ये आसान Steps करें फॉलो और जांचें आपको Gas सब्सिडी मिली या नहीं

0
ये आसान Steps करें फॉलो और जांचें आपको Gas सब्सिडी मिली या नहीं

 

सरकार एलपीजी (Indane, Bharat Gas, Hp gas) गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देती है ताकि हर घर में गैस कनेक्शन हो और लोगों को फायदा मिलें। सरकार ने LGP की सभी एलपीजी सेवाओं को ऑनलाइन भी कर दिया है, अब आप एलपीजी गैस की बुकिंग से लेकर कई अन्य काम भी ऑनलाइन माय एलपीजी डॉट इन (www.mylpg.in) पर कर सकते हैं।

जैसे कि आपको पता है कि पिछले कुछ समय से लगातार सिलेंडर के दाम में इजाफा देखने को मिला है। यही वजह है कि मोदी सरकार ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर मिल रही सब्सिडी को दोगुना कर दिया है। जी हां पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 14.2 किलो के सिलेंडर पर 153.86 रुपए की सब्सिडी मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 291.48 रुपए कर दिया गया है। प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना में बांटे गए कनेक्शन पर अब तक जो सब्सिडी 174.86 रुपए प्रति सिलेंडर थी, उसे बढ़ाकर 312.48 रुपए प्रति सिलेंडर कर दिया गया है।

तो चलिए फिर आपको हम आगे बता रहें है कि कैसे आप अपनी LPG सब्सिडी का स्टेटस की जांच कर सकते हैं?LPG GAS SUBSIDY का लाभ  किसे मिलता है?, Patym से आप कैसै गैस सिलिंडर की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं?

किसे मिलता है LPG GAS SUBSIDY का लाभ

आपको बता देते हैं कि सरकार की ओर से गरीब लोगों के लिए खासतौर पर LPG को सब्सिडी में बड़े पैमाने पर लाना शुरू कर दिया है, जिससे गरीब लोगों को कम कीमत में ही ज्यादा लाभ मिल सके। इसके लिए कुछ बिंदु हैं अगर आप इनमें आते हैं तो आपको भी LPG कम कीमत में मिल सकता है अर्थात् आपको भी LPG सब्सिडी के साथ मिलने वाला है।

वह लोग जिन्हें सालाना लगभग Rs 10 लाख की कमाई होती है, उन्हें LPG सब्सिडी का लाभ नहीं मिलने वाला है। यह इनकम उस परिवार की सभी लोगों की मिलाकर हो सकती है, या इस अलावा परिवार के एक ही व्यक्ति की भी हो सकती है। पहले यह इनकम 12 लाख थी, लेकिन अब यह घटकर Rs 10 लाख रह गई है। अगर आपकी इनकम इससे कम है तो आपको LPG सब्सिडी का लाभ मिलने वाला है।

 

कैसे जाँचे अपनी LPG सब्सिडी का स्टेटस?

चलिए हम आपको बताते है कि अगर आपके अकाउंट में सब्सिडी की राशि ना आए तो इसकी जानकारी लेने के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं। सबसे आसान और बेहतर तरीका है कि आप ऑनलाइन सब्सिडी स्टेट्स चेक करें-

Step 1- ऑनलाइन सब्सिडी स्टेट्स रिपोर्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले माय एलपीजी www.mylpg.in साइट पर जाना होगा। जहां 3 गैस कंपनियों के नाम मिलेंगे। आपने जिस गैस कंपनी से कनेक्शन लिया है, उसके नाम पर क्लिक करें।

Step 2- क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा, जिसमें कई आप्शन दिखेंगे। आप ऑनलाइन फीडबैक वाले आप्शन पर क्लिक करें। जिसके बाद कस्टमर केयर सिस्टम का एक पेज खुलेगा।

Step 3- जिसमें आपको डिटेल भरना होगा। यानि अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG आईडी।

Step 4- आईडी डालते ही LPG से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी। जैसे सब्सिडी की राशि कब डाली गई और कितनी राशि डाली गई ये सारी जानकारी आपको मिल जाएंगी।

Step 5- यदि सब्सिडी की राशि आपके अकाउंट के बजाए किसी और के अकाउंट में जा रही है तो आप ऑनलाइन ही इसकी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।

Note: ऑनलाइन स्टेट्स चेक और शिकायत करने के अलावा आप ऑफलाइन भी इसका पता लगा सकते हैं।

गैस सिलेंडर : Paytm से कराएं बुक, नई सर्विस लांच

  • हाल ही में पेटीएम ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। पेटीएम ने देश में छाए कोरोना संकट के बीच एक बड़ा एलान किया है।
  • ये बात ब‍िलकुल सच है कि लॉक डाउन में लोगों को घर बैठे घरेलू गैस सिलिंडर बुक कराने में दिक्कत हो रही होगी। इसलिए पेटीएम ने अब अपने ऐप पर यह सर्विस शुरू की है।
  • यानी अब यूजर पेटीएम ऐप से एलपीजी सिलिंडर बुक कर सकेंगे।
  • इसके लिए कंपनी ने ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।
  • इस साझेदारी की मदद से आईओसीएल पेट्रोल पंपों पर पेटीएम के जरिए भुगतान किया जा सकेगा और इंडेन गैस सिलिंडर बुक कराया जा सकेगा। वहीं इंडेन, इंडियन ऑयल के स्वामित्व में आती है।

 

कैसे होगा सिलिंडर ऑनलाइन बुकिंग

Step 1- पेटीएम यूजर को इंडेन सिलिंडर ऑर्डर करने के लिए ऐप के ‘अदर सर्विसेज’ सेक्शन में जाकर ‘बुक अ सिलिंडर’ आइकन पर टैप करना होगा।

Step 2- पूरी प्रॉसेस में मामूली डिटेल्स भरने की जरूरत होगी और हर बार सिलिंडर बुकिंग पर डिटेल डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Step 3- यूजर को केवल अपना कंज्यूमर नंबर या ​रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और गैस एजेंसी का नाम डालना होगा।

Step 4- आईओसीएल रिटेल आउटलेट्स यानी पेट्रोप पंपों पर भी ऑल इन वन पेटीएम क्‍यूआर कोड रहेगा।

Step 5- वहीं फ्यूल लेने वाले पेटीएम वॉलेट, सभी ऐप्स के यूपीआई और रूपे कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे।

Step 6- पेटीएम ऐप से फ्यूल लेने वाले हर ग्राहक को इंडियन ऑयल XTRAREWARDS लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत प्वॉइंट्स प्राप्त होंगे।

Step 7- इन्हें आईओसीएल पेट्रोल पंपों पर पेटीएम ऐप पर फ्री फ्यूल खरीदने के लिए रिडीम किया जा सकेगा। बता दें कि ग्राहक ऐप पर साइन अप कर XtraReward ​अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

 

यदि आपका कोई सवाल है, तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हमारे एक्सपर्ट आपके सवालों का जल्दी ही जवाब देंगे। इस तरह की सेवाओं से जुड़ी और भी जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Janhitmejaari.com के साथ जुड़े रहें।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here