Petrol Pump खोलने के ये आसान Steps आपको बनाएंगे लखपति, घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन…

1
Petrol Pump खोलने के ये आसान Steps आपको बनाएंगे लखपति, घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन...

इस लेख में आप जानेंगे कि आखिर किस प्रकार एक पेट्रोल पंप खोला जाता है। यानी कि उसे खोलने की पूरी प्रक्रिया क्या होती है और कैसे इसके लिए आवेदन किया जाता है। इसे खोलने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है, Petrol Pump खोलने के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होती है, इसे खोलने के लिए कितना और कैसे आप लोन ले सकते हैं? आप भारत पेट्रोलियम डीलरशिप (Bharat Petroleum Dealership ) , एस्सार ऑयल पेट्रोल पंप डीलरशिप (Essar Oil Petrol Pump Dealership) और रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप (Reliance Petrol Pump Dealership) कैसे ले सकते हैं, पेट्रोल पंप खोलने की पात्रता (Eligibility) क्या हैं? आदि। यहां पर आपको ये सभी जानकारियां प्राप्त होंगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में केवल 20 प्रतिशत कच्चा तेल उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अन्य देशों से कच्चा तेल आयात किया जाता है। भारत में कई सारी पेट्रोलियम कंपनियां हैं जो तेल बेचती हैं और डीलरों को पेट्रोल पंप डिलरशिप देती हैं। पूरे भारत में तकरीबन 60 हजार पट्रोल पंप हैं।

पेट्रोल पंप खोलने की प्रक्रिया (Petrol Pump Opening Procedure)

Step 1- पेट्रोल कंपनियां अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दे रहती है, उन्हें जरूर चेक करते रहें।

Step 2-इसके अलावा अखबारों में भी Petrol कंपनियों (जैसे कि भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड आदि) द्वारा विज्ञापन दिए जाते हैं।

Step 3-आप विज्ञापन देखने के बाद सारे जरूरी दस्तावेज के साथ ऑनलाइन अप्लाई करें।

Step 4-अगर आवेदक की जगह सेलेक्ट हो जाती है यानी कि पट्रोल पंप के लिए उसका आवेदन पत्र कंपनी द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है, तो फिर कंपनी उसे इंटरव्यू के लिए बुलाती है।

Step 5-यदि आवेदक इंटरव्यू में पास हो जाता है, तो कंपनी द्वारा उसके नाम का लाइसेंस दे दिया जाता है।

पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने की पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।
  • वह (आवेदक) एक भारतीय नागरिक होना चाहिए। यदि NRI है, तो कम से कम 180 दिनों तक उसका भारत में रहना जरूरी है।
  • शहर में पेट्रोल पंप खोलेने के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है।
  • यदि गांव में पेट्रोल पंप खोलना के लिए आवेदक SC/ ST/ OBC श्रेणी से संबंधित है, तो उसका 10 वीं पास होना आवश्यक है। जबकि सामान्य श्रेणी से जुड़े व्यक्ति का 12 वीं पास होना जरूरी है।
  • आयु 21 साल से 55 साल के मध्य होना चाहिए।

Bharat Petroleum Dealership के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

Step 1– यदि आप भारत पेट्रोलियम डीलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको Retail Outlet Dealership Application Portal पर जाना होगा, जिसके लिए दिए गए इस लिंक https://ebiz.bpc.co.in/nrodealership/  पर क्लिक करें।

Step 2– क्लिक करते ही आपके सामने इस पोर्टल का होमपेज खुलेगा, जहां पर आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड, Dealership Type डालकर लॉगिन होना है। यदि आपकी लॉगिन आईडी नहीं बनी है, तो सबसे पहले Login ID बना लें।

Step 3– लॉगिन होने के बाद आपको अपना राज्य, जिला और श्रेणी का चुनाव करना है। अगर आपके लिए कोई  जगह खाली होगी, तो ही आवेदन पत्र में पूछी गयी अगली डिटेल भरें।

Step 4- Vacancy होने पर पूछी गयी सारी जानकारियां भरें और Application Form जमा कर दें, जिसके बाद भारत पेट्रोलियम द्वारा लाइसेंस आवंटन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

एस्सार ऑयल डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply For Essar Oil Dealership)

Step 1- यदि आप एस्सार ऑयल के पेट्रोल पंप खोलने चाहते हैं, तो उसके लिए दिए गए इस लिंक https://www.nayaraenergy.com/retail/apply-online पर क्लिक करें।

Step 2-क्लिक करने के बाद आपके सामने Retail Outlet Franchiser Enquiry का होम पेज खुलेगा, जहां पर पूछी गयी सभी डिटेल जैसे कि नाम, मोबाइल, ईमेल आईडी, राज्य, जिला आदि भरें और सबमिट पर क्लिक करें।

Step 3-यदि Vacancy होगी, तो आगे बढ़ें और आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी डिटेल भरें और जमा कर दें।

Step 4- फॉर्म भरकर भेजने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

Reliance Petrol Pump Dealership के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

Step 1-सबसे पहले दिए गए इस लिंक https://www.reliancepetroleum.com/BusinessEnquiry पर क्लिक करें।

Step 2-यहां पर आपको एक रिक्त फ़ॉर्म मिलेगा, जिसमें आपको पूछी गयी सारी जानकारियां भरनी है। जैसे कि  नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्य, शहर आदि।

Step 3-उसके बाद Capcha भरें और  सबमिट पर क्लिक करके फॉर्म जमा करें।

Step 4-शॉर्टलिस्ट होने के बाद  कंपनी के अधिकारी आपसे सीधे संपर्क करेंगे।

पेट्रोल पंप खोलने का खर्च (Expense of opening petrol pump)

पेट्रोल पंप खोलने के लिए 12 से 25 लाख रूपए तक का खर्च आता है। यदि आवेदक किसी नेशनल राजमार्ग या राज्य राजमार्ग पर पट्रोल पंप खोलना चाहता है, तो उसके पास कम से कम 25 लाख रूपए होना आवश्यक है। इसके अलावा यदि आवेदक ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने का प्लान बना रहा है, तो उसके लिए वह न्यूनतम 12 लाख का बजट लेकर चले।

पेट्रोल पंप के लिए लोन (Loan For Petrol Pump)

पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने और उसका विस्‍तार करने के लिए आप बैंकों से लोन भी ले सकते हैं। अधिकांश पेट्रोल पंप अब एक रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी जुटाने लगे हैं। इस तरह के विस्‍तार के लिए आपको आसानी से लोन मिल सकता है। पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने में जो खर्च आता है वो उस क्षेत्र पर निर्भर करता है, जहां पर आप पट्रोल पंप खोलना चाहते हैं।

पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए

यदि आप हाईवे पर पैट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए 800 वर्ग मीटर से 1200 मीटर जगह की आवश्यकता होती है।

 

आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। उम्मीद करते हैं कि आपको पैट्रोल पंप का लाइसेंस बनावने में जरूर मदद मिली होगी। यदि आपका कोई सवाल है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

 

Comments

comments

1 COMMENT

  1. Sir mujhe 2010 me h.p ka pump state hiway par alot hua. Jiska LOI 2012 me mila. Mene road center se 42 mitar jamin govt.me satendar kar di aur sariformalti puri ki .Mera pump state hiway par jiske 315 mitar ki duri par MDR road he .h.p ne mujhe aaj tak pump nahi lagaya bolti he ki state hiway par MDR cross ke ruls badal gaye.me qua karu please mujhe rasta dikhaye aur aaj tak mera LOI bhee cancil nahi kiya que ki isme company ka falt he compani ne layout plan me bahut deri kar di.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here