कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन – Apply Online For Krishi Input Subsidy Scheme in Hindi

2
कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन - Apply Online For Krishi Input Subsidy Scheme in Hindi

आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के बारे में बताने जा रही हूं। यह योजना क्या है, इसके लिए कैसे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, कृषि इनपुट सब्सिडी योजना की आवेदन स्थिति आप कैसे चेक कर सकते है? यहां पर आपको इन सभी प्रश्नों के उत्तर मिलेंगें।

 कृषि इनपुट सब्सिडी योजना (Krishi Input Subsidy Yojana/ Scheme)

  • हाल ही में बिहार राज्य के कृषि विभाग ने कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। इस योजना के अंतर्गत खरीफ मौसम में खड़ी फसलों में ओलवृष्टि के कारण सुखाड़ जैसी स्थिति पैदा होती है, तो राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी दी जाती है। या  फिर जुलाई से सितंबर के बीच बाढ़ के कारण प्रभावित कृषिप्रधान राज्यों  को सहायता प्रदान करने के लिए सरकार सब्सिडी देती है।
  • बता दें कि इस योजना की शुरूआत 4 नवंबर 2019 को हुई है।

नोट– इस योजना के लिए यदि किसान आवेदन करना चाहते हैं, तो उसके लिए केवल ऑनलाइन मोड ही उपलब्ध है। किसी और माध्यम से कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है।

कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के लिए ऑनलइन आवेदन (Online Registration For Krishi Input Subsidy Yojana/ Scheme)

 

Step 1- सबसे पहले आवेदक को बिहर कृषि विभाग पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाना है।

Step 2- उसके बाद आवेदक के सामने इस पोर्टल का होम पेज खुलेगा, जहां पर हेडर मेन्यू में दिए गए ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ विकल्प के अनुभाग ‘कृषि इनपुट अनुदान (2019-20)’ पर क्लिक करना है।

Step 3- जिसके बाद एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आवेदक को 13 अंकों का रेजिस्ट्रेशन नंबर भरना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद दिए गए अनुदेश (Instructions) को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Step 4- फिर आवेदक की स्क्रीन पर आवेदन पत्र दिखाई देगा। उसमें पूछी गयी सभी डिटेल जैसे आधार नंबर, पंचायत, पता, उम्र, नाम आदि सही प्रकार से भरें।

Step 5- फिर आवेदक (किसान) को फॉर्म के दूसरे हिस्से में अपनी जमीन से जुड़ा सारा ब्यारा देना है। जैसे कि- जमीन का क्षेत्रफल, किसान का प्रकार आदि।

Step 6– सारी डिटेल भरने के बाद वेरिफिकेशन के लिए आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, उसे भरें।

Step 7- ओटीपी भरने के बाद आखिर में आवेदक को सबमिट बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आवेदक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Application Number प्राप्त होगा। उसे संभाल कर रख लें।

आवेदन जमा होने के बाद आवेदन पत्र को कृषि समन्वयक के पास भेजा जाएगा। कृषि समन्वयक 20 दिनों के भीतर विवरणों को सत्यापित करेगा। वह आवेदन को स्वीकार करेगा या तो इसे कारण के साथ अस्वीकार कर देगा । उसके बाद ही स्वीकृत आवेदनों को संबंधित कृषि अधिकारी के पास भेजा जाएगा। इसके अलावा कृषि समन्वयक प्रभावित भूमि के साथ किसान की तस्वीर लेगा और सत्यापन के बाद उसे अपलोड करेगा।

ऐसे चेक करें आवेदन स्थिति (Check Krishi Input Subsidy Yojana/ Scheme Application Status )

Step 1– आवेदन स्थिति जांचने के लिए दिए गए इस लिंक https://dbtagriculture.bihar.gov.in/CheckStatusInput1920.aspx  पर क्लिक करें।

 

Step 2- उसके बाद आपको Application Number भरकर सर्च बटन पर क्लिक करना है।

Step 3- जिसके बाद आपको स्क्रीन पर आवेदन स्थिति दिखाई देगी।

 

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अपने दोस्तों के साथ इस लेख को ज्यादा से ज्यादा से शेयर करें, ताकि वह भी कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के बारें में जाने सकें। इस प्रकार और भी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे एक्स्पर्ट द्वारा लिखे गए पोसट पढ़ते रहें। इसके अलावा यदि आपका कोई सवाल है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Comments

comments