पीएम कृषि सिंचाईं योजना के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, पाएं कम दामों पर सर्वोत्तम सिंचाई उपकरण (Online Application Process of PM Krishi Sinchai Yojana in Hindi)

0
पीएम कृषि सिंचाईं योजना के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, पाएं कम दामों पर सर्वोत्तम सिंचाई उपकरण (Online Application Process of PM Krishi Sinchai Yojana in Hindi)

 

आज के इस लेख में  मैं आपको पीएम कृषि सिंचाई योजना के बारे में बताने जा रही हूं। यहां पर आप जानेंगे कि कैसे किसान घर पर बैठकर सर्वश्रेष्ठ  किस्म के सिंचाई उपकरण खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको बस राज्य सरकार के डीबीट पोर्टल पर जाना है और कृषि सिंचाई उपकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। यहां पर आप जानेंगें कि बिहार सरकार के डीबीटी पोर्टल पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है? प्रधानमंत्री कृषि सिंचाईं योजना/ सूक्ष्म सिंचाई के लाभ कौन से हैं? , कृषि सिंचाई आवेदन स्थिति ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं? ,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाईं योजना की पात्रता और शर्तें क्या है? लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि आखिर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई/  सूक्ष्म सिंचाई योजना क्या है?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई/  सूक्ष्म सिंचाई योजना क्या है?-

  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाईं योजना को सूक्ष्म सिंचाई के नाम से भी जाना जाता है।
  • वर्ष 2015-16 में भारत सरकार द्वारा इस सिंचाई प्रणाली को बढ़ावा देने हेतु प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रारंभ की गयी है।
  • सूक्ष्म सिंचाई एक उन्नत सिंचाई प्रणाली है, जिसके द्वारा पौधे के जड़ क्षेत्र में विशेष रूप से निर्मित प्लास्टिक पाईपों द्वारा कम समय अन्तराल पर पानी दिया जाता है तथा पारंपरिक सिंचाई की तुलना में 60 प्रतिशत कम जल की खपत होती है|
  • इस प्रणाली के अन्तर्गत ड्रीप सिंचाई पद्धति, स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति एवं रेनगन सिंचाई पद्धति का उपयोग किया जाता है।

 

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाईं योजना/ सूक्ष्म सिंचाई की पात्रता और शर्तें क्या है? (Eligibility and Conditions of PM Krishi Sinchai Yojana)-

कृषि सिंचाई योजना के लिए किया गया आवेदन ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर स्वीकृत किया जाएगा।

किसान के पास खुद की भूमि या 7 वर्षों की लीज की भूमि होना आवश्यक है।

पहले जो किसान इस योजना का लाभ ले चुका हैं। वह 7 साल के बाद ही दोबारा इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

किसान का निबंधन डीबीटी पोर्टल पर अति आवश्यक है।

छोटे किसान योजना का लाभ समूह मे लें सकते हैं।

यदि किसान इस योजना का लाभ व्यक्तिगत रूप से लेना चाहते है, तो उनके पास जल श्रोत होना आवश्यक है।

अगर किसान स्वयं अनुदान का लाभ अपने बैंक खोते में लेना चाहते है, तो यह जरूरी है कि उनका बैंक खाता आधार से लिंक हो।

 

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाईं योजना/ सूक्ष्म सिंचाई के लाभ- (Advantages of PMKSY)

  • इस प्रणाली को लगभग 25 से 30 प्रतिशत उर्वरक की बचत होती है।
  • इस सिंचाई प्रणाली से फसल के उत्पादकता में 40 से 50 प्रतिशत की वृद्धि तथा उत्पाद की गुणवता उच्च होती है।
  • इस सिंचाई प्रणाली से खर-पतवार के जमाव में 60 से 70 प्रतिशत की कमी होती है, जिसके कारण मजदुरों के लागत खर्च में कमी तथा पौधों पर रोगों के प्रकोप में भी कमी आती है।

 

 बिहार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process of PM Krishi Sinchai Yojana Bihar)-

Step 1- सबसे पहले आपको बिहार कृषि विभाग पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/  पर क्लिक करना है।

Step 2– जिसके बाद कृषि विभाग द्वारा एक महत्तवपूर्ण संदेश दिया जाएगा। उस मेसेज को ध्याने से पढ़ें और ‘Proceed to Home Page’ पर क्लिक करें।

Step 3- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस पोर्टल का होमपेज खुलेगा, जहां पर आपको ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ विकल्प के नीचे ‘आवेदन करें’ पर क्लिक करना है।

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बिहार सरकार की खास पहल (Online Registration for PM Kisan Samman Nidhi Yojana Bihar in Hindi)

 

Step 4-  जिसके बाद प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का टैब खुलेगा, जहां पर आपको ‘ऑनलाइन आवेदन’ विकल्प पर क्लिक करना है।

Step 4- फिर एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको किसान पंजीकरण संख्या (Registration Number) भरनी है।

 

Note- यदि आप (किसान)  इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते  है, तो पहले आपको किसान ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। बता दें कि किसान पंजीकरण करने के बाद ही रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है।

 

किसान ऑनलाइन पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करेंKisan Online Registration Process

 

Step 5- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपकी सारी जानकारी आ जाएगी जो कि आपने किसान पंजीकरण करने के दौरान दी थी साथ ही  आपको इस पेज पर  आवेदन पत्र भी दिखाई देगा।

Step 6- इस पत्र में पूछी गयी सारी डिटेल आपको सही प्रकार से भरनी है। जैसे कि आप कौन सा कृषि यंत्र लेना चाहते हैं, खाता नंबर, खेसरा नंबर, थाना नंबर, फसल का नाम (जिस फसल के लिए सिंचाई मशीन लेनी है), 3 कंपनियों का चुनाव (जो आपको मशीन उपलब्ध कराएंगी) करना है।

Step 7 उसके बाद फॉर्म में ‘आपको अनुदान स्वयं करना चाहते हैं?’ के सामने हां पर टिक करना है। फिर LPC अपलोड करके ‘मैं प्रमाणित हूं’ पर क्लिक करना है और आवेदन पत्र जमा कर देना है।

Step 8 फॉर्म जमा करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आवेदन संख्या आएगी। उस Application Number को कहीं सुरक्षित कर लें।

ऑनलाइन चेक करें कृषि सिंचाई आवेदन स्थिति (Check Online Krishi Sinchai Yojana Status )-

Step 1 कृषि सिंचाई आवेदन स्थिति देखने के लिए दिए गए इस लिंक http://horticulture.bihar.gov.in/PMKSYMI/ApplicationStatus.aspx पर क्लिक करें।

Step 2 उसके बाद आपकी स्क्रीन पर ‘आवेदन की स्थिति जाने’ टैब खुलेगा, जहां पर आपको आवेदन संख्या भरनी है और Search बटन पर क्लिक करना है।

Step 3 जिसके एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आप सिंचाई कृषि आवेदन की स्थित देख सकते हैं।

 

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। उम्मीद करते हैं कि आपको पीएम कृषि सिंचाई योजना की ऑनलाइन प्रक्रिया समझ आ गयी होगी। यदि आपको कोई बात समझ न आई हो  या फिर आपका कोई सवाल हो, तो आप हमसे पूछ सकते हैं। हमारे एक्सपर्ट जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देंगे और आपको सहायता प्रदान करेंगें। और हां अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि वह भी इस योजना के बारे में जानकारी हासिल कर सकें।  

YOU MAY ALSO READ:

सरकार की इस योजना के तहत आपको मिलेगा 5 लाख का मुफ्त इलाज (Online Registration For Ayushmaan Bharat Yojana in Hindi)

कृषि विभाग में किसान कैसे दर्ज करें ऑनलान शिकायत ( How to File Online Complaint in Agriculture Department in Hindi)

कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन – Apply Online For Krishi Input Subsidy Scheme in Hindi

 

अगर आप भी कृषि सिंचाई योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो देखें यह पूरा वीडियो-

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here