनीति शामिल हो।
  • जिसके पीछे खास वजह यह है कि ये विषय यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम में विशेष महत्व रखते हैं।
  • अपने स्नातक स्तर के दौरान इन विषयों का अध्ययन यूपीएससी पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अच्छी तरह से करें।
  • इसके अलावा आप लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र आदि पढ़ना शुरू करें।
  • स्कूल में सीखे गए गणित के मूल ज्ञान के साथ संपर्क न खोएं, क्योंकि आईएएस प्रीलिम्स में सी-सैट (CSAT) पेपर के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती है।

 

यदि आप UPSC IAS Exam 2020 से संबंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here