प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के तहत गर्भवती महिलाएं पाएं 6000 रुपये | Apply Online

0
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) (1)
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) (1)

Pradhan Mantri Matru Vandana Scheme | प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) | Apply Online

भारत में अधिकांश महिलाओं को पर्याप्त रूप से पोषण नहीं मिल पपाता है। पोषण की कमी का शिकार सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाएं होती है। जब गर्भवती महिलाएं कुपोषित होती है तो जो बच्चा पैदा करती है वह भी कुपोषित ही होता है। भारत में हर तीसरी महिला कुपोषित है और हर दूसरी महिला एनीमिया से पीड़ित है। एक कुपोषित माँ कम वजन के बच्चे को जन्म देती है। जब खराब पोषण गर्भाशय में शुरू होता है, तो यह पूरे जीवन चक्र में फैलता है क्योंकि गर्भ के दौरान पोषण की कमी से बच्चे में जो कमी हो जाती है तो उस कमी को जिंदगी में कभी पूरा नहीं किया जा सकता है।

आर्थिक और सामाजिक संकट के कारण कई महिलाएं अपनी गर्भावस्था के अंतिम दिनों तक अपने परिवार के लिए जीविकोपार्जन के लिए काम करना जारी रखती हैं। इसके अलावा वे बच्चे के जन्म के तुरंत बाद काम करना शुरू कर देती हैं, फिर चाहे उनका शरीर काम करने लायक हो या न हो। गरीब मजदूर महिलाओं को अपनी रोटी-रोजी चलाने के लिए न चाहते हुए भी शारीरिक रूप से काम करना पड़ता है। इस तरह से काम करने से पहले छह महीनों में अपने छोटे शिशु को विशेष रूप से स्तनपान कराने की उनकी क्षमता भी कम हो जाती है।

सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए एक योजना चलाई है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) है। इस योजना का लाभ उठाकर मजदूर महिलाएं अपने पोषण की जरूरत को पूरा कर सकती है और एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है। आइये जानते हैं कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) क्या है और इसका लाभ लेने की लिया क्या योग्यता है और कैसे इसका लाभ लिया जा सकता है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) एक मातृत्व लाभ योजना है। इस योजना को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के प्रावधान के अनुसार देश के सभी जिलों में लागू किया जाता है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य

इस योजना के तहत सरकार मजदूरी करने वाली महिलाओं को पैसे देती है ताकि वे अपने काम से छुट्टी लेकर अपने बच्चे को स्वस्थ तरीके से पैदा कर सके और जन्म के बाद बच्चे की देखभाल बेहतर तरीके से कर सकें और स्तनपान ढंग से करा सकें। सरकार एक हिसाब से योजना से उनके काम की छुट्टियों का मुआवजा देती है।

सरकार द्वारा दिए गए पैसे गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के बीच स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों में सुधार लाना भी सरकार की इस योजना का मकसद है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) की विशेषताएं

इस योजना का लाभ सभी गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं ले सकती है जो महिलाएं सरकारी नौकरी करती हैं या PSU सेक्टर में काम करती हैं वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकती है। इसके अलावा जो महिलाएं इस तरह की योजना का लाभ उठा रही है वे भी इस योजना की पात्र नहीं होंगी।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY)

सभी पात्र गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली माताएं जो परिवार में पहले बच्चे के लिए 01.01.2017 को या उसके बाद अपनी गर्भावस्था रखती हैं।

जो महिला गर्भवती होगी उसने कब गर्भवस्था धारण की, उसका कौन सा महीना चल रहा है आदि की जानकारी रखी जायेगी ताकि गर्भपात की स्थिति में कार्रवाई की जा सके।

एक महिला केवल एक बार ही इस योजना का लाभ ले सकती है।

अगर महिला का गर्भपात हो गया या बच्चा मृत पैदा हुआ तो इस मामले महिला भविष्य में किसी भी गर्भावस्था की स्थिति में बचे हुए पैसे को पा सकता है।

इस प्रकार, पहली किस्त प्राप्त करने के बाद अगर लाभार्थी का गर्भपात हो जाता है, तो वह योजना की पात्रता मानदंड और शर्तों को पूरा करने के अधीन भविष्य में गर्भधारण की स्थिति में केवल दूसरी और तीसरी किस्त प्राप्त करने की पात्र होगी। इसी प्रकार अगर पहली और दूसरी किश्त प्राप्त करने के बाद लाभार्थी का गर्भपात होता है या बच्चे की मौत हो जाती है, तो वह योजना की पात्रता मानदंड और शर्तों को पूरा करने के अधीन भविष्य में गर्भधारण की स्थिति में केवल तीसरी किस्त प्राप्त करने के लिए पात्र होगी।

यह भी पढ़ें: सोलर रूफटॉप योजना के बारे में जानें 

शिशु मृत्यु दर का मामला: एक लाभार्थी केवल एक बार योजना के तहत लाभ प्राप्त करने का पात्र है। अर्थात, शिशु मृत्यु दर के मामले में, वह योजना के तहत लाभ का दावा करने के लिए पात्र नहीं होगी, अगर उसने पहले ही पीएमएमवीवाई के तहत मातृत्व लाभ की सभी किस्तें प्राप्त कर ली हैं।

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली एडब्ल्यूडब्ल्यू/एडब्ल्यूएच/आशा भी योजना की शर्तों को पूरा करने के अधीन पीएमएमवीवाई के तहत लाभ उठा सकती हैं।

PMMVY के तहत मिलने वाला पैसा

इस योजना के तहत सरकार कुल 6000 हज़ार रूपये देगी। यह राशि तीन किस्तों में दी जायेगी।

पहली क़िस्त 1 हज़ार रूपये की होगी। यह 1 हज़ार रूपये की क़िस्त गर्भावस्था का पता चलने के बाद दिया जायेगा।

दूसरी क़िस्त गर्भावस्था के 6 महीने बाद दी जायेगी। दूसरी क़िस्त में 2000 रूपये दिए जायेंगे।

तीसरी क़िस्त बच्चे के जन्म के बाद दी जायेगी। तीसरी क़िस्त में 5000 रूपये दिए जायेंगे।

इसके अलावा सरकार बच्चे के जन्म के बाद 1000 रूपये तब देगी जब महिला किसी अस्पताल में जन्म देती हो या वह जननी सुरक्षा योजना की लाभार्थी हो।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के लिए योग्यता

– जो गर्भवती महिलाएं 19 साल से ज्यादा की है वे इस योजना का लाभ ले सकती हैं।

– इस योजना का लाभ वे महिलाये ले सकती है जो 1 जानकर 2017 के बाद गर्भवती हुई हैं।

– मजदूर या आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं।

जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड

आय प्रमाण पत्र

बैंक पासबुक

पासपोर्ट साइज फोटो

आशा द्वारा प्रमाणित गर्भावस्था प्रमाण पत्र

 

PMMVY के लिए आवेदन कैसे करें

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए ऑफ़लाइन आँगनबानी केंद्र से आशा के जरिये भी अप्लाई किया जा सकता है। इसके अलावा इसके लिए ऑनलाइन भी अप्लाई किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि इसे ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें।

– जो भी लाभार्थी PMMVY का लाभ लेना चाहता है वह PMMVY की ऑफिशियल वेबसाईट(https://pmmvy-cas.nic.in) पर जाकर आवेदन कर सकता है।

– वेबसाईट पर जाने के बाद आवेदक के सामने एक पेज खुलकर आयेगा।

– होमपेज पर आपको लोगइन का ऑप्शन दिखेगा। जहाँ पर आपको लोग इन करना होगा।

– आपको लोगइन फॉर्म पूछी गई सभी जानकारी को भरना होगा।

– इसके बाद आपको लोगइन बटन पर क्लिक करना होगा।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) से सम्बंधित प्रश्न (PMMVY related Q&A)

1 – प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्या लाभ हैं?

उत्तर- इस योजना के तहत महिलाएं गर्भावस्था के दौरान अपने पोषण का ख्याल रख सकती हैं। वे टीन क़िस्त में सरकार से 5000 रूपये पा सकती है। अगर वह जननी सुरक्षा योजना की लाभार्थी हुई तो उन्हें 1000 रूपये और भी मिल सकते हैं।

2- गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त में सरकार से 6000 रूपये कैसे पाएं?

उत्तर- गर्भावस्था के दौरान सरकार से 6000 रुपये पाने के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के तहत आवेदन करें।

3- मैं वंदना योजना में अपने मातृत्व राशि की जांच कैसे कर सकती हूं?

उत्तर- पीएमएमवीवाई सॉफ्टवेयर में लॉग इन करें, कृपया https://pmmvy-cas.nic.in पर जाएं, संबंधित स्कीम फेसिलिटेटर के लॉग इन विवरण के साथ लॉग इन करें; लाभार्थी की डिटेल्स खोजें। इसके बाद आपको सभी जानकारी मिल जायेगी।

4- PMMVY के लिए योग्य कौन है?

उत्तर- जो महिलाएं 19 साल से ज्यादा है और गरीब हैं और गर्भवती हैं वे PMMVY योजना की हक़दार हैं।

5- जननी सुरक्षा योजना क्या है?

उत्तर- जननी सुरक्षा योजना (JSY) के तहत एक सुरक्षित मातृत्व की सुविधा दी जाती है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) द्वारा इस योजना को चलाया जाता है। इस योजना के तहत कोशिश रहती है कि महिलाओं को अस्पताल में बच्चा पैदा करने की सुविधा दी जाए ताकि मां और बच्चे की मौत की संख्या को रोका जा सके।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here