आधार सेवाओं के ज्यादा फीस मांगने पर ऐसे करें शिकायत, जानिए क्या है UIDAI की गाइडलाइंस

0
aadhaar

नई दिल्ली।आधार कार्ड में लोकेशन और बायोमेट्रिक अपडेट कराने के बदले अधिक पैसे लेने वाले एजेंटों पर अब शिकंजा कसा जायेगा। इसके लिए UIDAI ने तैयारी कर ली है। UIDAI ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि लोगों से आधार अपडेशन के नाम पर अधिक पैसे नहीं लिए जा सकते हैं। सरकार ने जो रकम तय किया है, उससे अधिक लेने पर एजेंट के ऊपर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही UIDAI की ओर से जानकारी दी गई है कि UIDAI आधार सेवाओं के लिए किसी भी एजेंसी की ओर से ज्यादा पैसे मांगे जाने के खिलाफ है। अगर कोई एजेंसी धारक आपसे ज्यादा पैसे मांगता है तो आप उसकी शिकायत uidai.gov.in पर मेल के जरिए या फिर 1947 नम्बर पर फोन करके कर सकते हैं। UIDAI ने सभी सेवाओं के लिए चार्ज तय कर रखें हैं। आइये जानते है इन चार्जेस के बारे में।

aadhaar

UIDAI ने ट्वीट कर बताया कि लोकेशन अपडेट कराने पर 50 रुपये की फीस और बायोमेट्रिक अपडेट कराने को लेकर 100 रुपये की फीस निर्धारित की गई है। इससे अधिक पैसे नहीं लिए जा सकते हैं। इससे अधिक पैसा लेना कानूनी जुर्म है और ऐसे करने वाले एजेंटों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

जानिए कौन सी सुविधा हैं मुफ्त- UIDAI ने बताया कि आधार इनरोलमेंट की सुविधा मुफ्त रखी गई है। इसके अलावा बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट सुविधा भी मुफ्त किया गया है। इन सुविधाओं के लिए पैसा नहीं लिया जा सकता है और ना ही इन कामों के लिए लोगों को मना किया जा सकता है।

aadhaar
रसीद देना अनिवार्य- UIDAI ने बताया कि सभी तरह के अपडेट और इनरोलमेंट कराने के बाद एजेंट को रसीद देना अनिवार्य है। यूजर्स को भी रसीद आवश्यक रूप से साथ लेना चाहिए। अगर कोई एजेंट रसीद नहीं देता है, तो उसपर भी कार्रवाई हो सकती है।
14000 केंद्र कर रहा अपडेट का काम- आधार कार्ड अपडेट और इनरोलमेंट के लिए देशभर में 14 हजार केंद्रों पर कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य के राजधानी में भी मॉनिटरिंग की व्यस्था की गई है। लॉकडाउन के दौरान अपडेट कराने से पहले यूजर्स को अपॉइंटमेंट लेना होगा। अपॉइंटमेंट के बाद ही आधार सेंटर पर यूजर्स काम के लिए जा सकेंगे।

aadhaar
1 जून से शुरू है आधार करेक्शन का काम- देशभर में 1 जून से आधारकार्ड करेक्शन का काम किया जा रहा है इसके लिए सीएससी को जिम्मेदारी दी गयी है।

लॉकडाउन के बाद देश भर में आधार केंद्र खुलते जा रहे हैं। राज्य सरकार, पोस्ट ऑफिस, बैंक और बीएसएनएल की ओर से चलाए जा रहे 14000 से अधिक आधार केंद्र खोले जा चुके हैं। ऐसे में अगर आप अपना आधार बनवाने या उसमें कोई बदलाव कराने के लिए आधार केंद्र जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। लेकिन आधार केंद्र पर जाने के लिए https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट जरूर ले। जो आधार केंद्र अब तक नहीं खुल सके हैं वो स्थानीय प्रशासन की अनुमति मिलने पर खोले जा सकते हैं। इसके लिए आधार केंद्र संचालकों को स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने को कहा गया है। वहीं मास्क पहन कर ही केंद्र पर जाने के लिए कहा गया है।
तो फिर आप से कोई इन सुविधाओं के लिए पैसे मांगे तो आप इसका विरोध करें और उपर दिए गए नंबरों पर कॉल कर इसकी शिकायत करें।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here