ABHA Health Card 2022: फायदे (Benefits) / ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process)

0
ABHA Health Card 2022: फायदे (Benefits) / ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process)
ABHA Health Card 2022: फायदे (Benefits) / ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process)

ABHA हेल्थ आईडी कार्ड पंजीकरण केंद्र सरकार द्वारा abdm.gov.in पर शुरू किया गया है। आभा हेल्थ कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन करके अपना व्यक्तिगत आभा नंबर जनरेट कर सकता है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या बनाने के लिए, आवेदक नई आभा आईडी के लिए पंजीकरण और लॉगिन कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ABHA Health Card क्या है?,आभा कार्ड का फायदा क्या है? आभा नंबर कैसे बनाएं (How to Create ABHA Number) /ABHA Card बनवाने का ऑनलाइऩ तरीका क्या है, आदि

ABHA Health Card क्या है?

ABHA Health Card: अगर आप भी बार-बार डॉक्टर की पर्ची खोने से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। सरकार ने आपके परेशानी को दूर करने के लिए डिजिटल हेल्थ कार्ड की शुरुआत की है। केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत डिजिटल हेल्थ कार्ड 2022 यानी ABHA (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ) की शुरुआत की है।डिजिटल हेल्थ को ही ABHA Card भी कहा जा रहा है। यह एक तरह का डिजिटल पहचान भी होगा. जिसमें आपकी मेडिकल हिस्ट्री के सारे रिकॉर्ड होंगे। ये कार्ड सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पताल में काम आएगा। इसका इस्तेमाल किसी भी डॉक्टर के निजी क्लीनिक में भी किया जा सकेगा। ABHA Card बनाने पर आपको 14 अंकों का आईडी नंबर मिलेगा। साथ ही इसमें एक क्यूआर कोड होगा। इसे स्कैन करके आपकी मेडिकल जानकारी रीड की जा सकती है।

आभा कार्ड का फायदा क्या है? (Benefits of ABHA Card)

  • आभा कार्ड बनने से अब नागरिकों की सभी मेडिकल हिस्ट्री डिजिटल माध्यम से सेव रहेगी।
  • इस जानकारी को व्यक्ति जब चाहे तब एक्सेस कर सकता है।
  • डॉक्टर्स और हेल्थ प्रोफेशनल इस जानकारी को संबंधित मरीज या व्यक्ति की सहमति से देख सकता है। यानी की पेशेंट्स की निजता भी बनी रहेगी।

आभा नंबर कैसे बनाएं (How to Create ABHA Number) /ABHA Card बनवाने का ऑनलाइऩ तरीका क्या है?

अपना खुद का ABHA ID Card बनाने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है-

Step 1- सबसे पहले हेल्थ आईडी पोर्टल पर जाएं।

Step 2- साइट पर जाकर Create ABHA Number बटन कर क्लिक करें।

Step 3- वहां कई किसी एक ऑप्शन को चुनें और Next पर क्लिक करें।

Step 4- अब अपना आधार कार्ड नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस या जो कोई भी डॉक्यूमेंट्स नंबर दर्ज करें।

Step 5- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसे डालकर आप ABHA Card का एप्लिकेशन भरें।

Step 6- इसके बाद My Account पर क्लिक करें. इसके बाद Edit Profile पर क्लिक करें और फोटो अपलोड करें।

Step 7- अब सबमिट पर क्लिक कर दें, आपका ABHA Card बन जाएगा।

Step 8- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

नोट –

1. हेल्थ आईडी का नाम बदलकर अब आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) कर दिया गया है। यह मौजूदा कार्यात्मकताओं को प्रभावित नहीं करता है और आप पहले की तरह अपने खाते का उपयोग जारी रख सकते हैं।

2.आप आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) और आयुष्मान कार्ड को एक नहीं समझें, जिसके पीछे निम्न कारण हैं-

  • आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट भारत का कोई भी नागरिक बना सकता है। आयुष्मान कार्ड सिर्फ गरीब लोगों के लिए है।
  • आयुष्मान कार्ड इलाज के वक्त फाइनेंशियली मदद करता है और आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट किसी भी तरह से फाइनेंशियली मदद नहीं करेगा। इसमें बस आपके डॉक्टर के रिपोर्ट्स और सलाह दर्ज होंगे।

आभा कार्ड से संबंधित प्रश्न

प्रश्न1- क्या ABHA कार्ड बनाने के लिए चार्ज पेमेंट भी करना होगा?
उत्तर- नहीं, ABHA कार्ड बनाने के लिए किसी भी प्रकार के चार्ज भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। इस कार्ड को बिलकुल मुफ़्त में बना सकते है।

प्रश्न2-इसके लिए क्या CSC आईडी की जरूरत होती है?
उत्तर- इस कार्ड को बनाने के लिए CSC आईडी की जरूरत नहीं पड़ती है। कोई भी यूजर अपने आधार नंबर तथा OTP वेरीफाई कर बना सकता है।

प्रश्न3-आभा का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर- आभा का फुल फॉर्म आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट है। इस फुल फॉर्म को जानने के बाद आप यह समझ चुके होंगे, कि यह एक तरीके का हेल्थ कार्ड होगा, जो आपकी जानकारी को अस्पतालों में सेव करके रखेगा।

प्रश्न4-आभा कार्ड कैसे निकाले?
उत्तर- आयुष्मान भारत स्वस्थ खाता मोबाइल नंबर के माध्यम से खुलवाने के के लिए मोबाइल नंबर, नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, मोबाइल नंबर होना अनिवार्य हैं। आयुष्मान भारत स्वस्थ खाता आधार नंबर से खुलवाने के लिए नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, मोबाइल नंबर तथा आधार नंबर होना अनिवार्य है।

प्रश्न5-ABHA Digital Health Card क्या है ?
उत्तर- आभा डिजिटल हेल्थ कार्ड आप का एक प्रकार का डिजिटल पहचान पत्र है। जिसमें आप की पूरी मेडिकल हिस्ट्री यानी स्वास्थ्य संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी सुरक्षित होती है।

प्रश्न6-क्या आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) के लिए कोई Application है?
उत्तर- हां, आप प्ले स्टोर से आभा (ABHA) ऐप डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप का पहले नाम NDHM हेल्थ रिकॉर्ड था।

प्रश्न7-ABHA CARD से मेडिकल हिस्ट्री कैसे निकाल सकते हैं?
उत्तर- प्रत्येक आभा हेल्थ कार्ड पर 14 अंको का एक Unique Id Number मिलेगा और एक QR Code मिलेगा जिसकी मदद से आप अपनी मेडिकल हिस्ट्री निकाल सकते है।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशनOfficial Website 

हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा योजना से सम्बन्धित प्रदान की गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। आप योजना से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे  दिए गेए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके के पूछ सकते है। हमारे एक्सर्ट द्वारा आपके सभी सवालों का जवाब यथाशीघ्र दिया जायेगा। ऐसी ही योजनाओ के बारे में जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट जनहितमेंजारी से जुड़ें रहे।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here