LIC दे रहा है 700 से ज्यादा सिबिल स्कोर वालों को कम ब्याज दर पर होम लोन

0
how to check LIC civil score in hindi
how to check LIC civil score in hindi

आपका सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा है तो आपके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है। जी हाँ एलआईसी 700 से ज्यादा सिबिल स्कोर वाले अपने न्यू कस्टमर को कम ब्याज पर होम लोन दे रहा है। अगर आप किराये के घर में रहते-रहते ऊब गये है, अपना खुद का घर बनवाना चाहते है तो एलआईसी की यह योजना आपके लिए सबसे अच्छी है। इस योजना से आपके अपने घर का सपना साकार होगा। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अपने नए ग्राहकों के लिए ब्याज दरों में सहूलियत देते हुए 700 से ज्यादा सिबिल स्कोर वाले कस्टमर के लिए ब्याज दर 6.90% कर दिया है।

6.90% की ब्याज दर का लाभ 700 से ज्यादा सिबिल स्कोर वाले कस्टमर ही पाने के पात्र होंगे| 700 से कम सिबिल स्कोर वाले कस्टमर को इस ब्याज दर का फायदा नही मिल पायेगा|

सिबिल स्कोर कैसे पता किया जाता है?

यह जानने से पहले आपको एलआईसी होम लोन के बारे में थोड़ी जानकारी देना चाहूँगा| होम लोन तो लगभग सभी बैंक दे रही है, लेकिन उन में बहुत से डॉक्यूमेंट की डिमांड की जाती है। उसके साथ ही साथ आपको अपनी जमीन को आवसीय करवाना पड़ता है, जिसमे 15 से 20 रूपये का खर्च आ जाता है।

अगर आप घर बनवाने के लिए होम लोन एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से कराते है तो आपको अपनी जमीन को आवासीय कराने की आवश्यकता नही पड़ेगी। होम लोन के लिए आपके प्लाट के पेपर, आपकी सैलेरी स्लिप, 3 महीने सैलेरी एकाउंट का स्टेटमेंट, जिसके नाम पर प्रॉपर्टी का उनका पैन कार्ड आधार कार्ड, एटीएम मिनी स्टेटमेंट, घर बनाने के लिए,जो घर का नक्शा बनवाने के लिए जो पैसे दिए है उसकी फीस रसीद, 1 साल का आईटीआर, फॉर्म 16 इतना डॉक्यूमेंट एलआईसी से होम लोन कराने में लगता है।

अक्सर सिबिल स्कोर का नाम सुनकर सबके दिमाग में यही चलता है मेरा कितना होगा सिबिल स्कोर तो और अधिक सोचने की जरूरत नही है आपको हम बतायेगे सिबिल स्कोर पता करने का तरीका किस प्रकार से अपना सिबिल स्कोर मालूम कर सकते है।

सिबिल स्कोर कस्टमर के पिछले लोन रिकॉर्ड पर निर्भर करता है। अगर कस्टमर ने इसके पहले कोई लोन लिया है अगर लोन लिया भी है तो समय पर लोन चुकाया है कि नही, अगर समय पर लोन चुकाया है तो आपका सिबिल स्कोर ठीक रहेगा, समय पर नही चुकाया है तो इसका असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ेगा। आपका सिबिल स्कोर खराब हो जायेगा। इसलिए लोन को समय से चुकाने का हमेशा प्रयास करना चाहिए नही तो भविष्य में फिर कभी जरूरत पड़ने पर लोन कराते समय परेशानी का सामना करना पड़ता है। कभी भी लोन कराते समय इन सब बातो को ध्यान रखना चाहिए। यही छोटो-छोटी गलती बाद में हमारे लिए बड़ी परेशानी बन जाती है।

अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक है तो आपको एलआईसी से 50 लाख तक का लोन 6.90% पर मिल जायेगा। यदि 50 लाख से अधिक 80 लाख रूपये से अधिक का लोन ले रहे है तो उसके लिए ब्याज दर 7% होगी|

इस प्रकार से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है

 

  • सबसे पहले आप सिबिल स्कोर की वेबसाइट https://www.cibil.com/ को ओपन करें।
  • Main page के right साइड ऊपर कोने में get your cibil score पर click कीजिये।
  • क्लिक करने पर आपको यह subscription page पर ले जायेगा, उसके थोड़ा नीचे free वाला option दिया होगा।
  • अब वहां पर खुद से जुडी सभी डिटेल भरकर अपना एकाउंट बनाये।
  • फिर accept and continue पर click कीजिये।
  • उसके बाद अपनी आइडेंटिटी को verify करना पड़ता है।
  • जो मोबाइल नंबर दिया है उस पर one time password आयेगा।
  • उस one time password को भरकर continue पर क्लिक कीजिये।
  • क्लिक करने के बाद Dashboard पर जायें।
  • आपके नामांकन वेरिफिकेशन को दिखाते हुए न्यू window पर जहाँ से आपको ई-मेल भी भेजा जायेगा।
  • अपना credit score check करने लिए आपको Go to Dashboard पर क्लिक कीजिये।

Cibil score देखे जिसके द्वारा आप myscore.cibil.com नये page पर पहुंच जायेंगे जहाँ आप अपना cibil score एवं cibil report देख सकते है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here