अब घर बैठे आसानी से करें ऑनलाइन उत्तराखंड रोजगार रजिस्ट्रेशन  / Uttarakhand Employment Registration 

0
Uttrakhand Employment Registration
Uttrakhand Employment Registration

Uttarakhand Employment Registration, उत्तराखंड रोजगार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं Uttarakhand Employment Registration Form Benefits And Important Document   

Uttarakhand Employment Registration की सुविधा प्रदेश गवर्नमेंट बेरोजगार नौजवानों के लिए दे रही है। प्रदेश के तमाम ऐसे नवयुवक है जो पढ़े-लिखे तो है परन्तु उनके पास रोजगार नही है और वे सभी रोजगार की खोज कर रहे है। ऐसे बेरोजगार नौजवानों को रोजगार रजिस्ट्रेशन के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मुहैया कराया जायेगा। रजिस्टर्ड बेरोजगार स्टूडेंट्स के डाटा से ही गवर्नमेंट को देश में बेरोजगारो की संख्या की सही जानकारी मिल पायेगी। साथियों आज के अपने इस लेख में बतायेंगे की कैसे आप रोजगार रजिस्ट्रेशन कर सकते है। और रोजगार पा सकते है। आप सबसे निवेदन है इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। 

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2022- 

प्रदेश के जो भी बेरोजगार लाभार्थी इस योजना का लाभ पाने के इच्छुक है तो उन सभी को उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। आपको लोगों को रोजगार पाने के लिए अपने जनपद के रोजगार कार्यालय में जाकर पंजीकरण करा सकते है। या घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है और रोजगार के अवसर पा सकते है। हमारे देश के अलग-अलग प्रदेशो में रोजगार विभाग सम्बंधित प्रदेशों में रहने वाले बेरोजगार नौजवानों को पप्रदेशो के अलग-अलग फील्ड में होने वाली भर्तियों के लिए खाली पदों के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन करने की परमिशन देता है। नियोक्ता अपने यहां खाली पदों के बारे में जानकारी इन सेंटरों पर दर्ज कर सकते है एवं अपनी जरूरत के अनुसार रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स में से सेलेक्ट कर सकते है। 

उत्तराखंड रोजगार रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य-

जैसा की आप सब को मालूम है कि प्रदेश  में बहुत से ऐसे लड़के एवं लड़कियां जो पढ़े लिखे तो है परन्तु उनके पास कोई काम नहीं है वो बेरोजगार ही बैठे है और वो रोजगार की खोज कर रहे है प्रदेश के बेरोजगारों की इस समस्या को कम करने के लिए प्रदेश सरकार ने रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए उत्तराखंड रोजगार रजिस्ट्रेशन 2022 योजना को आरम्भ किया है। जिससे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके और वे अपना जीवन यापन आराम से कर सकें। रजिस्ट्रेशन होने के उपरांत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उनके दक्षता के अनुसार प्रदान की जायेगी। प्रदेश के युवाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना ही इस योजना का मुख्य लक्ष्य है।  

यह भी पढ़ें-बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया / Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Apply Online

Uttarakhand Employment Registration में सम्मिलित किये गए रोजगार की सूची-

मुर्गी पालन, होटल मैनेजमेंट, फ़ूड क्राफ्ट, रोप वे, कैटरिंग आदि 

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण के फायदे-

  • उत्तराखंड रोजगार रजिस्ट्रेशन  करने से पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं का नाम गवर्नमेंट की फाइलों में दर्ज होगा। 
  • प्रदेश के नौजवान अपना पंजीकरण करवायेगें उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार गवर्नमेंट द्वारा रोजगार मुहैया कराया जायेगा। 
  • सेवायोजन कार्यालय उत्तराखंड में रजिस्टर्ड सभी लोगों को एक आईडी नंबर प्रदान किया जायेगा। जो बेरोजगार युवा के लिए एक आइडेंटिटी नंबर होता है। 
  • जब भी किसी Government or Non-Government Organization / गवर्नमेंट डिपार्टमेंट/ प्राइवेट प्रतिष्ठान द्वारा नई भर्ती निकाली जाती है तो पंजीकृत सभी बेरोजगारों को सेवायोजन कार्यालय के द्वारा सूचित किया जाता है। 
  • प्रदेश के बेरोजगार युवा ऑनलाइन इंटरनेट के द्वारा घर बैठे अपना रोजगार पंजीकरण कर सकते है। 
  • ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करने से लोगों का समय और धन दोनों की बचत होती है और जरूरत मंद को रोजगार की सूचना आसानी से प्राप्त होती है। 

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं पात्रता की शर्तें-

  • लाभार्थी उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, Educational Qualification Certificate, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट आकार की फोटो।  

उत्तराखंड रोजगार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने का प्रोसेस- 

  • सबसे पहले आवेदक को ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगइन करें। 
  • लॉगइन करने के उपरांत Home Page ओपन हो जायेगा। 
  • Home Page पर Login के ऑप्शन क्लिक करें। 
  • उसके बाद अपनी Login ID और Password को भरकर साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • फिर New Page खुलेगा जिसमे सर्टिफिकेट का ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद उत्तराखंड रोजगार रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र के लिंक पर क्लिक करें। 
  • जैसे ही इस दिए लिंक पर क्लिक करेगें आपको उत्तराखंड रोजगार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट Download हो जायेगा। 
  • डाउनलोड होने के बाद इसका प्रिंट करा सकते है। 

आवेदक रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस-

  • सर्वप्रथम आवेदक को E-District Uttarakhand की Official Website पर जायें। 
  • फिर सामने एक Home Page खुलेगा। 
  • उसके बाद पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • फिर Applicant Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • उसके उपरांत एक New Page खुलेगा। 
  • इस New Page पर आवेदक से सम्बंधित निम्नलिखित डिटेल्स को भरना होगा। 
  • आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, आवेदक का एड्रेस, जनपद, तहसील, ई-मेल आईडी, कैप्चा कोड आदि को भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इस तरह से आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। 

CSC Registration Process-

  • सबसे पहले E-District Uttarakhand की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें। 
  • उसके बाद Home Page खुलेगा। 
  • Home Page पर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • उसके उपरांत CSC Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • फिर सामने एक New Page खुलेगा। 
  • इस New Page पर निम्न डिटेल्स को भरना होगा। 
  • CSC User Name, Name Of CSC User, Name Of Father Or Husband, उम्र, ग्रामीण / शहरी, जनपद, तहसील, विकासखंड, ग्राम पंचायत, आवेदक का पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, कैप्चा कोड आदि। 
  •  उसके उपरांत Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  •  फिर मोबाइल पर OTP आएगा। 
  • इस OTP को OTP बॉक्स में दर्ज करें। 
  • उसके उपरांत Activate Account के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी। 

Uttarakhand Employment Registration Login Process –

  • सबसे पहले आवेदक को E-District Uttarakhand की Official Website पर जायें। 
  • फिर सामने एक Home Page खुलेगा। 
  • Home Page पर Login के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • पुन: New Page खुलेगा। 
  • इस New Page पर आपको User ID & Password और Captcha Code को भरें। 
  • फिर साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इस तरह से आपका Login हो जायेगा। 

Uttarakhand Employment Registration Aadhar Update / Mobile Number Registration / Mobile Number Update Process-

  • सबसे पहले आवेदक E-District Uttarakhand की Official Website पर जायें। 
  • फिर सामने एक Home Page खुलेगा। 
  • उसके बाद Digital Locker के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब एक New Page खुलेगा। 
  • इस New Page पर आपको Aadhar Card Update / Mobile Number Update के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • उसके उपरांत जो भी जानकारी आपसे पूछी गयी है उसको दर्ज करें। 
  • उसके बाद Save के ऑप्शन पर क्लिक करें।  
  • फिर साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इस तरह से Aadhar Update / Mobile Number Registration / Mobile Number Update कर सकतें है। 

हम आशा करते है आप सभी को Uttarakhand Employment Registration से जुड़ी  जानकारी प्राप्त हो गई होगी।  हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें जिससे वो सब भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के बारे जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें। 

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here