कृषि विभाग में किसान कैसे दर्ज करें ऑनलान शिकायत ( How to File Online Complaint in Agriculture Department in Hindi)

2
कृषि विभाग में किसान ऐसे दर्ज करें ऑनलान शिकायत ( File Online Complaint in Agriculture Department in Hindi

 

आज के लेख में मैं आपको बताने जा रही हूं कि कैसे किसान अपनी शिकायतों को राज्य सरकार तक पहुंचा सकते हैं। जी हां, यदि देश के किसान भाइयों को कृषि संबंधी कोई समस्या है, तो वह घर पर बैठकर आराम से ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज कर सकते हैं। बस उन्हें अपने राज्य के कृषि विभाग पोर्टल पर जाना है और अपनी शिकायत दर्ज करनी है। इसके अलावा वह चाहें तो इस पोर्टल पर कृषि संबंधी कोई भी सवाल पूछ सकते हैं या फिर कोई सुझाव भी दे सकते हैं। यहां पर मैं आपको बताउंगी कि यूपी कृषि विभाग में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के आसान चरण क्या हैं? किसान ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज करने के बाद कैसे उसकी स्थिति (Status) चेक कर सकते हैं? इसके अलावा यहां पर आप उत्तर प्रदेश के आयुक्त/ डीएम का Contact Number की सारी डिटेल देख सकते हैं?

इतना ही नहीं यहां पर आपको उत्तर प्रदेश कृषि निदेशालय का पता संबंधित जानकारी भी देंगें। यदि आप इन सभी सवालों के जवाब पाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

चलिए पहले जानते हैं कि कृषि विभाग का मूल उद्देश्य क्या है?-

कृषि विभाग का मूल उद्देश्य

  • आपको बता दें कि कृषि विभाग का मूल उद्देश्य कृषि विकास की दर को गति प्रदान करने के साथ-साथ फसलोत्पादन तथा उत्पादकता में वृद्धि करना है, जिससे प्रदेश के कृषकों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर उनके जीवन-स्तर को ऊपर उठाया जा सके।
  • इसके अलावा प्रदेश के क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने के लिए क्षेत्र विशेष हेतु उपयुक्त योजनाओं का क्रियान्वयन एवं कृषकों को रोजगार के नये अवसर प्रदान करना है।
  • विभिन्न फसलों की उत्पादकता एवं वृद्धि हेतु विभिन्न उपज पालन योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करना है।
  • कृषकों को विभिन्न पारिस्थितिकीय परिस्थितियों में उपयुक्त फसलों से अधिक उत्पादन लेने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से तकनीकी प्रदर्शन का आयोजन एवं उनके परिणामों से कृषकों को परिचित कराना है।
  • प्राकृतिक आपदाएं जैसे- बाढ़, सूखे की स्थिति आदि में उन परिस्थितियों के अनुसार आकस्मिक योजना बनाकर कृषकों को सही समय पर उचित फसल चक्रों की जानकारी देकर उसी के अनुरूप कृषि निवेशों की व्यवस्था कराना।
  • कृषि उत्पादन में प्राकृतिक आपदाओं, कीट/रोग आदि जोखिम के कारण होने वाली क्षति की पूर्ति के लिये प्रदेश में संचालित कृषि बीमा योजनाओं को व्यापकता प्रदान करना।

 

इन समस्याओं का सामना करते हैं देश के किसान

  • फसल पर सही मूल्य न मिल पाना,
  • संचयन सुविधाओं (Storage Facility) का अभाव,
  • उत्तम और प्रमाणित बीज प्राप्त न हो पाना,
  • मृदा अपरदन की समस्या,
  • मशीनीकरण का अभाव आदि।

 

चलिए अब जानते हैं कृषि विभाग यूपी में शिकायत दर्ज करने की  ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है?-

यूपी में कृषि विभाग में ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें?– (How To File Online Complaint in Agriculture Department in UP?)- 

 

Step 1– यदि आप (किसान) ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको दिए गए इस लिंक पर http://upagripardarshi.gov.in/DynamicPages/Grievances.aspx क्लिक करना है।

Step 2- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर शिकायत पत्र दिखाई देगा, इस शिकायत पत्र में सबसे उपर चार विकल्प दिए हुए हैं-

  • Complaint- यदि आप शिकायत दर्ज करना चाहते है, तो शिकायत पर क्लिक करें।
  • Suggestion- सुझाव देना चाहते है, तो Suggestion पर क्लिक करें।
  • Technical Problems- यदि कोई तकनीकी समस्या है, तो Technical Problem पर क्लिक करें।
  • Farmers Questionnaire– इसके अलावा अगर आपको (किसान) कोई सवाल पूछना है, तो Farmer Questionnaire पर क्लिक करें।

Step 3- शिकायत दर्ज करने के लिए ‘Complaint’ विकल्प पर क्लिक करें।

Step 4-उसके बाद पूछी गयी सारी डिटेल जैसे कि- नाम, पता, जिला, फोन नंबर आदि भरकर कोड डालें और शिकायत पत्र सबमिट कर दें।

Step 5- जिसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर कंप्लेन नंबर प्राप्त होगा। उस नंबर को कहीं सुरक्षित कर लें।

 

कृषि विभाग यूपी पर शिकायत की स्थिति की जाँच कैसे करें? (How To Check Complain Status on Agriculture Department UP?)-

Step 1- यदि आप कृषि विभाग यूपी पर दर्ज अपनी शिकायत की स्थिति देखना चाहते हैं, तो इस लिंक http://upagripardarshi.gov.in/DynamicPages/GrievancesDetails.aspx पर क्लिक करें।

Step 2- उसके बाद आपके सामने एक टैब खुलेगा, जहां पर आपको Complaint Number भरकर ‘GO’ पर क्लिक करना है।

Step 3- अब आप अपना Complaint status देख सकते हैं।

 

Official Website of Agriculture Department UP

यूपी सरकार के कृषि विभाग पोर्टल की अधिकारिक वेबासाइट http://upagripardarshi.gov.in/

 

उत्तर प्रदेश के आयुक्त / डीएम का संपर्क विवरण (Contact Details of Commissioner/DM in UP)

जिलाधिकारी/मण्डलायुक्तो की सूची की लिस्ट चेक करना चाहते हैं, तो दिए गए लिंक क्लिक करें। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर उनके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की सूची सामने दिखाई देगी। अब आप जिलाधिकारी/ आयुक्त को अपनी समस्या के बारे में बता सकते हैं।

Contact Number Link-    http://niyuktionline.upsdc.gov.in/commissioner-dm.htm

 

उत्तर प्रदेश कृषि निदेशालय का पता (Address Of Agriculture Directorate Uttar Pradesh)

पता (Address)– कृषि भवन, मदन मोहन मालवीय मार्ग लखनऊ – 226001

हमारा यह पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपका कोई सवाल है, तो कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो। जल्दी ही हमारे एक्सपर्ट आपके सवालों का जबाव देंगे।

YOU MAY ALSO READ

घरेलू हिंसा (Domestic Voilence) से पीड़ित महिलाओं को मिलेगा इंसाफ, यहां करें Online

Labour Court: सैलरी टाइम पर न मिलने या बॉस द्वारा सताए जाने पर ऐसे करें शिकायत दर्ज

 

अगर आप भी कृषि विभाग में ऑऩलाइऩ शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो देखें यह वीडियो-

Comments

comments

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here